Meesho Par Saman Kaise Beche – Meesho भारत का नंबर वन reselling और e-commerce प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर हर दिन हजारों लाखों की संख्या में लोग कुछ ना कुछ ऑनलाइन खरीददारी करते हैं. मीशो पर जो भी प्रोडक्ट आप खरीदते हैं वह किसी ना किसी सप्लायर के होते हैं.
यदि आपके पास भी अपना कुछ प्रोडक्ट है तो आप Meesho Supplier बनकर अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं और अपनी बिक्री को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Meesho Supplier कैसे बने और मीशो पर अपना सामान कैसे बेचें के बारे में डिटेल में जानकारी देंगें. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी मीशो पर अपना सामान बेचना सीख जायेंगें. तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
- मीशो क्या है (What is Meesho)
- मीशो सप्लायर क्या है (What is Meesho Supplier)
- मीशो सप्लायर कैसे बनें (Meesho Supplier Kaise Bane)
- मीशो पर सामान कैसे बेचें (Meesho Par Saman Kaise Beche)
- मीशो सप्लायर से कितना कमीशन लेता है
- मीशो सप्लायर को पेमेंट कब देता है?
- मीशो सप्लायर बनने के फायदे
- FAQ: Meesho Par Apna Saman Kaise Beche
- निष्कर्ष,
मीशो क्या है (What is Meesho)
Meesho भारत का एक e-commerce platform है जहाँ पर ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. Meesho की स्थापना विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी.
Meesho एक reselling app भी है जहाँ पर बड़ी बड़ी होलसेल कंपनियां अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट पर लिस्ट करवाती है, इसलिए आपको यहाँ पर सामान काफी सस्ता मिल जाता है.
आप मीशो के द्वारा अपना Reselling Business भी शुरू कर सकते हैं, Reselling Business में आपको सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना पड़ता है और फिर आप मीशो के प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर बेच सकते हैं, और मीशो से पैसे कमा सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम मीशो सप्लायर के बारे में जानेंगें. यदि आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है तो आप मीशो सप्लायर बनकर अपने प्रोडक्ट को मीशो पर ऑनलाइन बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.
मीशो सप्लायर क्या है (What is Meesho Supplier)
Meesho Supplier उस व्यक्ति को कहते हैं जो मीशो पर ऑनलाइन स्टोर बनाकर अपना सामान मीशो पर बेचने के लिए लिस्ट करवाता है. मीशो सप्लायर बनकर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं और अपनी बिक्री को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
कोई भी व्यक्ति जिसके पास कुछ प्रोडक्ट है वह मीशो पर सप्लायर बन सकता है, और अपने प्रोडक्ट लिस्ट करके ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर सकता है. आर्डर आने पर मीशो खुद प्रोडक्ट को डिलीवर करता है, आपको केवल प्रोडक्ट को पैक करके तैयार रखना होता है.
Meesho Supplier बनने का सबसे बड़ा फायदा है कि मीशो आपसे कुछ भी कमीशन चार्ज नहीं करता है आप 0 कमीशन पर मीशो में अपना सामान बेच सकते हैं.
मीशो सप्लायर कैसे बनें (Meesho Supplier Kaise Bane)
Meesho पर अपना सामान बेचने के लिए आपको Meesho Supplier बनाना पड़ेगा. आप ऑनलाइन मीशो सप्लायर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. मीशो पर सप्लायर बनने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे स्टेप वाइज आपको बताई है.
- मीशो सप्लायर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में supplier.meesho.com को विजिट करना है.
- यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Start Selling पर क्लिक करें, और फिर आप एक नए वेबपेज पर redirect हो जायेंगें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में भरें.
- इसी वेबपेज में आपको अपनी Email ID इंटर करनी है तथा एक पासवर्ड बना लेना है जिसके द्वारा आप Meesho में Login कर पायेंगें, और फिर Create Account पर क्लिक करें.
- अब अपना GST नंबर इंटर करके Verify करें और फिर Continue पर क्लिक करें.
- अपना Pick Up Address इंटर करें, यानि कि वह एड्रेस जहाँ पर आपको आर्डर आने के बाद प्रोडक्ट को Pick Up करवाना है.
- अब अपने बैंक अकाउंट की सारी जरुरी डिटेल fill करें, जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि. इसी बैंक अकाउंट में आपकी पेमेंट आयेगी.
- अगले स्टेप में आपको अपने स्टोर का नाम तथा अपना नाम इंटर करना है और Meesho Supplier की Terms and Condition को accept करके Submit पर क्लिक कर लेना है.
उपरोक्त बताई गयी प्रोसेस को स्टेपवाइज फॉलो करने के बाद आप Meesho Supplier बन जायेंगें, और फिर आप मीशो पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं. मीशो पर सप्लायर बनने के बाद आपको एक Supplier Panel दिया जाता है जहाँ से आप अपने ऑनलाइन स्टोर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
Meesho Supplier Panel से आप अपने सभी आर्डर को ट्रैक कर सकते हैं, Inventory को मैनेज कर सकते हैं, अपनी पेमेंट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक ग्राहक प्राप्त करने के लिए Meesho पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं. मीशो सप्लायर पैनल में आपको अनेक सारे feature देखने को मिल जाते हैं.
आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए हैं कि मीशो सप्लायर कैसे बनें, चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप मीशो पर अपना सामान बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.
मीशो पर सामान कैसे बेचें (Meesho Par Saman Kaise Beche)
जब आप मीशो सप्लायर बन जाते हैं तो उसके बाद आप मीशो पर अपना सामान बेच सकते हैं. मीशो पर अपना सामान बेचने के लिए आपको प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर में add करना पड़ता है, तभी आपके प्रोडक्ट मीशो पर कस्टमर को Show होंगें और जिन कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आयेगा वह उसे आर्डर कर पायेंगें.
Meesho पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना काफी आसान है, आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके मीशो पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं.
- आपको अपने Meesho Supplier Panel के होमपेज में ही प्रोडक्ट कैटलॉग को add करने का ऑप्शन मिल जाता है.
- आप Single या Bulk जिस प्रकार से अपने प्रोडक्ट को add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- प्रोडक्ट की केटेगरी और सब केटेगरी को सेलेक्ट करें.
- अब Product Image पर क्लिक करें और अपने डिवाइस से प्रोडक्ट की इमेज को सेलेक्ट करके add कर लीजिये.
- प्रोडक्ट की Detail fill करें जैसे प्रोडक्ट की प्राइस, GST, HSN कोड, प्रोडक्ट की साइज़ और वजन, प्रोडक्ट का कलर इत्यादि.
- यह सब डिटेल भरने के बाद आप Submit Catalog पर क्लिक करें और फिर Proceed पर क्लिक कर लीजिये.
इतना करते ही आपका प्रोडक्ट मीशो पर add हो जाता है. इसके बाद मीशो की टीम आपके प्रोडक्ट की Quality की जांच करती है और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपका प्रोडक्ट मीशो पर लाइव हो जाता है.
प्रोडक्ट के लाइव होने के बाद मीशो यूजर को आपका प्रोडक्ट दिखने लगता है और जिन यूजर को आपके प्रोडक्ट की जरुरत होती है वह प्रोडक्ट आर्डर करते हैं.
आर्डर आने के बाद Meesho की डिलीवरी टीम आपके द्वारा दिए गए पिक अप एड्रेस पर पहुंचकर प्रोडक्ट को पिक अप करके कस्टमर को डिलीवर कर देती है. आर्डर डिलीवर होने के 7 दिन बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं. इस प्रकार से आप मीशो सप्लायर बनकर अपना सामान मीशो पर बेच सकते हैं, और अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं.
लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना है, जब भी आपको कोई आर्डर मिलता है तो आप प्रोडक्ट की पैकिंग करके तैयार रखें.
मीशो सप्लायर से कितना कमीशन लेता है
Meesho अपने सप्लायर से कुछ भी कमीशन नहीं लेता है, सप्लायर 0 प्रतिशत कमीशन पर मीशो में अपना सामान बेच सकते हैं. अगर आप अन्य किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपना समान बेचते हैं तो वह आपसे 10 – 20 प्रतिशत कमीशन वसूलते हैं.
हालाँकि मीशो पर आप 0 प्रतिशत कमीशन पर अपना सामान बेच सकते हैं लेकिन मीशो के कुछ अन्य चार्ज हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- GST – 0 %
- TCS– Tax Collected at Source -1% of Taxable value.
- TDS– Tax Deduction at Source- 1% of Growth Value.
Meesho अपने सप्लायर से प्रोडक्ट लिस्ट करवाने से लेकर डिलीवर करने तक का कोई चार्ज नहीं लेता है, तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इससे मीशो को क्या फायदा मिलता है.
दरसल जब आप मीशो पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं तो मीशो उस प्रोडक्ट में Shipping Charge को जोड़कर अपने ऐप में दिखता है.
जैसे कि आपने किसी प्रोडक्ट को 500 रूपये में मीशो पर लिस्ट किया है तो मीशो उस प्रोडक्ट में Shipping चार्ज जोड़कर ऐप में दिखता है. माना मीशो 100 रूपये शिपिंग चार्ज लेता है तो आपके द्वारा लिस्ट किये गए प्रोडक्ट की कीमत मीशो पर 600 रूपये दिखाई देगी.
अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो मीशो आपको 500 रूपये में से 1 प्रतिशत TCS और TDS काटकर बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
यहाँ पर ध्यान दें कि अगर आपका कोई आर्डर return हो जाता है तो मीशो आपसे शिपिंग चार्ज लेता है.
मीशो सप्लायर को पेमेंट कब देता है?
Meesho अपने सप्लायर को आर्डर डिलीवर होने के 7वें दिन में पैसे सप्लायर के द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है. जैसे कि आपका एक प्रोडक्ट 1 जनवरी को डिलीवर हुआ तो मीशो 7 जनवरी को आपकी पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देगा.
मीशो सप्लायर बनने के फायदे
मीशो सप्लायर बनने के अनेक सारे फायदे आपको मिलते हैं, मीशो सप्लायर के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –
- मीशो भारत का टॉप e-commerce प्लेटफ़ॉर्म है, मीशो पर आप अपने प्रोडक्ट के लिए अधिक ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं.
- मीशो पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं, और Meesho Supplier Panel से अपना स्टोर मैनेज कर सकते हैं.
- मीशो पर आप 0 प्रतिशत कमीशन पर अपना सामान बेच सकते हैं.
- मीशो में किसी प्रकार का कोई हिडन चार्ज नहीं है.
- मीशो खुद आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करता है, और इसके लिए मीशो आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है.
- आर्डर डिलीवर होने के एक सप्ताह बाद मीशो आपके पैसों को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
FAQ: Meesho Par Apna Saman Kaise Beche
Q – क्या हम अपने खुद के प्रोडक्ट मीशो ऐप पर बेच सकते हैं?
जी हाँ, आप Meesho Supplier बनकर अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेच सकते हैं.
Q – क्या मैं बिना जीएसटी के मीशो पर बेच सकता हूं?
जी नहीं आप बिना GST के मीशो पर सामान नहीं बेच सकते हैं, क्योंकि मीशो सप्लायर के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय GST का होना अनिवार्य है.
Q – क्या मीशो पर बेचना भारत में लाभदायक है?
जी हां, मीशो पर सामान बेचना आपके लिए लाभदायक है क्योंकि मीशो आपसे कुछ भी कमीशन नहीं लेता है.
यह लेख भी पढ़ें –
- Amazon पर अपना सामान कैसे बेचें
- Amazon FBA क्या है
- गूगल अकाउंट कैसे बनायें
- Watermark क्या है और कैसे लगायें
- किसी भी इमेज का बैकग्राउंड कैसे हटायें
- WebP को PNG में कन्वर्ट कैसे करें
- गेमिंग में KD Ratio क्या है
निष्कर्ष,
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Meesho Supplier कैसे बनें और Meesho Par Saman Kaise Beche के बारे में पूरी इनफार्मेशन दी है. इस लेख में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप मीशो पर अपना सामान बेच सकते हैं और अपनी बिक्री को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. आप इस लेख से जुड़े अपने सवालों को कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम कोशिस करेंगें कि जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब दें सकें. साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो मीशो पर अपना सामान बेचना चाहते हैं.