Influencer Marketing Kya Hai: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग किसे कहते हैं?

इस डिजिटल जमाने में आये दिन मार्केटिंग करने के कई सारे तरीके इजाद हो रहे हैं जिसमें से पिछले कुछ समय में Influencer Marketing बहुत अधिक चर्चा में है. लेकिन as a marketer क्या आप जानते हैं Influencer Marketing Kya Hai, Influencer Marketing कैसे की जाती है और क्यों इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग आज के टाइम में इतनी प्रभावशाली है.

यदि आपको Influencer Marketing के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग तथा इससे जुडी सारी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में देंगें. इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप काफी अच्छे से इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग को समझ जायेंगें.

YouTube Channel
Telegram Group

तो आइये बिना समय गंवाए सीधे आते हैं अपने लेख पर और सबसे पहले जानते हैं आखिर इन्फ्लुएंसर क्या होता है.

इन्फ्लुएंसर क्या होता है (What is Influencer)

Influencer का हिंदी में मतलब होता है प्रभावशाली व्यक्ति, यानि ऐसा व्यक्ति जो अपने कंटेंट से लोगों को प्रभावित करता है उसे इन्फ्लुएंसर कहते हैं.

इन्फ्लुएंसर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि पर कंटेंट पब्लिश करते हैं और लोग उनके कंटेंट को देखते हैं, पसंद करते हैं और कंटेंट के कारण इन्फ्लुएंसर से प्रभावित होकर उन्हें फॉलो करते हैं.

इन्फ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर ढेर सारे फॉलोवर होते हैं और लोग इन्फ्लुएंसर पर भरोसा करते हैं, फॉलोवर Influencer से इतने प्रभावित रहते हैं कि उनकी सलाह पर प्रोडक्ट खरीदते हैं, या सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए ब्रांड और कंपनियां मार्केटिंग के लिए इन्फ्लुएंसर को चुनना पसंद करती है.

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है (Influencer Marketing Kya Hai)

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें कोई ब्रांड या बिज़नस अपने किसी सर्विस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर के साथ सहयोग करता है. ब्रांड Influencer की मदद से अपने प्रोडक्ट को सही ऑडियंस तक पहुंचा पाते हैं जिससे कि उन्हें अधिक संभावित कस्टमर मिलते हैं.

आपने बहुत सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, YouTuber आदि को किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हुए देखा होगा. वे अपने विडियो में कंपनी के प्रोडक्ट / सर्विस के बारे में अपनी ऑडियंस को बताते हैं. यही इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कहलाती है.

चूँकि इन्फ्लुएंसर को सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग फॉलो करते हैं और जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल इन्फ्लुएंसर करते हैं उनके अधिकतर फॉलोवर उन्हें देखकर उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, क्योंकि फॉलोवर को इन्फ्लुएंसर पर ट्रस्ट होता है. इसलिए आज के टाइम में Influencer Marketing एक बहुत ही प्रभावी मार्केटिंग तकनीक है.

मशहूर सेलेब्रिटी के विपरीत ब्रांड अपने बिज़नस से related Influencer तक आसानी से पहुँच सकते हैं, वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मिल जाते हैं. कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फॉलोवर है वह Influencer है.

उदाहरण के लिए माना आपके पास सुन्दरता से सम्बंधित प्रोडक्ट हैं, तो आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऐसे Influencer को आसानी से खोज सकते हैं जो सुन्दरता के सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं. चूँकि उस इन्फ्लुएंसर की ऑडियंस सुन्दरता में रूचि रखने वाली है इसलिए आपकी बिक्री बढ़ने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कैसे करें (Influencer Marketing Kaise Kare)

Influencer Marketing का मतलब यह नहीं है कि किसी अच्छे फॉलोवर वाले इन्फ्लुएंसर को खोजना और उन्हें डायरेक्ट पैसे ऑफर करना ताकि वे आपके बिज़नस कि तारीफ़ कर सके. Influencer Marketing में आपको एक ऐसे इन्फ्लुएंसर से अपने ब्रांड की मार्केटिंग करवानी पड़ती है जिसके पास आपके बिज़नस में रूचि रखने वाले लोग हैं.

कई ऐसे इन्फ्लुएंसर होते हैं भले ही उनके फॉलोवर की संख्या कम है लेकिन वे आपके लिए अच्छे रिजल्ट लाकर दे सकते हैं. और कई ऐसे इन्फ्लुएंसर भी होंगें जिनके पास बहुत बड़े पैमाने पर फॉलोवर हैं लेकिन वे आपके बिज़नस के लिए अच्छे रिजल्ट नहीं ला पायेंगें. इसलिए Influencer Marketing को एक पूरी रणनीति के तहत करना चाहिए.

नीचे हमने आपको कुछ बेसिक टिप्स बतायें हैं जिनको फॉलो करते हुए आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप तय करें कि आप कितना बजट इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में निवेश करना चाहते हैं, इससे आपको कम प्राइस पर अच्छे इन्फ्लुएंसर चुनने में सहायता मिलेगी.
  • अपने बिज़नस से सम्बंधित इन्फ्लुएंसर को सोशल मीडिया पर सर्च करें, आप चाहें तो एजेंसी की मदद भी ले सकते हैं. आपको उन्ही इन्फ्लुएंसर से मार्केटिंग करवानी चाहिए जिनका कंटेंट आपके बिज़नस से सम्बंधित है और जिन पर उनके फॉलोवर ट्रस्ट करते हैं.
  • जिस इन्फ्लुएंसर को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उस पर रिसर्च करें कि क्या उसके फॉलोवर उस पर भरोसा करते हैं. इसके लिए आप इन्फ्लुएंसर के पोस्ट में आने वाले कमेंट, लाइक, डिसलाइक आदि को चेक करें.
  • इन्फ्लुएंसर से संपर्क करें और उसे सारी Term & Condition के बारे में बताकर डील फाइनल करें.

इस प्रकार से आप एक सही रणनीति के साथ इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कर सकते हैं.

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के फायदे (Advantage of Influencer Marketing)

लेख को यहाँ तक पढने पर आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग को समझ गए होंगें, आइये अब इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के कुछ फायदों के बारे में भी जान लेते हैं.

  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से आपके बिज़नस की reach और awareness बढती है.
  • चूँकि लोग इन्फ्लुएंसर पर भरोसा करते हैं इसलिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से आपके प्रोडक्ट की भी विश्वसनीयता और विश्वास बनेगा.
  • आप इन्फ्लुएंसर के साथ लंबे समय तक partnership कर सकते हैं इससे आपको और इन्फ्लुएंसर दोनों को फायदा होगा.
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से आपके प्रोडक्ट / सर्विस की बिक्री बढ़ेगी.
  • यह एक Cost-effective मार्केटिंग है, जिसमें आपका बहुत सारा मार्केटिंग का पैसा बच जाता है.
  • पैसे के साथ साथ इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग आपके समय की बचत भी करती है.
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से सोशल मीडिया पर Sharing Potential बढ़ता है, क्योंकि लोग इन्फ्लुएंसर के पोस्ट को शेयर करते हैं.

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के इन सभी फायदों के कारण ही आज हर एक बिज़नस को इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की जरुरत है.

ब्रांड इन्फ्लुएंसर तक कैसे पहुँच सकते हैं?

ब्रांड विभिन्न सोशल मीडिया पर रिसर्च करके या फिर डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीयों की मदद से इन्फ्लुएंसर तक पहुँच सकते हैं. मार्केटिंग एजेंसीयों की सहायता से इन्फ्लुएंसर तक पहुंचना कंपनियों के लिए अधिक फायदेमंद है क्योंकि एजेंसी इन्फ्लुएंसर के साथ काम करती हैं इसलिए वे उन्हें काफी अच्छे तरीके से जान भी लेते हैं.

इन्फ्लुएंसर कितने पैसे चार्ज करते हैं?

इन्फ्लुएंसर के कोई फिक्स चार्ज नहीं होते हैं, हर एक इन्फ्लुएंसर अपने फॉलोवर की संख्या और बिज़नस केटेगरी के मुताबिक़ ब्रांड से मार्केटिंग करने के पैसे चार्ज करता है. ब्रांड किसी भी इन्फ्लुएंसर से डील फाइनल करने से पहले उनके फॉलोवर के साथ सोशल मीडिया engagement भी चेक करते हैं यानि कि कितने लोग उनके कंटेंट को देखते हैं, लाइक, कमेंट, शेयर करते हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए हर एक इन्फ्लुएंसर के चार्ज अलग अलग होते हैं.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से ग्रोथ हुआ है, अनेक सारी कंपनियां इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के जरिये अपने बिज़नस का बहुत अधिक विस्तार करने में सफल रही. आज के टाइम पर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग बहुत ही प्रभावशाली है इसलिए हर एक बिज़नस को इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Influencer Marketing Kya Hai को समझ गये होंगें. यदि अभी भी आपके मन में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment