मोनेटाइज क्या होता है | मोनेटाइज का मतलब क्या है

मोनेटाइज एक ऐसा शब्द है जो आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आपने अक्सर YouTube में सुना भी होगा, क्रिएटर कहते हैं कि YouTube Channel को ऐसे मोनेटाइज करो या फिर ब्लॉग को ऐसे मोनेटाइज करो, तब आपके मन में कहीं न कहीं यह सवाल जरुर उठता होगा कि आखिर ये मोनेटाइज क्या होता है.

अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है, तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें, इस लेख को पढने के बाद आप इतने काबिल को जरुर बन जाओगे कि मोनेटाइजेशन के बारे में किसी अन्य व्यक्ति को भी अच्छे से समझा सको. तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं मोनेटाइज का मतलब क्या होता है विस्तार से.

YouTube Channel
Telegram Group

मोनेटाइज का हिंदी मतलब (Monetize Meaning in Hindi)

मोनेटाइज का हिंदी में मतलब मुद्रीकरण होता है, इसे पैसे कमाना भी कहा जा सकता है. जब हम अपने किसी भी बिज़नस या एसेट को पैसे कमाने योग्य बनाते हैं तो वह मोनेटाइज कहलाता है. बिज़नस ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार का हो सकता है.

मोनेटाइज क्या होता है?

मोनेटाइज एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें कोई व्यक्ति अपने किसी पैसे ना कमाने वाले वस्तु को पैसे कमाने योग्य वस्तु में बदलता है, तो इसे ही Monetize कहते हैं. या हम यह भी कह सकते हैं तो कि मोनेटाइज किसी वस्तु के द्वारा नये – नये आय के श्रोतों को पैदा करना होता है.

मोनेटाइजेशन क्या है?

अपनी किसी सम्पति को पैसे कमाने योग्य बनाना मोनेटाइज होता है और मोनेटाइज की पूरी प्रोसेस को ही मोनेटाइजेशन कहते हैं.

मोनेटाइज का उदाहरण

एक उदाहरण के द्वारा मोनेटाइज को समझते हैं, जब कोई ब्लॉगर एक नया ब्लॉग बनाता है तो वह अपने ब्लॉग से एकदम पैसे नहीं कमाता है, ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए पहले उसे अपने ब्लॉग को ग्रो करना होता है फिर आगे चलकर वह अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस, एफिलिएट नेटवर्क, स्पोंसर, अन्य एड् नेटवर्क आदि से मोनेटाइज करता है और फिर पैसे कमाता है.

अगर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज नहीं करवाता है तो वह अपने ब्लॉग से पैसे भी नहीं कमा सकता है. ठीक इसी प्रकार यूट्यूब, फेसबुक तथा अन्य प्लेटफार्म हैं जहाँ पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने चैनल या पेज को मोनेटाइज करना पड़ता है. कुल मिलाकर देखें तो अपनी सम्पति को लाभ में बदलना ही मोनेटाइज कहलाता है.

मोनेटाइज से पैसे कैसे कमाए?

आप अपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रॉपर्टी को मोनेटाइज करवाकर पैसे कमा सकते हैं. आप निम्नलिखित सम्पतियों को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

1 – ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें

ब्लॉग को आप गूगल एड्सेंस, एफिलिएट नेटवर्क, स्पोंसर, अन्य एड् नेटवर्क, गेस्ट पोस्ट आदि प्रकार से मोनेटाइज करवा सकते हैं और ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.

2 – YouTube चैनल को मोनेटाइज कैसे करें

यूट्यूब चैनल को भी आप गूगल एड्सेंस, एफिलिएट प्लेटफार्म, स्पॉन्सरशिप आदि प्रकार से मोनेटाइज करवाकर पैसे कमा सकते हैं. भारत के कई सारे YouTuber लाखों रूपये महीने की कमाई करते हैं. YouTube पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपके 1000 subscriber और 4000 watch hour पूरे होने चाहिए.

3 – Mobile App को मोनेटाइज कैसे करें

यदि आपकी कोई मोबाइल एप्लीकेशन है तो आप उसे Google AdMob, फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो आदि के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं. Google AdMob भी एडसेंस के समान गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे कि गूगल ने मोबाइल ऐप के लिए बनाया है. AdMob की मदद से आप अपने ऐप पर गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

4 – फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें

फेसबुक पेज को आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो, एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Promotion आदि के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं. फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवाने के कुछ Criteria हैं, जिसमें आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए, विडियो पर 30 हजार मिनट का Watch time होना चाहिए और विडियो कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें –

यह लेख भी पढ़ें –

मोनेटाइजेशन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Q – मोनेटाइज का हिंदी में मतलब क्या होता है?

मोनेटाइज का हिंदी में मतलब मुद्रीकरण होता है.

Q – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour कम्पलीट हो जाता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं. यह क्राइटेरिया पूरा करने के लिए आपको 365 दिनों का समय मिलता है.

अंतिम शब्द,

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने पर आप समझ गए होंगे कि मोनेटाइज क्या होता है, और मोनेटाइज कैसे करते हैं. अगर आपके मन में मोनेटाइजेशन को लेकर अभी भी कोई प्रशन शेष हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. अंत में आपको निवेदन करेंगे कि यदि यह लेख आपको पसंद आया और इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment