Keyword Kya Hota Hai और यह कितने प्रकार का होता है?

अगर आप इन्टरनेट से केवल जानकारी लेते हो, तो आपको शायद ही पता होगा कि Keyword Kya Hota Hai. लेकिन अगर आप एक ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर हो और अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में बनाना चाहते हैं, तो आपने Keyword शब्द जरुर सुना होगा.

हो सकता है आपने बहुत सारी वीडियो देखी होगी, आर्टिकल पढे होंगे जिसमे कीवर्ड के बारे में बताया गया हो. लेकिन अगर आप अभी तक अच्छी तरह नहीं समझ पाये कि कीवर्ड क्या होते हैं, कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं और कीवर्ड रिसर्च क्या है, तो इस लेख को पढने के बाद आपके सारे संशय दूर हो जाएंगे.

YouTube Channel
Telegram Group

इस लेख में मैंने आपको कीवर्ड की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दी है, मुझे पूरा भरोसा है कि इस लेख को अंत तक पढने के बाद आपके कीवर्ड से सम्बंधित सारे Doubt दूर होने वाले हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं आज का यह शानदार लेख.

कीवर्ड क्या होते हैं (What is Keyword in Hindi)

इन्टरनेट पर किसी भी इनफार्मेशन खोजने के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें कीवर्ड कहते हैं. जब भी हम इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी खोजते हैं तो हम सर्च कुछ इस प्रकार करते हैं –

Best Samsung Smart Phone, Best Smart Phone Under 5000, Best Laptop,  Keyword Kya Hota Hai, Biryani Recipe आदि. इन सभी को कीवर्ड कहते हैं.

हर एक इन्टरनेट यूजर के जानकरी खोजने का तरीका अलग – अलग होता है. मतलब हर कोई यूजर अलग – अलग प्रकार के शब्दों का प्रयोग करके इन्टरनेट पर जानकारी को खोजता है. जब एक ही शब्द को हजारों बार सर्च किया जाता है तो एक कीवर्ड बनता है.

हम कीवर्ड को निम्न प्रकार परिभाषित कर सकते हैं –

कीवर्ड की परिभाषा (Definition of Keyword)

इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने के लिए एक यूजर जानकारी खोजने के लिये या जानकारी तक पहुँचने के लिये जिन शब्दों का प्रयोग करता हैं उन्हीं शब्दों को कीवर्ड कहते हैं.

कीवर्ड के प्रकार (Types of Keyword in Hindi)

Keyword Kya Hota hai

कीवर्ड कई प्रकार के हो सकते हैं जिनमें से 6 प्रमुख प्रकार के कीवर्ड के बारे में मैंने आपको इस लेख में बताया है –

1 – Trending Keyword या Fresh Keyword

Fresh Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जो कुछ समय के लिये बहुत अधिक सर्च किये जाते हैं, मतलब जो ट्रेंडिंग टॉपिक होते हैं उनसे सम्बन्धित कीवर्ड फ्रेश कीवर्ड की केटेगरी में आते हैं. Fresh कीवर्ड लंबे समय तक ये सर्च नहीं किये जाते हैं, इन्हें कुछ ही Time Period के लिए सर्च किया जाता है.

2 – Ever Green Keyword

Ever Green Keyword वे कीवर्ड होते हैं जो हमेशा सर्च किये जाते हैं. इस प्रकार के कीवर्ड पहले भी सर्च किये जाते थे, आज भी सर्च किये जा रहे हैं और आगे भी सर्च किये जायेंगे. Ever Green Keyword अपने Search Volume को मेन्टेन करके रखते हैं. अगर आप Blogging करते हैं और लम्बे समय तक इस फील्ड में बने रहना चाहते हैं तो आपको Ever Green Keyword पर काम करना चाहिए.

उदाहरण ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, Best Jobs in India आदि.

3 – Aria Targeting Keyword

Aria Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिसमे किसी एक एरिया को टारगेट किया जाता है.

उदाहरण के लिए – Delhi Metro Root,  Jobs in Delhi, SSC course in Mumbai, Digital Marketing course in Delhi आदि प्रकार के कीवर्ड को Aria Targeting Keyword कहते हैं.

यदि आप किसी एक एरिया में अपना बिज़नस करते हैं या फिर किसी एक एरिया के बारे में लिखते हैं तो Area Targeting Keyword आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं.

4 – Customer Targeting Keyword

Customer Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं, जिसमें विशेष रूप से किसी Particular कस्टमर को टारगेट किया जाता है.

जैसे – Best Laptop Bag for Man, Best Shoos for Man, Cricket Bat for U-16 Boy, Cricket Kit Bag for Man आदि प्रकार के कीवर्ड. इन सभी कीवर्ड में कस्टमर पहले से ही Decide हैं.

5 – Product Targeting Keyword

Product Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जो किसी एक विशेष प्रोडेक्ट को टारगेट करते हैं.

जैसे – Sonata Watch For Man, Samsung Galaxy smartphone, SG Cricket Bat आदि प्रकार के कीवर्ड.

6 – LSI Keyword ( Latent Semantic Indexing )

LSI Keyword ऐसे कीवर्ड होते है जो हमारे Main Keyword से सम्बन्धित होते हैं. LSI कीवर्ड को अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करने का प्रमुख कारण यह होता है कि हमारा आर्टिकल उन कीवर्ड पर भी रैंक करें, और हमारे पास अच्छा ट्रैफ़िक आये. इन कीवर्ड को हम सेकेंडरी कीवर्ड भी कहते हैं. LSI कीवर्ड आर्टिकल की रैंकिंग में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिये हमेशा इन कीवर्ड का प्रयोग आर्टिकल में करना चाहिए.

Keyword Research क्या होता है ?

लेख को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Keyword Kya Hota Hai, अब जानते हैं कीवर्ड रिसर्च क्या है. क्योंकि एक ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च के विषय में जानकारी होनी चाहिए.

एक ब्लॉगर के लिये कीवर्ड रिसर्च बहुत महत्वपुर्ण होता है. आप जब किसी भी टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिखते हैं तो पहले आपको अच्छे तरीके से कीवर्ड रीसर्च करना होता है. आपको देखना होता है कि जिस कीवर्ड को आपने सेलेक्ट किया है उसे कितने लोग सर्च करते हैं, उसमें Competition कितना है और उस कीवर्ड पर आपको CPC कितनी मिल रही है.

जब आप अच्छी प्रकार से कीवर्ड रीसर्च करके आर्टिकल लिखते हैं तो ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तभी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप ऐसे कीवर्ड पर काम करेंगे जिसको लोग सर्च ही नहीं करते हैं तो आप कितनी भी मेहनत Blog पर कर लो, आपके ब्लॉग में ट्रैफ़िक नहीं आयेगा. यह समझ लीजिये कि बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल लिखना अँधेरे में तीर चलाने जैसा है.

इंटरनेट पर आपको अनेक सारे फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. जैसे – Ubersuggest, Wordtracker आदि.

कीवर्ड रिसर्च के आधार पर कीवर्ड के प्रकार

जब भी हम कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो 3 प्रकार के कीवर्ड को ढूढते हैं –

1 – Short Tale Keywords

ऐसे कीवर्ड जिनमें 1 से 3 शब्दों का इस्तेमाल हुआ हो, उन्हें Short Tale Keyword कहते हैं. शॉर्ट टेल कीवर्ड में Search Volume बहुत अधिक होता है और इन कीवर्ड में Competition भी बहुत अधिक होता है.

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अभी नये हो तो आपको शॉर्ट टेल कीवर्ड पर काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि शॉर्ट टेल कीवर्ड पर काम करने से आपकी वेबसाइट को रैंक होने में बहुत अधिक समय लग जायेगा. शॉर्ट टेल कीवर्ड का प्रयोग अधिकतर वे ब्लॉगर करते हैं जो ब्लॉगिंग में एक्सपर्ट हैं.

उदाहरण – Mobile Phone, Samsung Phone,  Samsung Galaxy, Samsung Smart Phone, Biryani Recipe इस प्रकार के सारे कीवर्ड को Short Tale Keywords कहा जाता है.

2 – Mid-Tale Keyword 

वे कीवर्ड जिनमें  3 से 5 शब्दो का इस्तेमाल हुआ हो, उन्हें Mid Tale Keyword कहते हैं. इन कीवर्ड में Search Volume और Competition दोनों Short Tale Keyword की तुलना में कम होता है.

उदाहरण – Smart Phone Under Price 5000, Top 5 Best Samsung Phone, Biryani Kaise Banate hai. इस प्रकार के कीवर्ड को Mid Tale Keyword कहते हैं.

3 – Long Tale Keyword 

वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 5 से अधिक शब्दों का इस्तेमाल हुवा हो उन्हें Long Tale Keyword कहते हैं. Long Tale Keyword में Search Volume कम होता है पर इसका फ़ायदा यह होता है कि इसमे Competition भी बहुत कम होता है. अगर आप लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करते हैं तो आपके आर्टिकल के रैंक करने की संभावना अधिक होती है. नए ब्लॉगर के लिए लॉन्ग टेल कीवर्ड फायदेमंद होते हैं.

उदाहरण – Best Smart Phone Under 5000 in India , Samsung Galaxy Note III Price in India आदि ये सभी लॉन्ग टेल कीवर्ड हैं.

SEO से सम्बंधित यह लेख भी पढ़ें

आपने क्या सीखा: Keyword Kya Hota Hai हिंदी में

इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में कीवर्ड को लेकर जो भी संशय हैं वो अवश्य दूर हो गये होंगे और आप समझ गये होंगे कि Keyword Kya Hota Hai और किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को सुधारने के लिए यह  कितने महत्वपूर्ण होते हैं.

इस लेख में इतना ही उम्मीद करता हूँ दोस्तों, आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा. अंत में आपसे निवेदन है कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

9 thoughts on “Keyword Kya Hota Hai और यह कितने प्रकार का होता है?”

Leave a Comment