PhonePe क्या है और PhonePe से पैसे कैसे कमायें – 4 जेन्युइन तरीके

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye – आज भारत के लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. लगभग 40 करोड़ यूजर ऑनलाइन पेमेंट के लिए PhonePe App का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए कई सारे यूजर PhonePe से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में भी इन्टरनेट पर खोजते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको PhonePe से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगें जिनके द्वारा आप अपने रिचार्ज या छोटे मोटे दैनिक खर्चों के लिए PhonePe से पैसे कमा सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए फिर देर किस बात की बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं फ़ोन पे से पैसे कमाने के संभावित तरीकों के बारे में.

PhonePe App के बारे में

ऐप का नामPhonePe UPI, Payment, Recharge
केटेगरीOnline payment
फाउंडरसमीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर
कब लांच कियादिसम्बर 2015
हेडऑफिसबैंगलोर, भारत
रेटिंग4.4 / 5 स्टार
टोटल डाउनलोड10 करोड़ +
रेफरल कमाई100 रूपये प्रति रेफरल
डाउनलोड लिंक Download PhonePe
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

फ़ोन पे क्या है (What is PhonePe)

PhonePe भारत का एक UPI आधारित ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन से अनेक प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं, जैसे मोबाइल और DTH रिचार्ज, यूटिलिटी बिलों का भुगतान, UPI से पैसे ट्रान्सफर करना, स्टोर पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना आदि.

आप PhonePe को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपना बैंक अकाउंट लिंक करके जहाँ चाहें वहाँ ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. PhonePe पर आप अपने एक से अधिक बैंक अकाउंट में लिंक कर सकते हैं. PhonePe ने ऑनलाइन लेनदेन को काफी आसान बना दिया है.

PhonePe, National Payments Corporation of India (NCPI) के द्वारा authorized एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर है, यह एक सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. आप बिना किसी संकोच के PhonePe पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

फोन पे को किसने बनाया?

PhonePe App की स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी, और साल 2016 से यह ऐप ग्राहकों को UPI के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दे रहा है.

PhonePe App 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं. PhonePe का हेडऑफिस बैंगलोर भारत में स्थित है.

फोन पे को डाउनलोड कैसे करें (PhonePe App Download)

PhonePe App एंड्राइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है. एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से तथा iOS यूजर ऐप स्टोर से PhonePe App को डाउनलोड कर सकते हैं.

PhonePe App को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर / ऐप स्टोर को ओपन करना है और फिर इसके सर्च बार में PhonePe लिखकर सर्च करना है. अब पहले ही नंबर पर आपके सामने PhonePe UPI, Payment, Recharge ऐप आ जायेगी. आप इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.

PhonePe पर 100 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके PhonePe को डाउनलोड करें.

PhonePe पर अकाउंट कैसे बनायें

PhonePe का इस्तेमाल करने या इससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको PhonePe App पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. PhonePe पर अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप PhonePe App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • ऐप को ओपन करें, यहाँ पर आपको Register Now का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए कहा जायेगा, आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर इंटर करके Send OTP पर क्लिक करें.
  • आपके द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • PhonePe की सिक्योरिटी के लिए आपको PhonePe के लिए एक पासवर्ड सेट कर लेना है, आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन के पासवर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इतना करते ही PhonePe पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप फ़ोन पे के डैशबोर्ड में पहुँच जायेगा. लेकिन अभी आप PhonePe से कोई ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको PhonePe में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. PhonePe में बैंक अकाउंट को लिंक करने की प्रोसेस हमने नीचे आपको बताई है.

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

  • जब आप PhonePe में Login हो जाते हैं तो आपको स्क्रीन पर Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने बैंकों की लिस्ट आ जायेगी, जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसे सेलेक्ट करें.
  • PhonePe आपके द्वारा इंटर किये गए मोबाइल नंबर के आधार पर आपके बैंक अकाउंट की डिटेल को Fetch करेगा और आपका अकाउंट Verify करके PhonePe में add कर देगा.
  • बैंक अकाउंट add हो जाने के बाद आपको Set UPI Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने बैंक के अनुसार 4 या 6 डिजिट का UPI पिन सेट कर लीजिये.
  • आप इस UPI पिन को याद रखें क्योंकि हर ऑनलाइन पेमेंट में आपको इसकी आवश्यकता होगी. बिना UPI Pin के आप PhonePe से कोई पेमेंट नहीं कर सकते हैं.
  • अगर आप दूसरा बैंक अकाउंट भी लिंक करना चाहते हैं तो Profile वाले ऑप्शन में क्लिक करके Add Bank Account वाले ऑप्शन से अपना दूसरा बैंक अकाउंट भी PhonePe में लिंक कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट को लिंक करते ही आपका PhonePe अकाउंट ऑनलाइन लेनदेन के लिए तैयार हैं.

फ़ोन पे से पैसे कैसे कमायें

चलिए दोस्तों अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं PhonePe से पैसे कैसे कमायें. जैसा कि मैंने आपको लेख में शुरुवात में बताया था आप PhonePe से अनलिमिटेड रूपये नहीं कमा सकते हैं, अगर आप इस ऐप के द्वारा अधिक से अधिक transaction करते हैं तो भी महीने में मुश्किल से 1000 रूपये भी इस ऐप से कमा पायेंगें.

PhonePe से अधिक कमाई करने के लिए आपको इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों को refer करना होगा, क्योंकि यह प्रत्येक रेफ़र पर 100 रूपये देती है. अगर आपके पास एक अच्छा ऑडियंस बेस है तभी आप PhonePe से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

तो आइये जानते हैं PhonePe से पैसे कमाने के सभी संभावित तरीकों के बारे में.

#1. PhonePe को refer करके पैसे कमायें

PhonePe से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Refer and Earn. आप PhonePe App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ रेफ़र कर सकते हैं और जब भी कोई यूजर आपकी रेफरल लिंक के द्वारा PhonePe में अपना अकाउंट बनाता है और UPI के माध्यम से पहला पेमेंट करता है तो आपको तुरंत 100 रूपये का कमीशन मिलता है. जो आपके PhonePe Wallet में add हो जाता है.

जितने अधिक लोगों को आप PhonePe refer करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई इस ऐप से कर पायेंगें. यदि आपके पास ब्लॉग, YouTube चैनल या अच्छे फॉलोवर वाला सोशल मीडिया पेज है तो आप PhonePe के रेफरल प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

PhonePe को रेफ़र करने के लिए आपको ऐप की होमस्क्रीन पर Refer and Get 100 का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपनी रेफरल लिंक प्राप्त कर सकते हैं या PhonePe को सीधे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को रेफ़र कर सकते हैं.

#2. Transaction पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

PhonePe के द्वारा आप कई प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर, टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट आदि. जब भी आप PhonePe के द्वारा कोई पेमेंट करते हैं तो आपको इन Transaction पर कुछ कैशबैक मिलता है जो कि आपके PhonePe Wallet में add हो जाता है.

लेकिन आपको कितना कैशबैक मिलेगा, कैशबैक मिलेगा या नहीं इसकी कुछ टर्म कंडीशन होती है, आपको हर पेमेंट में कैशबैक नहीं मिलता है. जब आप कोई पेमेंट करते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है, जिसे स्क्रैच करने पर आपको कुछ कैशबैक मिलता है.

हालाँकि आप PhonePe पर कैशबैक के द्वारा बहुत अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं, यहाँ पर आपको 100 रूपये की पेमेंट करने पर 4 – 5 रूपये का ही कैशबैक मिलता है.

आज के टाइम में PhonePe अपने उपयोगकर्ताओं को कैशबैक के बजाय अलग अलग कंपनियों के कूपन कोड देती है, जिसका उपयोग आप समबन्धित कंपनी से खरीददारी पर डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

#3. Mutual Fund में निवेश करके PhonePe से पैसे कमायें

PhonePe के द्वारा आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं. PhonePe आपको Large Cap, Mid Cap, Small Cap और Index Fund में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है. PhonePe से आप न्यूनतम 100 रूपये से म्यूच्यूअल फंड में SIP के द्वारा निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

PhonePe से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए आपको Wealth वाले सेक्शन में जाना है और यहाँ से आप अपने पसंदीदा म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

#4. PhonePe से Digital Gold में निवेश करके पैसे कमायें

PhonePe आपको डिजिटल गोल्ड में भी पैसे निवेश करने की सुविधा देता है. PhonePe से आप मात्र 1 रूपये में 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. आप चाहें तो बाद में अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में आर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.

आप देखते ही होंगें कि सोने के भाव किस कदर बढ़ रहे हैं, हर साल सोने के भाव में बढ़ोतरी होती है इसलिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. भविष्य में यह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है. PhonePe के Wealth वाले सेक्शन में ही आपको Gold का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से अप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.

FAQ: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

Q – फोन पे से पैसे कैसे कमायें?

आप इस लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा PhonePe से पैसे कमा सकते हैं.

Q – फोन पे को रेफ़र करके कितने पैसे कमा सकते हैं?

PhonePe आपको प्रत्येक सफल रेफ़र के 100 रूपये देता है. जब कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से PhonePe में अपना अकाउंट बनाता है और पहली UPI पेमेंट करता है तो आपको 100 रूपये का रिवॉर्ड PhonePe की तरफ से मिलता है.

Q – क्या फोन पे सुरक्षित एप्लीकेशन है?

जी हाँ PhonePe ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, यह NCPI के द्वारा अधिकृत एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर है. साथ ही यह ऐप यूजर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

यह थी दोस्तों PhonePe Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी, यही पर हमारा यह आर्टिकल समाप्त होता है. अगर आपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ा है तो आपको PhonePe से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया, यदि अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी PhonePe से पैसे कमाने के बारे में बतायें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment