Local SEO Kya Hai – अगर आपके पास खुद का एक Business है और आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के माध्यम से Online Grow करवाना चाहते हैं और अपने एरिया में अधिक से अधिक कस्टमर तक पहुँचाना चाहते हैं तो उसके लिए Local SEO करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. Local SEO भी On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO की तरह ही SEO का एक भाग होता है.
आज के इस लेख में हम आपको Local SEO के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आप Local SEO करके अपने Business को Online Grow करवाना सीख जायेंगे. तो आइये बिना समय गवाएं शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Local SEO क्या है विस्तार से.
YouTube Channel |
Telegram Group |
Local SEO क्या है (What is Local SEO in Hindi)
Local SEO दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें Local का मतलब है Local Audience और SEO होता है Search Engine Optimization. Local SEO ऐसा SEO होता है जिसमें किसी एक एरिया को Target करके वेबसाइट का SEO किया जाता है, और वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाया जाता है. या कहें तो वेबसाइट को किसी एक ख़ास एरिया को ध्यान में रखकर सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है.
Local SEO बिज़नस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, Local SEO के द्वारा बिज़नस को बढाया जा सकता है. अगर आपके पास कोई Product है या आप कोई Service बेचते हैं तो Local SEO करके अपने Product की बिक्री को बढ़ा सकते हैं.
जैसे मैंने Google में Search किया Best Coffee in Delhi Chandni Chowk. तो गूगल ने मेरे सामने कुछ ऐसे Result दिखाए, अब इस बात की अधिक संभावना है कि मैं Coffee पीने के लिए इनमें से ही किसी एक Restaurant में जाऊंगा, क्योकि जो Result Google Top में दिखाता है उससे Conversion के chance भी अधिक होते हैं. इसी प्रकार आप Local SEO के द्वारा अपने बिजनस को Promote कर सकते हो.
Local SEO की परिभाषा (Definition of Local SEO)
अपने बिजनस को किसी एक एरिया में Target करके उसे Google या अन्य Search Engine में Rank करवाना ही Local SEO कहलाता है.
Local SEO कैसे करें (How to do Local SEO)
अभी तक आप समझ गए होंगे कि Local SEO Kya Hai, अब जानते हैं Local SEO कैसे करते हैं. लेकिन Local SEO करने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ ऐसा Product या बिजनस होना चाहिए जिसे आप अपने एरिया के लोगों को बेचना चाहते हैं. Local SEO करने के लिए आप नीचे बताये गए Tips को फॉलो कर सकते हैं –
1 – अपने बिजनस के लिए एक वेबसाइट बनायें
सबसे पहले आपको अपने बिजनस से सम्बंधित एक Website बनानी होगी जिसमें आपको अपने Product के बारे में बताना है, जैसे आपका दिल्ली में एक Restaurant है तो आप अपने Restaurant में बनने वाले Food के बारे में जानकारी दे सकते हो, और उन पर कुछ पोस्ट लिख सकते हो. पोस्ट लिखने से आपको यह फायदा मिलेगा कि लोग सीधे Search Engine के द्वारा भी आपकी वेबसाइट तक पहुँच जायेंगे.
वेबसाइट में आपको अपने बिज़नस का नाम, पता, नंबर भी देना है और स्पष्ट रूप से बताना है कि आपका बिज़नस मुख्य किस जगह के लिए है.
2 – सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें
आप अपने बिजनस से सम्बंधित कीवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपके वेबसाइट में विजिटर की संख्या बढ़ेगी और आपके बिजनस में Growth होगी. जैसे आपका दिल्ली में एक Restaurant है तो आप Best Restaurant in Delhi जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3 – अपने बिजनस को Google My Business पर लिस्ट करें
वेबसाइट का Local SEO करने में यह सबसे महत्वपूर्ण पार्टहै. जब आप अपने Business को Google My Business पर लिस्ट करवायेंगे तो आपका बिज़नस आपके Targeted Area में दिखने लगेगा और साथ में ही आपका Business Google Map पर भी दिखने लगता है.
4 – Quality Product देकर अच्छी रेटिंग प्राप्त करें
Google में Top में वही वेबसाइट दिखाई जाती है जिनकी रेटिंग अच्छी होती है, और जिनमें लोगों का Review Positive होता है. अगर आपके प्रोडक्ट में दम है यानी आपका प्रोडक्ट अच्छा है तो लोग इसके लिए आपको अच्छी Rating देंगे.
अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो लोग आपके बिजनस को ख़राब रेटिंग देंगे, इससे आपके Local SEO में भी फर्क पड़ेगा और आपके बिज़नस की रैंकिंग डाउन हो जाएगी. इसलिए Quality Product बेचें और अपने नियमित ग्राहकों से Rating देने के लिए भी कहें. इससे आपके Local SEO में Improvement होगा.
5 – अपने बिजनस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें
सोशल मीडिया की Power को आप सभी लोग जानते होंगे. अपने बिजनस के लिए सोशल मीडिया पेज बनाकर बिजनस को promote करने से आपको अच्छा फायदा मिलेगा. आप Social Media के जरिये अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं और अधिक लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं.
6 – Quality और Relevant Backlink बनाये
बिजनस के लिए Quality Backlink बनाना बहुत जरुरी होता है इसलिए जब भी आप अपनी बिजनस वेबसाइट के लिए Backlink बनाते हैं तो हमेशा अपने बिजनस से सम्बंधित वेबसाइट से ही Backlink बनाने चाहिए. अच्छे Backlink से आपके SEO में सुधार होता है.
तो ये थे कुछ तरीके जिनके द्वारा आप अपने बिज़नस वेबसाइट का Local SEO कर सकते हैं, Local SEO करने के बाद आपकी Website को गूगल में Rank करने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है.
अगर आपको SEO और वेबसाइट बनाने के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमसे +91 8449439056 पर WhatsApp मेसेज भेजकर वेबसाइट डिजाईन या SEO की सर्विस के लिए आर्डर दे सकते हैं. हम किफायती दामों में सबसे बेस्ट वेब डिजाईन और SEO की सर्विस देने के लिए जाने जाते हैं.
Local SEO के फायदे
Local SEO करने से आपको बहुत फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ के बारे में मैंने आपको नीचे बताया है –
- Online Internet की मदद से आप अपने एरिया के Local Customer को ढूंढ सकते हैं.
- कस्टमर को आपके Business के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है.
- Local SEO करने से Conversion भी बढ़ता है.
- Local SEO बिलकुल Free है.
- Internet पर Customer के द्वारा अच्छी Rating मिलने से आपके व्यवसाय की लोकप्रियता बढती है.
- आपके Business में Growth होती है.
- आपके आस – पास के लोग Internet की मदद से आप तक पहुँच जायेंगे.
Local SEO और SEO में अंतर
SEO वह Process होती है जिसके द्वारा Website को पुरे World Wide में अपने Targeted ऑडियंस को Search Engine के पहले पेज पर दिखाने के लिए Optimize करते हैं.
वही दूसरी ओर Local SEO वह Process होती है जिसमें वेबसाइट को किसी एक खास एरिया में Search Engine के पहले Page पर दिखाने के लिए Optimize करते हैं.
Local SEO क्यों जरुरी है?
Local SEO आपकी Business Website के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, आप Local SEO के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं और साथ में ही अपने Area के Customer को आसानी से ढूंड सकते हैं. इसलिए अगर आप कोई भी Business चलाते हैं तो अपनी वेबसाइट का Local SEO जरुर करें यह आपके बिज़नस के लिए फायदेमंद साबित होगा.
Local SEO की महत्वपूर्ण टिप्स
Local SEO करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है –
- अपने Business नाम. पता और फोन नंबर सभी लोकल लिस्टिंग साईट पर एक समान डालें.
- अपने Business के अनुसार सही केटेगरी का चुनाव करें.
- कीवर्ड का इस्तेमाल सही से करें.
- Review और Rating पर ध्यान दें.
तो ये कुछ जरुरी Point थे जिन्हें Local SEO करते समय ध्यान में रखना जरुरी है.
यह लेख भी पढ़ें –
- Google EAT क्या है
- Robots.txt File क्या होती है
- Link Juice क्या होता है
- Anchor Text क्या होता है
- कैनोनिकल टैग क्या होते हैं
- SEO में Redirection क्या होता है
- Google AMP क्या है
- SSL Certificate क्या होता है
- Sitemap क्या होता है
अंतिम शब्द : Local SEO Kya Hai
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Local SEO Kya Hai, Local SEO कैसे करें तथा लोकल SEO से सम्बंधित अन्य पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताई है. इस लेख को पढने के बाद आप Local SEO को अच्छी तरह समझ गए होंगे.
अगर आप भी Business चलाते हैं तो अपने Business का लोकल SEO करके अपने कस्टमर को बढायें. तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Thanks for information