अगर आप एक Blogger हैं या फिर SEO में रूचि रखते हैं तो आपने Meta Tag के बारे में जरुर सुना होगा. पर क्या आप जानते हैं कि Meta Tag Kya Hai, मेटा टैग क्यों इस्तेमाल किये जाते हैं, मेटा टैग कितने प्रकार के होते हैं और आप कैसे Meta Tag अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Add कर सकते हैं, यदि नहीं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें.
इस लेख में आपको Meta Tag के बारे में उपरोक्त सभी जानकारी मिलने वाली है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आपको किसी अन्य लेख में मेटा टैग के बारे में पढने के नहीं जाना पड़ेगा.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख और जानते हैं मेटा टैग क्या होता है विस्तार से.
मेटा टैग क्या है (What is Meta Tag in Hindi)
Meta Tag किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में एक HTML element होता है जो कि सर्च इंजन क्रॉलर को वेबसाइट के Head Section में लिखा मिलता है. मेटा टैग सर्च इंजन को Web Page के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. सर्च इंजन के क्रॉलर इन्हीं मेटा टैग को समझते हैं और उसी के आधार पर वेबपेज को इंडेक्स करते हैं.
एक इन्टरनेट यूजर को यह Meta Tag Show नहीं होते हैं, क्योंकि मेटा टैग वेब पेज के Backend में होते हैं. अलग – अलग मेटा टैग का इस्तेमाल अलग – अलग कार्यों के लिए किया जाता है, जिन्हें हम आगे मेटा टैग के प्रकार में समझेंगे.
मेटा टैग के प्रकार (Types of Meta Tag in Hindi)
Meta Tag अनेक प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन कुछ मुख्य मेटा टैग के बारे में हमने आपको नीचे बताया है जो SEO के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
लेकिन उससे पहले देख लेते हैं कि HTML में मेटा टैग किस प्रकार से दिखाई देते हैं.
<head>
<title>Web Page Title </title>
<meta charset=”UTF-8″>
<meta name="viewport" content="width=device-width, initial-scale=1">
<meta name="description" content="Web Page Description">
<meta name="robots" content="follow, index,">
<link rel="canonical" href="canonicalurl">
<meta name=”keywords” content=”Webpage Keyword ”>
<meta name=”author” content=”Webpage Author”>
</head>
Title Tag (टाइटल टैग)
टाइटल टैग SEO के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. टाइटल टैग सर्च इंजन क्रॉलर को यह बताता है कि वेबपेज का टाइटल क्या है. और वेब पेज किस बारे में लिखा गया है.
Meta charset=”UTF-8
यह एक Unicode Character के लिए character encoding होता है. यह मेटा टैग सर्च इंजन को बताता है कि वेब पेज का फॉर्मेट Unicode है. अधिकतर डेवलपर Unicode का ही इस्तेमाल करते हैं वेबसाइट बनाने के लिए.
Meta Viewport Tag
Meta Viewport Tag सर्च इंजन को बताते हैं कि वेबपेज सभी डिवाइस के लिए Responsive है या नहीं. एक Blogger के लिए वेबपेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए Meta Viewport Tag महत्वपूर्ण होते हैं.
Meta Description (मेटा डिस्क्रिप्शन)
Meta Description वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट की 150 से 160 शब्दों में एक Summary होती है, जो सर्च इंजन क्रॉलर को वेबपेज में मौजूद कंटेंट के बारे में बताता है. लेकिन Search Engine Result Page पर मेटा डिस्क्रिप्शन कौन सा दिखाना है यह गूगल ही निर्धारित करता है.
Meta Keyword (मेटा कीवर्ड)
Meta Keyword को अब सर्च इंजन महत्व नहीं देते हैं, क्योंकि अनेक सारे वेबसाइट ओनर अपने पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने के लिए कीवर्ड Stuffing करते हैं जिससे User Experience ख़राब होता है.
वैसे Meta Keyword का इस्तेमाल ब्लॉग पोस्ट को किसी एक Particular Query पर रैंक करवाने के लिए किया जाता है. ब्लॉग पोस्ट में Keyword Placement को स्मार्ट तरीके से करना चाहिए.
Meta Robot Tag (मेटा रोबोट टैग)
Robot Meta Tag सर्च इंजन को बताते है कि वेब पेज को किस प्रकार से treat करना है. इसमें मुख्य रूप से दो Point होते हैं.
- index/no index सर्च इंजन रोबोट को बताते हैं कि पेज को सर्च रिजल्ट में दिखाना है या नहीं.
- follow/no follow सर्च इंजन को बताते हैं कि किन लिंक, फाइल, इमेज आदि को follow करके Link Juice पास करना है.
Meta Author (मेटा ऑथर)
Meta Author सर्च इंजन क्रॉलर को वेब पेज के Author के बारे में बताता है. Google EAT जैसे SEO Concept के लिए Author Tag बहुत महत्वपूर्ण है.
Canonical Tag (कैनोनिकल टैग)
Canonical Tag का इस्तेमाल दो या दो से अधिक एक जैसे दिखने वाले URL में से Main URL को Define करने के लिए किया जाता है. कैनोनिकल टैग सर्च इंजन को बताता है कि जब एक से अधिक URL में समान Content होता है तो किस पेज को Index किया जाए.
Other Meta Tag (अन्य मेटा टैग)
इनके अलावा भी कुछ और मेटा टैग होते हैं जैसे कि –
- og:locale – ब्लॉग के लोकेशन (जैसे india, USA) को दर्शाता है.
- og:type – ब्लॉग पोस्ट के प्रकार को दर्शाता है.
- og:title – ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को दर्शाता है.
- og:description – ब्लॉग पोस्ट के डिस्क्रिप्शन के दर्शाता है.
- og:url – ब्लॉग पोस्ट के URL को दर्शाता है.
- og:updated_time – ब्लॉग पोस्ट कब अपलोड टाइम के बारे में दर्शाता है.
- og:image – ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किये गए फोटो को दर्शाता करता है.
- og:image:alt – इमेज के Alt Text को दर्शाता है.
- og:image:type – इमेज के फॉर्मेट को दर्शाता है. जैसे इमेज jpg, png या jpeg है.
लेख को यहाँ तक पढने पर आप लोग समझ गए होंगे कि Meta Tag Kya Hai, चलिए अब इसके SEO में महत्व के बारे में भी जान लेते हैं.
SEO में Meta Tag का महत्व
Meta Tag को SEO की Backbone कहा जाता है, क्योंकि बिना Meta Tag के वेब पेज सर्च इंजन क्रॉलर की समझ से बाहर होंगे और जिन वेब पेज को क्रॉलर समझ नहीं पायेगा, उनकी अच्छी रैंकिंग भी लगभग असंभव है. मेटा टैग वेब पेज को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाते हैं.
टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन टैग इनमें से सबसे महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें कि सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाता है, जो कि यूजर के Point of view से भी Important होते हैं. यूजर उन्हीं वेबसाइट पर क्लिक करता है जो उसकी Query से Relevant होते हैं. इसलिए टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन को SEO फ्रेंडली और यूजर फ्रेंडली बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.
अपनी वेबसाइट में मेटा टैग कैसे ऐड करें
आपको इन्टरनेट पर अनेक सारे मेटा टैग Generator Tool मिल जायेंगे जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए मेटा टैग Generate कर सकते हैं. मेटा टैग Generate करने के बाद आपको इसे अपनी वेबसाइट के Head Section में Add करना होता है.
अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो मेटा टैग ऐड करने के लिए इस लेख को पढ़ें – Blogger में Meta Tag कैसे ऐड करें.
WordPress में आप Insert Header and Footer प्लगइन के द्वारा मेटा टैग ऐड कर सकते हैं.
किसी वेबपेज का मेटा टैग कैसे देखें
किसी भी वेबसाइट का मेटा टैग देखने के लिए उस पेज का Source page देखना होगा. आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी वेबपेज को Open करने के बाद Ctrl + U प्रेस करें. अब नए पेज में आपके सामने उस वेब पेज की कोडिंग आ जायेगी, आपको head section में उस वेब पेज के सभी मेटा टैग show हो जायेंगे.
FAQ For Meta Tag in Hindi
Q – क्या हम वेबसाइट का मेटा टैग बदल सकते हैं?
जी हाँ, अगर आप चाहें तो आप अपने वेबसाइट के मेटा टैग में बदलाव कर सकते हैं.
Q – मेटा टैग क्या होता है, समझाइये?
मेटा टैग एक HTML element होता है जो किसी वेब पेज के Head Section में लिखा मिलता है. मेटा टैग सर्च इंजन क्रॉलर को वेबपेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, जिसकी मदद से सर्च इंजन किसी वेबपेज को रैंकिंग देते हैं.
SEO से सम्बंधित यह लेख भी पढ़ें –
- क्रॉल बजट क्या होता है
- सर्च इंजन कैसे काम करते हैं
- Anchor Text क्या होता है
- LSI कीवर्ड क्या हैं
- ब्लॉग को फ़ास्ट इंडेक्स कैसे करें
- Technical SEO क्या है और कैसे करें
- Robot.txt File क्या है
आपने क्या सीखा: Meta Tag Kya Hai हिंदी में
इस लेख में माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Meta Tag Kya Hai और यह कितने प्रकार का होता है. साथ में ही आपको मेटा टैग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की है. अगर लेख का निष्कर्ष निकालें तो मेटा टैग सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए आपको अपने वेबपेज में मेटा टैग का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
उम्मीद करता हूँ कि इस लेख को पढने के बाद आप मेटा टैग के बारे में समझ गए होंगे, अगर अभी भी आपके कोई प्रशन हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अंत में आपसे निवेदन करना चाहूँगा कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Best work
anchor text or anchor tag ek hi hai..? or anchor tag bhi to meta tags ka part hai..? its confused
दोनों Same होते हैं,
Sir. Aapke Blog se Blog ki jaankari mili. Abhi bahut zyaada jaankari leni hai Blog ke baare mein taaki acche se start kar saku.
seekhte rahiye
Thank you very much, in this very simple language, you have given very good information about what is meta tag in seo, once again Thank you very much.
bhai mere google search console me pages index ke andar pages ko no index bta rha he or shi karne ke liye canonical tag maang rha he to ye problem kese shi karu
ap apne ages ko check kare kahi no index tag se block to nahi hai, or ye check karen ki apki website me canonical tag h ya nhi