Low Competition Keyword कैसे खोजें – फ्री टूल की मदद से

Low Competition Keyword Kaise Khoje – दोस्तों अगर आप एक शुरुवाती ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग में अधिक ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपको शुरुवात में Low Competition Keyword पर काम करना चाहिए. Low Competition Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिन्हें लोग इन्टरनेट पर सर्च करते हैं और उन कीवर्ड पर बहुत कम रिजल्ट होते हैं.

अगर आप Low Competition Keyword पर आर्टिकल लिखेंगें तो आपका ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक होगा.

YouTube Channel
Telegram Group

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग के लिए Low Competition Keyword खोजने के बारे में स्टेप वाइज जानकारी दी है, तथा कुछ ऐसे फ्री टूल के बारे में आपको बताया है जो Low Competition Keyword खोजने में आपकी मदद करेंगें.

तो चलिए फिर देर किस बात की, शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं Low Competition Keyword Kaise Khoje विस्तार से.

Low Competition Keyword क्या है

Low Competition Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिन पर Monthly Search ठीक ठाक होते हैं और उन कीवर्ड पर Competition बहुत ही कम होता है, यानि कि बहुत कम वेबसाइट पर उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखा गया है.

Low Competition Keyword पर आर्टिकल लिखने से आपकी वेबसाइट कम अथॉरिटी और बिना बैकलिंक के भी सर्च रिजल्ट पेज में #1 पर भी रैंक कर सकती है.

Low Competition Keyword रिसर्च करने के लिए आपको अच्छी प्रकार से कीवर्ड रिसर्च करना आना चाहिए. आप मेरे ब्लॉग के कीवर्ड रिसर्च कैसे करें वाले आर्टिकल को पढ़कर कीवर्ड रिसर्च करना सीख सकते हैं.

शुरुवात में आपको कभी भी सर्च वॉल्यूम / मासिक सर्च या CPC के आधार पर कीवर्ड सेलेक्ट नहीं करना चाहिए, आपको ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना चाहिए जिसमें Competition कम हो. तभी आप कम समय में अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते हैं.

Low Competition Keyword कैसे खोजें

ऑनलाइन आपको ढेर सारे टूल मिल जायेंगें जिनकी मदद से आप आसानी से Low Competition Keyword खोज सकते हैं, लेकिन Low Competition Keyword खोजने के लिए आपको सही प्रोसेस का पता होना चाहिए. नीचे हमने आपको Low Competition Keyword रिसर्च करने की प्रोसेस स्टेप वाइज बताई है.

स्टेप 1 – अपने टॉपिक को सेलेक्ट करें

सबसे पहले स्टेप को आपको सही टॉपिक का चुनाव करना है जिससे सम्बंधित आप Low Competition Keyword खोजना चाहते हैं. आप सोचें कि आपकी टारगेट ऑडियंस गूगल में क्या सर्च कर सकती हैं, फिर उसी के अनुसार अपना टॉपिक सेलेक्ट करें.

उदारहण के लिए माना आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग जैसे टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं तो आपका टॉपिक Blogging in Hindi हो सकता है.

स्टेप 2 कीवर्ड रिसर्च टूल से कीवर्ड आईडिया खोजें

अब आपको जरुरत पड़ेगी एक कीवर्ड रिसर्च टूल की, जिसके द्वारा आप अपने टॉपिक से related ढेर सारे कीवर्ड find कर सकते हैं.

कीवर्ड आईडिया खोजने में लिए मैं सबसे ज्यादा SEMrush और Ubersuggest टूल का इस्तेमाल करता हूँ, ये दोनों ही टूल किसी भी कीवर्ड का काफी सटीक डेटा आपको बताते हैं.

जैसे ही मैंने Blogging in Hindi को इन दोनों टूल में इंटर करके सर्च किया तो मुझे निम्नलिखित प्रकार से परिणाम मिले.

SEMrush Keyword Research
Ubersuggest Keyword Research

Ubersuggest कीवर्ड रिसर्च करने के लिए एक फ्री टूल है जिसमें आप अपनी Gmail ID से Login करके दिन भर में 3 searches कर सकते हैं, और SEMrush एक पेड टूल है लेकिन आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर 7 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे आप Google Autosuggestion या Related Searches की मदद से आसानी से कीवर्ड आईडिया खोज सकते हैं और फिर उस कीवर्ड पर Competition, Search Volume आदि कीवर्ड रिसर्च टूल के द्वारा पता कर सकते हैं.

आप जिस टॉपिक के लिए कीवर्ड रिसर्च कर रहे हैं उसे गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करें, फिर गूगल का Autosuggestion आपको निम्नलिखित स्क्रीनशॉट के अनुसार कीवर्ड आईडिया का सुझाव देता है.

Google Autosuggestion

स्टेप 3 Low Competition Keyword निकालें

SEMrush में अभी हमारे सामने जितने भी कीवर्ड की लिस्ट आई है वह मिक्स है, यानि इस लिस्ट में Low, Medium और High Competition कीवर्ड हैं.

SEMrush से Low Competition Keyword खोजने के लिए आप KD में Easy या Very Easy का फिल्कर लगाकर Apply करें, फिर आपके सामने आपके टॉपिक से related ढेर सारे Low Competition Keyword की लिस्ट आ जायेगी.

SEMrush Low Competition Keyword

Ubersuggest में Low Competition Keyword खोजने के लिए आप पेज को थोडा scroll करें, फिर नीचे आपको Keyword Ideas का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आपको अपने टॉपिक से related बहुत सारे Low Competition कीवर्ड मिल जायेंगें.

Ubersuggest Low Competition Keyword

अधिक कीवर्ड खोजने के लिए आप Suggestion, Related, Question, Preposition, Comparison सभी सेक्शन को चेक कर सकते हैं. Ubersuggest टूल में SD अगर Green होगा, इसका मतलब है कि उस कीवर्ड पर Competition बहुत कम है.

स्टेप 4 Long Tail Keyword बनायें

अगर आप Beginner हैं तो आपने कीवर्ड रिसर्च टूल के द्वारा जो कीवर्ड रिसर्च किया है उसे Long Tail कीवर्ड बना सकते हैं. Long Tail Keyword अधिक फोकस रहते हैं, यानि इस प्रकार के कीवर्ड से स्पष्ट पता चलता है कि यूजर गूगल में क्या खोजना चाहता है.

Long Tail Keyword बनाने के लिए आप Keyword Everywhere क्रोम एक्सटेंशन, AnswerThePublic, Google Related Search का उपयोग कर सकते हैं. मैं भी Long Tail बनाने के लिए इन्हीं टूल का इस्तेमाल करता हूँ.

जब आप अपने क्रोम ब्राउज़र में आप Keyword Everywhere एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लेंगें उसके बाद जिस कीवर्ड को आपने सेलेक्ट किया है उसे गूगल में सर्च करें. इसके बाद यह एक्सटेंशन गूगल सर्च रिजल्ट पेज के साइड में निम्नलिखित स्क्रीनशॉट के अनुरूप आपको उस कीवर्ड से सम्बंधित Long Tail कीवर्ड की लिस्ट देता है.

Keyword Everywhere Chrome Extension

गूगल सर्च रिजल्ट पेज के सबसे नीचे Related Search का ऑप्शन होता है जहाँ से आपको अपने कीवर्ड से सम्बंधित कुछ Long Tail कीवर्ड मिल जायेंगें.

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए Low Competition Keyword खोज सकते हैं और अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बूस्ट कर सकते हैं.

Low Competition Keyword खोजने के लिए फ्री टूल

वैसे देखा जाय तो Low Competition Keyword खोजने के लिए आपको अधिकांश टूल पेड ही मिलेंगें, लेकिन ऑनलाइन कुछ फ्री टूल भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप Low Competition Keyword को खोज सकते हैं.

दरसल जो पेड टूल होते हैं वही दैनिक रूप से फ्री में कुछ कीवर्ड रिसर्च करने की अनुमति अपने उपयोगकर्ताओं को देते हैं. फ्री में Low Competition Keyword रिसर्च करने के लिए कुछ टूल निम्नलिखित हैं

  • Ubersuggest – एक अकाउंट से प्रतिदिन 3 फ्री सर्च
  • KWFinder – 10 दिनों का फ्री ट्रायल
  • AnswerThePublic – एक अकाउंट से प्रतिदिन 3 फ्री सर्च
  • Keyword Everywhere Chrome Extension
  • Google Keyword Planner

FAQ: Low Competition Keyword Kaise Khoje

Q – क्या कम कंपटीशन वाले कीवर्ड अच्छे होते हैं?

जी हाँ SEO के नजरिये से कम कंपटीशन वाले कीवर्ड अच्छे होते हैं, ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखकर आप अपने ब्लॉग को जल्दी सर्च इंजन में रैंक करवा सकते हैं.

Q – आपको कैसे पता चलेगा कि कोई कीवर्ड प्रतिस्पर्धी है?

आप SEMrush, Ubersuggest जैसे टूल के द्वारा पता कर सकते हैं कि किस कीवर्ड पर कितना कंपटीशन है, तथा आप फ़िल्टर लगाकर कम कंपटीशन वाले कीवर्ड को खोज सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष,

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Low Competition Keyword Kaise Khoje के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. आप भी इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए Low Competition Keyword खोज सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और इसमें दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी, इस लेख को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी Low Competition कीवर्ड खोजकर अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकें.

और यदि आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई भी डाउट हैं तो आप उनके बारे में बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment