Windows 10 में गूगल क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बनाएं?

दोस्तों आपने अपने विंडो लैपटॉप या डेस्कटॉप में देखा होगा कि आपका डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र Edge होता है जो कि माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिसियल ब्राउज़र है. लेकिन अगर आप अपने विंडोज कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र Microsoft Edge से बदलकर Google Chrome करना चाहते हैं तो आप एकदम सही ब्लॉग पोस्ट पर है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कंप्यूटर में गूगल क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बनाएं?

तो चलिए फिर बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और सबसे पहले जानते हैं आखिर यह डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र क्या है.

YouTube Channel
Telegram Group

डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र क्या है (What is Default Browser)

डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र उस ब्राउज़र को कहते हैं जो स्वचालित रूप से तब लांच होता है जब यूजर किसी वेब डॉक्यूमेंट लिंक या वेब एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करता है.

जैसे कि जब आप अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी डॉक्यूमेंट या सॉफ्टवेयर में insert लिंक पर क्लिक करते हैं तो उस लिंक से सम्बंधित पेज आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में ओपन होता है.

डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र तब काम करता है जब आप किसी अन्य ब्राउज़र का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं. यह ब्राउज़र ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पहले से ही इनस्टॉल आता है. जैसे कि विंडोज के साथ इंटरनेट एक्सप्लोरर, एप्पल मैक ओएस के साथ सफारी.

गूगल क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बनाएं?

अगर आपके कंप्यूटर में एक से अधिक ब्राउज़र हैं तो आप अपने अनुसार किसी भी ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते हैं. चूँकि गूगल क्रोम एक लोकप्रिय ब्राउज़र है और लगभग हर एक कंप्यूटर यूजर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करता है, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको गूगल क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाना सिखायेंगें. आप Same Process को फॉलो करके किसी भी ब्राउज़र को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट कर सकते हैं.

आप पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये तभी आप गूगल क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट कर पायेंगें.

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Start Menu वाले बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना है.
Click on Start Menu
  • यहाँ पर आप App वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
Click on Apps
  • इसके बाद आपको Default Apps पर क्लिक करना है.
  • अब जितने डिफ़ॉल्ट ऐप आपके कंप्यूटर में होंगें वह सभी आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेंगें. यहाँ पर थोडा स्क्रोल करने के बाद आपको Web Browser का ऑप्शन मिलेगा जिसमें Default रूप से माइक्रोसॉफ्ट एज सेट होगा.
  • आपको Microsoft Edge पर क्लिक करना है, और Google Chrome को सेलेक्ट करना है, और फिर Switch Anyway पर क्लिक करना है.
Set Chrome as a default browser
  • बस इतना करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट हो जायेगा. और जिस भी लिंक को आप ओपन करना चाहेंगें वह automatic chrome ब्राउज़र में ओपन हो जायेगा.

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप किसी अन्य ब्राउज़र को भी अपने कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपने भी Google Chrome को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट कर लिया होगा.

आपको हमारा यह आर्टिकल गूगल क्रोम को डिफॉल्ट ब्राउजर कैसे बनाएं कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें और अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ फायदा मिला तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment