फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है जिसके द्वारा आप घर बैठे अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं.
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing platform या फ्रीलांसिंग वेबसाइट में As a Seller अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.
फ्रीलांसिंग वेबसाइट ऐसी वेबसाइटें होती हैं जो क्लाइंट और फ्रीलांसर को आपस में जोड़ने का कार्य करती है
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको ढेर सारे ऐसे क्लाइंट मिल जाते हैं जिन्हें आपके स्किल की आवश्यकता है.
वैसे इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट मिल जायेंगीं, लेकिन यहाँ हमने आपको 6 फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी है.
इन सभी वेबसाइट पर आपको आसानी से काम मिल जायेगा, तो यह रही 6 फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट
आप Fiverr पर अपनी Gmail ID से फ्री में एक Seller अकाउंट बना सकते हैं और अपनी सर्विस से सम्बंधित Gig बनाकर पब्लिश कर सकते हैं.
Fiverr.com
Freelancer में भी आपको As a Seller अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर अपनी स्किल से सम्बंधित काम पर Bid लगा सकते हैं
Freelancer.com
Upwork में आपको क्लाइंट प्राप्त करने के लिए पहले मैसेज में बात करनी होती है, और Buyer (क्लाइंट) को Convince करना होता है.
Upwork.com
इस वेबसाइट में जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आप अपने प्रोजेक्ट को Feature कर सकते हैं. Guru.com में भी लगभग सभी प्रकार की सर्विस Available है.
Guru.com
यह वेबसाइट एक्सपर्ट लोगों के लिए है. Toptal वेबसाइट में मौजूद फ्रीलांसर को बड़ी – बड़ी कंपनियां Hire करती है, और इन फ्रीलांसर के रेट भी अधिक होते हैं.
Toptal.com
यह UK आधारित एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसमें काम प्राप्त करने के लिए आपको Gig बनानी पड़ती है और जिस गिग की रेटिंग ज्यादा होती है वह Top में Show होती है.
Peopleperhour.com
अगर आप इससे अधिक फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.