Pinterest क्या है: आजकल हर कोई स्मार्टफोन यूजर सोशल मीडिया का उपयोग करता है, सभी का किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट जरुर होता है. फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर आपका अकाउंट होगा ही. आज हम आपको एक इमेज और शोर्ट विडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Pinterest के बारे में बताने वाले हैं.
इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Pinterest क्या है, पिनट्रस्ट पर अकाउंट कैसे बनाए, पिनट्रस्ट का इस्तेमाल कैसे करें, और पिनट्रस्ट की विशेषतायें क्या हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
पिनट्रस्ट एक बेहतरीन सोशल मीडिया साईट है जिस पर आप अपने बिज़नस के लिए भी एक Separate पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं. इसके साथ ही पिनट्रस्ट पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कंटेंट देख सकते हैं. चाहे आप बिज़नसमैन, नौकरीपेशा, स्टूडेंट या फिर हाउसवाइफ हैं पिनट्रस्ट का उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
Pinterest के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को आखरी तक पढना जारी रखें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को.
Pinterest क्या है?
Pinterest फेसबुक, इन्स्टाग्राम की तरह ही एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल आप ऐप और वेब के रूप में कर सकते हैं. Pinterest पर आपको मुख्य रूप से इमेज, विडियो, GIF देखने को मिलेंगें. आप भी पिनट्रस्ट पर अपना अकाउंट बनाकर इमेज, विडियो, GIF आदि को अपलोड कर सकते हैं, और साथ ही में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पिनट्रस्ट में आप जब भी कोई पोस्ट करते हैं तो उसे पिन कहा जाता है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की भांति ही आप पिनट्रस्ट पर लोगों को फॉलो कर सकते हैं, उनसे चैट कर सकते हैं, उनके पिन को लाइक, कमेंट, शेयर भी कर सकते हैं.
पिनट्रस्ट में सबसे ख़ास बात यह है कि आप अपनी पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं, इसके बाद पिनट्रस्ट आपको वही कंटेंट दिखायेगा. जैसे आपको कार देखना पसंद है तो पिनट्रस्ट आपको कार से ही सम्बंधित कंटेंट दिखायेगा.
Pinterest को किसने बनाया?
Pinterest को जनवरी 2010 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp नाम के तीन व्यक्तियों ने बनाया था. इन्होने साल 2009 से ही इस इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर काम करना शुरू कर दिया था.
Pinterest के लांच होने के 9 महीने बाद तक इसके यूजर की संख्या केवल 10 हजार ही थी. लेकिन जैसे – जैसे इन्टरनेट का उपयोग बढ़ता गया, पिनट्रस्ट के यूजर की संख्या भी बढ़ने लगी और आज के समय में दुनियाभर के लगभग 250 मिलियन लोग पिनट्रस्ट का इस्तेमाल करते हैं.
पिनट्रस्ट को डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो Pinterest को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, और यदि आप iPhone यूजर हैं तो App Store से Pinterest को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप कंप्यूटर में ब्राउज़र के द्वारा भी Pinterest का इस्तेमाल कर सकते है. Pinterest का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है.
पिनट्रस्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Pinterest अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको केवल एक Gmail ID की जरुरत होगी. आप चाहें तो फेसबुक अकाउंट से भी Pinterest में अकाउंट बना सकते हैं. पिनट्रस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
स्टेप 1 – Pinterest ओपन करें
Pinterest App को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आप इसे ओपन कर लीजये. आप चाहें तो अपने ब्राउज़र में Pinterest को सर्च करके भी एक्सेस कर सकते हैं.
स्टेप 2 – Gmail से Sign Up कीजिये
अब आपको Pinterest पर Sign Up करने के कुछ ऑप्शन मिलेंगें, इनमें से आप Google Account सेलेक्ट कर लीजिये, क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है. जैसे ही आप Google Account पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने आपने डिवाइस में Login सभी Gmail ID दिखेंगें. इनमें से आप उस जीमेल को सेलेक्ट कर लीजिये जिससे कि आप Pinterest अकाउंट बनायेंगें.
स्टेप 3 – अपना Gender सेलेक्ट करें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपना Gender सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 – अपना Interest सेलेक्ट करें
Pinterest आपको आपके Interest के अनुसार इमेज दिखाने के लिए आपके Interest के बारे में पूछेगा. आपको जिस – जिस भी विषय में रूचि है उसे सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें. यहाँ पर कुछ और ऑप्शन आपके सामने आयेंगें जिनको आप स्किप कर सकते हैं.
स्टेप 5 – अपना email verify कीजिये
अंत में जिस जीमेल ID से आपने पिनट्रस्ट पर Sign up किया था उस पर पिनट्रस्ट की तरफ से एक Verification email आयेगा. आपको उस email में दी गयी लिंक पर अपने जीमेल को verify करवा लेना है.
तो इस प्रकार से Pinterest पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा, और आप भी Pinterest का उपयोग कर पायेंगें.
पिनट्रस्ट का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप किसी अन्य सोशल मीडिया साईट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Pinterest का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. जब आप Pinterest पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो होमस्क्रीन पर आपको अनेक सारी इमेज, Short विडियो देखने को मिलती हैं जो कि किसी ना किसी यूजर के द्वारा शेयर किये रहते हैं.
आपको उसी केटेगरी से रिलेटेड कंटेंट देखने को मिलता है जिन्हें कि आपने शुरुवात में अकाउंट बनाते समय सेलेक्ट किया था. इसके साथ ही आपको इसमें कुछ ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि –
- All – इसमें आपको अपे Interest के सभी पिन देखने को मिलेंगें.
- Today – जो पिन आज के दिन में शेयर किये गए हैं वह आपको इस सेक्शन को देखने को मिलेगा.
- Following – इस सेक्शन में आपको उन लोगों के पिन देखने को मिलेंगें जिन्हें कि आपके फॉलो किया है.
- Search – आप किसी भी टॉपिक से related पिन देखने के लिए उसे सर्च कर सकते हैं.
- Notification – आपको पिनट्रस्ट पर जो भी Notification आये हैं वह सभी आपको यहाँ देखने को मिल जायेंगें. साथ ही आपको यहाँ पर Message का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप लोगों से चैटिंग कर सकते हैं.
- Profile – यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं, पिन बना सकते हैं और प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं.
Pinterest में पिन कैसे बनाएं?
जैसा कि हमने आपको उपर भी बताया है जिस प्रकार से आप अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं उसी प्रकार जब Pinterest में पोस्ट करते हैं तो उसे पिन कहा जाता है. पिनट्रस्ट में पिन करने की प्रोसेस निम्नलिखित है
- Pinterest में Login करने के बाद सबसे पहले आप प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब आपको यहाँ पर + का आइकॉन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें.
- Create Pin पर क्लिक करें.
- जिस भी इमेज या short विडियो को आप पिन करना चाहते हैं उसे यहाँ पर अपलोड करें.
- पिन का एक आकर्षक टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें जिससे कि अधिक यूजर पिन पर क्लिक करेंगें.
- Destination लिंक में आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं.
- एक Board बनाये जिसमें आप पिन करेंगें. जैसे आप मोबाइल फ़ोन से related पिन कर रहे हैं तो Mobile नाम से बोर्ड बना सकते हैं.
- अंत में Save पर क्लिक करने के बाद Publish पर क्लिक करें. इस प्रकार से आप पिनट्रस्ट में पिन पब्लिश कर सकते हैं.
पिनट्रस्ट की विशेषतायें (Feature of Pinterest)
आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें Pinterest क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें, चलिए अब Pinterest की कुछ विशेषताओं के बारे में भी जान लेते हैं. पिनट्रस्ट में अनेक सारी खूबियाँ हैं जो कि इसे एक बेहतरीन इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाती है.
#1. Pin – आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की भांति ही Pinterest पर पोस्ट कर सकते हैं. पिनट्रस्ट में पोस्ट को ही Pin कहा जाता है.
#2. Board – आप पिनट्रस्ट में इमेज केटेगरी के अनुसार Board बना सकते हैं. उदाहरण के लिए आप Travel से related इमेज पिन करते हैं तो इसके लिए Travel का बोर्ड बना सकते हैं. इसी प्रकार आप अपने इमेज के अनुसार से ढेर सारे बोर्ड पिनट्रस्ट पर बना सकते हैं, इससे आपको किसी भी पिन इमेज को find करना बहुत आसान बन जाता है.
#3. Categories – पिनट्रस्ट में आप अपने पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं, आप जिस केटेगरी को सेलेक्ट करेंगें उसी से related इमेज पिनट्रस्ट आपको दिखायेगा.
#4. Analytics – पिनट्रस्ट यह सब ट्रैक करके आपको बताता है कि कितने लोगों ने आपकी पिन को देखा, कितने लोगों ने पिन पर क्लिक किया. आप यह सब ट्रैकिंग Pinterest के डैशबोर्ड में ही देख सकते हैं.
#5. Add Link – आप पिन में अपनी वेबसाइट का लिंक add कर सकते हैं, इससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आयेगा.
#6. Business Page – Pinterest आपको बिज़नस पेज बनाने की सुविधा प्रदान करता है जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं.
FAQ: Pinterest Kya Hai
Q – पिनट्रस्ट का मतलब क्या होता है?
Pinterest का मतलब होता है Pin Your interest, मतलब कि अपने इंटरेस्ट को पिन करें.
Q – पिनट्रस्ट को किसने बनाया?
Pinterest को जनवरी 2010 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp नाम के तीन व्यक्तियों ने बनाया.
Q – Pinterest किस देश की कंपनी है?
Pinterest अमेरिका की ही कंपनी है जिसका Headquarter San Francisco, California, United States में मौजूद है.
Q – Pinterest का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार इमेज या शॉर्ट विडियो के रूप में कंटेंट शेयर कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- Pinterest बिज़नस अकाउंट कैसे बनाएं
- Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक पर पेज कैसे बनाए
- इन्स्टाग्राम पर प्रोफेशनल पेज कैसे बनाए
- इन्स्टाग्राम ID डिलीट कैसे करें
- फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें
- इन्स्टाग्राम विडियो डाउनलोड कैसे करें
अंतिम शब्द,
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest क्या है, और पिनट्रस्ट का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है. और हमें पूरी आशा है कि इस लेख को पढने के बाद आप Pinterest को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और यदि इस लेख से आपको कुछ फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||