एक ऐसी मार्केटिंग जिसमें एक व्यक्ति दूसरी कंपनी या व्यक्ति के प्रोडक्ट को अपनी मार्केटिंग स्किल के द्वारा बेचकर कमीशन प्राप्त करता है.
एफिलिएट कौन होता है?
एफिलिएट उस व्यक्ति को कहते हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और बिक्री पर कमीशन अर्जित करता है.
वेंडर कौन होता है?
Vendor उस व्यक्ति या कंपनी को कहते हैं, जो प्रोडक्ट बनाती है. इन्हें Merchant भी कहा जाता है.
एफिलिएट मार्केटप्लेस क्या है?
ऐसी वेबसाइटें जहाँ पर वेंडर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करवाते हैं, और एफिलिएट अपने अनुसार प्रोडक्ट को मार्किट करने के लिए सेलेक्ट करते हैं.
एफिलिएट लिंक क्या है?
यह प्रोडक्ट की एक यूनिक लिंक होती है जो एफिलिएट को दी जाती है. एफिलिएट इसी लिंक को प्रमोट करता है.
Commission क्या है?
जब एफिलिएट सफलतापूर्वक एक प्रोडक्ट बेच देता है तो उसे इस पर कुछ अमाउंट दिया जाता है, जिसे कि Commission कहा जाता है.
कुछ बेस्ट एफिलिएट मार्केटप्लेस
Amazon AssociateClickbankWarrior PlusShare A SaleCommission Junction Impact Radius
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ना चाहते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग को सीखना चाहते हैं तो नीचे Click Here के बटन पर क्लिक करके लिंक को फॉलो करें