News Blog कैसे बनायें – Step By Step गाइड हिंदी में

News Blog Kaise Banaye: ब्लॉग्गिंग के फील्ड में News Blog एक ऐसा ब्लॉग है जो Evergreen है, यानि कि न्यूज़ ब्लॉग जितना पोपुलर पहले था उतना ही आज भी है. अभी के समय में तो न्यूज़ ब्लॉग का ट्रेंड बहुत अधिक बढ़ गया है. बहुत सारे ब्लॉगर न्यूज़ ब्लॉग बना रहे हैं और उससे हजारों – लाखों रूपये की कमाई हर महीने कर रहे हैं.

अगर आप भी न्यूज़ ब्लॉग बनाने के विषय में विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा decision हो सकता है. इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको न्यूज़ ब्लॉग बनाने की सारी प्रोसेस बताई है. इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गयी बातों को फॉलो करके आप अपना एक सफल News Blog बना सकते हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

News Blog कैसे बनायें

यहाँ मैंने आपको न्यूज़ ब्लॉग बनाने की स्टेप वाइज प्रोसेस से लेकर न्यूज़ ब्लॉग से पैसे कमाने तक की कम्पलीट प्रोसेस बताई है, जिसकी फॉलो करके आप एक पैसे कमाने वाला Successful News Blog बना सकते हैं

1. अपना टॉपिक सेलेक्ट करें

जब भी आप न्यूज़ ब्लॉग शुरू करते हैं तो आपको शुरुवात में ही यह decide कर लेना चाहिए कि आप किन किन टॉपिक पर न्यूज़ लिखेंगें. आपको हर एक टॉपिक के न्यूज़ को कवर करने के बजाय कुछ सिलेक्टेड टॉपिक पर ही न्यूज़ लिखनी चाहिए. शुरुवात में आप 4 या 5 टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं.

जैसे कि आप टेक्नोलॉजी, राजनीति, मनोरंजन, ज्योतिषी, स्पोर्ट्स आदि में से अपने अनुसार कुछ टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं, और उन पर न्यूज़ लिख सकते हैं.

2. WordPress पर ब्लॉग बनायें

टॉपिक सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता होती है, और Blogging के लिए दो सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म Blogger.com और WordPress हैं. Blogger.com गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसमें आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं जबकि WordPress पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदनी होती है.

अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर Serious हैं तो आपको WordPress पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए. WordPress ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आपको ढेर सारे थीम और प्लगइन मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को अधिक attractive बना सकते हैं.

WordPress पर न्यूज़ ब्लॉग सेटअप करने के लिए आपके सभी जरुरी प्लगइन को इनस्टॉल करना है और एक Attractive और लाइटवेट Theme को इनस्टॉल करना है. न्यूज़ ब्लॉग के लिए कुछ बेस्ट Theme निम्नलिखित हैं –

  • NewsPaper X
  • Fauxis
  • ColorMag
  • Newsblock
  • GeneratePress

जैसा कि आपको भी पता होगा WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ती है. एक शुरुवाती ब्लॉगर के लिए Hostinger सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग है जो किफायती दामों में होस्टिंग प्रदान करती है. Hostinger के प्रीमियम प्लान में आपको एक साल के लिए एक डोमेन नाम भी बिल्कुल फ्री में मिल जाता है.

साथ ही Hostinger में समय समय पर ऑफर चलते रहते हैं जिसमें आपको काफी कम कीमत पर बेस्ट होस्टिंग मिल जाती है. Hostinger में करंट ऑफर देखने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

3. News Blog का बेसिक SEO करें

WordPress पर न्यूज़ ब्लॉग का सेटअप कर लेने के बाद आपको ब्लॉग का कुछ बेसिक SEO भी कर लेना है. जैसे कि ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना, SEO प्लगइन का सेटअप करना, Sitemap बनाना, Robots.txt File बनाना, ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़ना आदि. SEO करने से आपके ब्लॉग की गूगल में रैंक करने की संभावना बढ़ जाती है.

4. न्यूज़ ब्लॉग के लिए कंटेंट बनायें

अब तक आपने न्यूज़ ब्लॉग के लिए सभी Mandatory Process कम्पलीट कर ली है, अब अगला स्टेप आता है ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाने का. न्यूज़ ब्लॉग के लिए कंटेंट Find करने के लिए ढेर सारे प्लेटफ़ॉर्म है. यहाँ मैंने कुछ News Blog के लिए कंटेंट रिसर्च करने के कुछ बेस्ट तरीके बताएं हैं.

  • आप 3 – 4 बड़ी न्यूज़ साईट को फॉलो कर सकते हैं जो आपके टॉपिक से related न्यूज़ पब्लिश करते हैं.
  • आप Google Trends की मदद से ट्रेंडिंग न्यूज़ Find कर सकते हैं.
  • Twitter में जो हैशटैग ट्रेंडिंग पर रहते हैं उन पर न्यूज़ बना सकते हैं. Twitter में जो हैशटैग ट्रेंड करते है वह करंट टाइम में सबसे अधिक सर्च किये जाते हैं.

5. हर न्यूज़ में Images का इस्तेमाल करें

Images आपके ब्लॉग को अधिक attractive बनाती हैं. आप जो भी न्यूज़ पब्लिश करते हैं उससे related लेटेस्ट इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको डायरेक्ट गूगल से लेटेस्ट इमेज नहीं लेनी चाहिए क्योंकि उन इमेजेज को किसी वेबसाइट ने अपलोड किया होता है और ऐसे में आपको भविष्य में कॉपीराईट क्लेम भी आ सकता है. News Blog के लिए लेटेस्ट इमेज आप कुछ निम्नलिखित सोर्स से ले सकते हैं.

  • अगर आप किसी सेलेब्रिटी या पब्लिक फिगर पर्सन के बारे में न्यूज़ लिख रहे हैं तो उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से इमेज ले सकते हैं.
  • अगर आप किसी गैजेट के बारे में लिख रहे हैं जैसे कि iPhone, तो Apple की ऑफिसियल वेबसाइट से इमेज ले सकते हैं.
  • Pixabay, Unsplash जैसी कॉपीराइट फ्री इमेज देने वाली वेबसाइटों से भी News Blog के लिए इमेज ले सकते हैं.

6. न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करें

आपको अपने न्यूज़ ब्लॉग के लिए अलग अलग पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पेज बना लेना है और जो न्यूज़ आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है. इससे आपके सोशल मीडिया पेज पर फॉलोवर बढेंगें और आपको ट्रैफिक के लिए केवल गूगल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. सोशल मीडिया में फॉलोवर बढ़ने से आपके ब्लॉग पर इंस्टेंट ट्रैफिक आयेगा.

आप निम्नलिखित कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने न्यूज़ ब्लॉग के लिए पेज बना सकते हैं.

  • टेलीग्राम पर ग्रुप या चैनल बनायें
  • WhatsApp पर चैनल या ग्रुप बना सकते हैं
  • फेसबुक पर पेज बना सकते हैं
  • ट्विटर पर प्रोफेशनल पेज बना सकते हैं

7. Web Stories बनायें

पिछले कुछ सालों से Web Stories बहुत अधिक ट्रेंडिंग कर रही है. अगर आपकी वेब स्टोरी Google Discover में चली जाती है तो आपको भर भर कर ट्रैफिक मिलता है. इसलिए आप हर दिन कम से कम 3 – 4 इंटरेस्टिंग वेब स्टोरी भी बनायें.

8. Consistency के साथ काम करें

News Blog को सफल बनाने के लिए Consistency बहुत महत्वपूर्ण होती है. अगर आप Consistency के साथ काम नहीं कर पाते हैं तो आपको न्यूज़ ब्लॉग स्टार्ट नहीं करना चाहिए.

न्यूज़ ब्लॉग में आपको हर दिन 7 – 8 आर्टिकल या इससे भी अधिक पब्लिश करने हो सकते हैं तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो पायेगा. अगर आप हर दिन इतने आर्टिकल नहीं लिख सकते हैं और आपके पास बजट है तो आप एक अच्छा कंटेंट राइटर Hire कर सकते हैं.

आप एक Schedule बना सकते हैं कि आपको हर दिन कितने आर्टिकल और कितनी वेब स्टोरी पब्लिश करनी है और फिर उसी के according निरंतरता के साथ काम करना है. Consistency ही आपको न्यूज़ ब्लॉग में सफलता दिलाती है.

9. Google AdSense Approval लेकर पैसे कमाना शुरू करें

जब आप Consistency के साथ 3 से 4 महीने अपने न्यूज़ ब्लॉग पर काम करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, और उसके बाद आप Google AdSense का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Google AdSense के अलावा आप स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि की मदद से भी अपने न्यूज़ ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष News Blog Kaise Banaye

तो दोस्तों यह थी एक न्यूज़ ब्लॉग को शुरू करने से लेकर उससे पैसे कमाने तक की सारी प्रोसेस. अगर आप निरंतरता के साथ सही दिशा में News Blog पर मेहनत करते हैं तो आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल News Blog Kaise Banaye पसंद आया होगा, यदि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और ब्लॉग्गिंग, SEO, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment