क्या बिना बैकलिंक के भी वेबसाइट रैंक कर सकती है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब गूगल पर खोज रहे हैं तो आप एकदम सही वेबसाइट पर हैं. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपके इस सवाल का बिल्कुल सटीक जवाब देने की कोशिस करूँगा, और साथ में ऐसे तरीकों के बारे में भी बताऊंगा जिनके द्वारा आप बिना बैकलिंक बनाये भी अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं.
जब आप Blogging शुरू करते हैं और ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आर्टिकल पढ़ते हैं या विडियो देखते हैं तो आपको अक्सर पढने / सुनने को मिलता होगा कि किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए Backlink बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
ऐसे में कई सारे नए ब्लॉगर का ध्यान केवल बैकलिंक पर ही टिक जाता है, वे ब्लॉग में किसी भी अन्य काम की तुलना में बैकलिंक को ज्यादा अहमियत देते हैं. ब्लॉग में कुछ पोस्ट पब्लिश कर लेने के बाद वे बैकलिंक बनाने पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं, इससे ना तो उनका ब्लॉग जल्दी Grow हो पाता है और ना ही वे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा पाते हैं.
अगर आप भी बैकलिंक को वेबसाइट की रैंकिंग में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर समझते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपके सारे डाउट दूर हो जायेंगें.
क्या बिना बैकलिंक के भी वेबसाइट रैंक कर सकती है?
इस सवाल का सीधा सा जवाब है जी हाँ, आप बिना बैकलिंक बनाये भी अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं. आप गूगल, बिंग आदि सभी लोकप्रिय सर्च इंजन में बिना बैकलिंक बनाये अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं.
गूगल के पास किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए 200 से भी अधिक रैंकिंग फैक्टर हैं जिनके आधार पर गूगल किसी वेबसाइट को रैंक करता है, और इन्हीं 200 फैक्टर में से एक Backlink भी है. Backlink वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन इतना भी नहीं कि जितना आप इसे समझ लेते हैं.
हालाँकि मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ कि आप बिना बैकलिंक के सभी कीवर्ड पर रैंक कर जायेंगें. बिना बैकलिंक के आप केवल Low Difficulty Keyword या Fresh Keyword पर अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं. High Competition Keyword जिन पर already हाई अथॉरिटी वेबसाइट रैंक कर रही हैं ऐसे कीवर्ड पर रैंक करने के लिए आपको बैकलिंक की आवश्यकता पड़ेगी.
बिना Backlink के Blog, Website को रैंक कैसे करें?
चलिए अब कुछ ऐसे पॉइंट को देखते हैं जिनके द्वारा आप बिना बैकलिंक के भी अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं. यहाँ पर सभी पॉइंट मैंने स्टेप वाइज बताये हैं.
#1. कीवर्ड रिसर्च करना
वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए कीवर्ड रिसर्च सबसे महत्वपूर्ण है. कीवर्ड रिसर्च के द्वारा आपको पता चलता है कि आप जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिख रहे हैं पर पर कितना Competition है और कितने लोग उस कीवर्ड को इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं.
अगर आप बिना बैकलिंक के अपनी वेबसाइट कि रैंक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करना होगा और ऐसे कीवर्ड निकालने होंगें जिन पर कम लोगों में आर्टिकल लिखा है, यानि जिन कीवर्ड में कम Difficulty है. ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से आपका आर्टिकल बिना किसी बैकलिंक के गूगल पर रैंक कर जायेगा.
#2. ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखना
Trending Topic या Fresh Keyword ऐसे कीवर्ड को कहते हैं जिनके बारे में वर्तमान समय में लोग इन्टरनेट पर अधिक सर्च कर रहे हैं. ऐसे कीवर्ड को रैंक करवाने के लिए भी आपको बैकलिंक की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
क्योंकि जो ट्रेंडिंग टॉपिक होते हैं उन पर शुरुवात के समय में बहुत कम लोगों में आर्टिकल लिखा होता है, इसलिए ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से बिना बैकलिंक के भी जल्दी रैंकिंग मिलती है.
हालाँकि ऐसे कीवर्ड पर लंबे समय तक ट्रैफिक नहीं होता है, क्योंकि ये कीवर्ड एक निश्चित समय तक ही सर्च किये जाते हैं. ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने के लिए आप एक न्यूज़ ब्लॉग बना सकते हैं.
#3. On Page SEO अच्छे से करें
अपने ब्लॉग को बिना बैकलिंक के रैंक करने के लिए आपको हर एक ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO बेहतर तरीके से करना होगा. On Page SEO पूरी तरह से आपके हाथ में होता है. आप प्रॉपर तरीके से अपने आर्टिकल को ऑप्टिमाइज़ करें, सही तरीके से कीवर्ड प्लेसमेंट करें, SEO Friendly URL और Image बनायें.
अगर आप Low या Mid Competition Keyword पर आर्टिकल लिखते हैं और प्रॉपर तरीके से उसका On Page SEO करते हैं तो आपका आर्टिकल बिना किसी बैकलिंक के गूगल में रैंक हो जायेगा.
#4. High Quality कंटेंट लिखें
बिना बैकलिंक के वेबसाइट को रैंक करने के लिए आपका कंटेंट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है. इन्टरनेट की दुनिया में कंटेंट ही राजा है. आपने जो कीवर्ड निकाला है उस पर एक High Quality कंटेंट लिखें. आप अपने कंटेंट को इस प्रकार से बनायें कि यूजर के साथ साथ सर्च इंजन भी आपके कंटेंट को बेहतर तरीके से समझ पायें.
जब आपका कंटेंट लोगों को पसंद आयेगा तो गूगल खुद ही आपके ब्लॉग के सभी आर्टिकल को अच्छी पोजीशन में रैंक करेगा. अगर आपके कंटेंट में दम ही नहीं है तो फिर आप चाहे कितनी ही हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक बना लो आपका आर्टिकल कभी रैंक नहीं करेगा. इसलिए वेबसाइट को रैंक करने के लिए High Quality Content हर किसी रैंकिंग फैक्टर से पहले आता है.
हर एक ब्लॉगर को अपना सबसे ज्यादा समय ब्लॉग्गिंग में किसी भी काम की तुलना में कंटेंट क्रिएशन में लगाना चाहिए, तभी वह ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त कर सकता है और लंबे समय तक अच्छी कमाई कर सकता है.
#5. पोस्ट को नियमित रूप से अपडेट करें
आप अपने पुराने पोस्ट को नियमित रूप से अपडेट करें, इससे आपके कंटेंट Fresh और Updated रहते हैं. आपके जो पुराने आर्टिकल हैं अगर उनसे सम्बंधित कुछ अपडेट आपके पास हैं तो आप उसे अपने आर्टिकल में add करके अपडेट करें. पुराने पोस्ट में नयी इनफार्मेशन जोड़ने से आपके पोस्ट की इनफार्मेशन हमेशा Fresh रहती है जिससे आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करती है.
इन्हें भी पढ़ें –
- ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का होना चाहिए
- नए वेबसाइट को रैंक होने में कितना समय लगता है
- ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है
- क्या लोग अब भी ब्लॉग पढ़ते हैं
- Google पर अपना Blog कैसे देखें
- वेबसाइट ट्रैफिक कम होने के कारण
अंतिम शब्द,
तो दोस्तों यह थे कुछ वे तरीके जिनके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को बिना बैकलिंक के भी गूगल में रैंक कर सकते हैं. हालाँकि मैं वेबसाइट की रैंकिंग में बैकलिंक को एकदम किनारे नहीं कर रहा हूँ, क्योंकि मेरा खुद का अनुभव है कि अच्छी Quality और Relevent वेबसाइट से बैकलिंक बनाने से हमारे वेबसाइट की रैंकिंग improve होती है.
लेकिन मेरे ब्लॉग के कई सारे कीवर्ड ऐसे भी हैं जो बिना किसी बैकलिंक के गूगल सर्च रिजल्ट के पहले नंबर पर रैंक कर रहे हैं, और वे सभी कीवर्ड इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने से रैंक कर रहे हैं.
तो दोस्तों अब आपको अपने सवाल क्या बिना बैकलिंक के भी वेबसाइट रैंक कर सकती है का जवाब मिल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई डाउट हैं तो मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, मैं आपके हर सवाल का सटीक जवाब देने की कोशिस करूँगा. और अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||