हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम Hashtag Kya Hota Hai, Hashtag Meaning in Hindi, हैशटैग का उपयोग कैसे करें, हैशटैग के फायदे तथा हैशटैग से जुडी अन्य सभी जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करेंगें.
आजकल जमाना सोशल मीडिया का है, हर कोई यूजर किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव है. सोशल मीडिया के इस दौर में सभी यूजर अपनी पोस्ट को शेयर करते समय हैशटैग का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं. पोस्ट में सही हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट की reach को बढाया जा सकता है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
अगर आप हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी पोस्ट को वे लोग भी देख सकते हैं जो आपको फॉलो नहीं करते हैं लेकिन उन्हें आपकी पोस्ट में इंटरेस्ट है.
हैशटैग के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को.
- हैशटैग का मतलब क्या होता है (Hashtag Meaning in Hindi)
- हैशटैग क्या है (What is Hashtag in Hindi)
- हैशटैग का इतिहास (History of Hashtag in Hindi)
- हैशटैग उपयोग करने के फायदे (Benefit of Hashtag in Hindi)
- हैशटैग का उपयोग कैसे करें (How to Use Hashtag)
- हैशटैग का उपयोग कहाँ कर सकते हैं
- ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे?
- FAQ: Hashtag Kya Hota Hai
- निष्कर्ष: हैशटैग क्या होता है
हैशटैग का मतलब क्या होता है (Hashtag Meaning in Hindi)
Hashtag दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Hash और Tag. इसमें Hash का मतलब ‘#’ चिन्ह से है और Tag का मतलब होता है जुड़ा हुआ. यानि ऐसा शब्द जो # चिन्ह के साथ जुड़ा रहता है उसे हैशटैग कहते हैं.
हैशटैग क्या है (What is Hashtag in Hindi)
जब भी किसी शब्द के पहले हैश (#) का चिन्ह लगाया जाता है तो उस शब्द को Hashtag कहा जाता है. किसी शब्द में हैशटैग लगाने से वह एक लिंक में बदल जाता है और जब कोई यूजर हैशटैग पर क्लिक करता है तो जितने भी पोस्ट में उस हैशटैग का इस्तेमाल हुआ रहता है वह सभी यूजर को दिखाई देते हैं.
लिंक के साथ ही हैशटैग एक कीवर्ड भी होता है. यूजर जब अपने सोशल मीडिया पर किसी particular हैशटैग को सर्च करता है तब भी यूजर को वह सभी पोस्ट दिखाई देते हैं जिसमें उस हैशटैग का इस्तेमाल हुआ रहता है.
उदाहरण के लिए माना अपने इन्स्टाग्राम पर ट्रेवल से related एक पोस्ट की जिसमें आपने #TravelLife हैशटैग का इस्तेमाल किया है. ऐसे ही 50 और लोगों ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने भी #TravelLife हैशटैग का इस्तेमाल किया है.
अब अगर आप #TravelLife हैशटैग पर क्लिक करेंगें या इस हैशटैग को सर्च करेंगें तो आपको अपने पोस्ट के साथ उन 50 लोगों की भी पोस्ट दिखेगी जिन्होंने Same हैशटैग का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर आप किसी फोटो, विडियो, टेक्स्ट, कमेंट आदि में हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं.
हैशटैग का इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को वायरल करने के लिए करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग उनकी पोस्ट को देख सकें. Trending Hashtag का इस्तेमाल करने से पोस्ट सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल होती है. इसके अलावा आप अपनी पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करके उन ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं जिनको आपके कंटेंट में इंटरेस्ट होता है.
हैशटैग का इतिहास (History of Hashtag in Hindi)
Hashtag आज के टाइम में बहुत अधिक फेमस है और लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लोग जब कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो उसमें हैशटैग का इस्तेमाल जरुर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर हैशटैग की शुरुवात कब हुई थी.
आपको बता दें दोस्तों हैशटैग को उपयोग करने का प्रस्ताव सबसे पहले अमेरिकी ब्लॉगर और प्रोडक्ट कंसलटेंट Chris Messina ने साल 2007 में एक ट्वीट में दिया था.
शुरुवात में ट्विटर ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जुलाई 2009 से ट्विटर ने ट्वीट में हैशटैग किये गए शब्दों को ट्विटर सर्च रिजल्ट में हाइपरलिंक करना शुरू किया. इसके बाद साल 2010 में ट्विटर ने अपने फ्रंट पेज पर “Trending Topics” पेश किया जिसमें ऐसे हैशटैग दिखाई गए जो तेजी से वायरल हो रहे है.
इसके बाद तो हैशटैग का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ने लगा. YouTube, Gawker Media जैसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म ने भी हैशटैग को सपोर्ट करना शुरू किया. आज हर एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हैशटैग को सपोर्ट करती है जिससे यूजर उन पोस्ट तक आसानी से पहुँच सकते हैं जिन्हें वे खोज रहे हैं.
हैशटैग उपयोग करने के फायदे (Benefit of Hashtag in Hindi)
सोशल मीडिया में हैशटैग का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे क्रिएटर और यूजर दोनों को मिलते हैं. नीचे हमने आपको हैशटैग इस्तेमाल करने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बताया है.
- आप हैशटैग से पता कर सकते हैं कि देश दुनिया में लोग किस मुद्दे पर अधिक चर्चा कर रहे हैं.
- सही हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट की reach बढती है, जिससे आपके फॉलोवर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
- बिज़नस अपने पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करके उन लोगों तक आसानी से पहुँच सकते हैं जिन्हें उनके बिज़नस में रूचि है.
- Trending Hashtag का इस्तेमाल करने से आप वर्तमान में चल रहे किसी मुद्दे पर अपना पक्ष रख सकते हैं.
- ट्रेंडिंग या पोपुलर हैशटैग का इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट वायरल होती है.
- यदि हजारों लोगों ने अपनी पोस्ट में same हैशटैग का उपयोग किया है तो आप उस हैशटैग की मदद से उन सभी पोस्ट को आसानी से ढूंड सकते हैं.
हैशटैग का उपयोग कैसे करें (How to Use Hashtag)
वैसे तो हैशटैग का उपयोग करना काफी सरल है. आप फोटो, विडियो, टेक्स्ट, GIF आदि किसी भी फॉर्मेट के कंटेंट में हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन हैशटैग का सही तरीके से उपयोग करने के लिए आपको इसके कुछ rule को फॉलो करना होगा तथा कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी. नीचे हमने आपको 10 पॉइंट में हैशटैग का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में बताया है.
1. हैशटैग लिखते समय आपको शब्दों में बीच में कोई भी स्पेस नहीं देना चाहिए. उदाहरण के लिए आप Travel Life को हैशटैग के रूप में लिखना चाहते हैं तो आपको #TravelLife या #travel_life लिखना होगा. अगर आप स्पेस लगा देंगें तो वह हैशटैग ब्रेक हो जायेगा.
2. हैशटैग हमेशा Alphanumeric होते हैं. जैसे कि #abc, #abc123, #123.
3. अगर आप हैशटैग के साथ किसी Special Character का प्रयोग करते हैं तब हैशटैग काम नहीं करता है.
4. वैसे आप अपने पोस्ट के बीच में भी हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको हमेशा कोशिस करनी चाहिए कि हैशटैग का इस्तेमाल पोस्ट की शुरुवात या अंत में करें. इससे हमारा पोस्ट अच्छे स्वरुप में यूजर को दिखाई देता है.
5. आप अपनी पोस्ट के अनुसार कोई नया हैशटैग भी बना सकते हैं या पहले से उपयोग किये गए हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपनी पोस्ट की reach बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हमेशा पोपुलर हैशटैग का उपयोग करना चाहिए.
6. एक पोस्ट में बहुत अधिक हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आप अपनी पोस्ट के अनुसार अधिकतम 3 से 5 हैशटैग के इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 15, 20 हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आपकी पोस्ट को स्पैम में काउंट कर लेते हैं.
7. आपको हमेशा अपने पोस्ट से related हैशटैग का उपयोग करना चाहिए, कभी भी ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल ना करें जो आपकी पोस्ट के relevant नहीं हैं.
8. अगर आप अपनी कुछ निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं तो उसमें आपको हैशटैग का उपयोग नहीं करना चाहिए.
9. आप जिस पोस्ट में हैशटैग का उपयोग करते हैं उसे हमेशा Public रखें. यदि आप उस पोस्ट को प्राइवेट रखेंगें तो केवल आपके दोस्त और फॉलोवर ही उस पोस्ट को देख पायेंगें.
10. हैशटैग लिखते समय आप स्पेलिंग को भी अच्छे से चेक कर लीजिये. हैशटैग में Spelling Mistake होने से आपके पोस्ट रैंक नहीं होंगें.
हैशटैग का उपयोग कहाँ कर सकते हैं
आप WhatsApp को छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं. नीचे कुछ पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया गया हैं जहाँ पर हैशटैग का उपयोग करके आप अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं.
1. Instagram Hashtag
आजकल हम कहीं घुमने जाते हैं, या सड़क पर घूमते कोई फोटो क्लिक कर लेते हैं तो उसे तुरंत इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं. अगर आप इन्स्टाग्राम पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी पोस्ट केवल आपके फॉलोवर तक सीमित रह जाती है. इसलिए इन्स्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट की reach बढ़ाने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल करना जरुरी हो जाता है.
Instagram अभी के समय में युवाओं द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है. हजारों लोग इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपने फॉलोवर बढ़ा रहे हैं और घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. अगर आप भी इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर बढाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सही हैशटैग का उपयोग अपने पोस्ट में करना होगा.
2. Twitter Hashtag
Hashtag का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है क्योंकि ट्विटर पर अधिकतर चर्चाएँ रियल टाइम में होती हैं. ट्विटर पर पोस्ट की reach बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाइये.
ट्विटर का उपयोग बड़े बड़े नेता, सेलेब्रिटी, बिज़नसमैन आदि करते हैं, आप ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को उन सभी तक पहुंचा सकते हैं. आपको बता दें ट्विटर में आप 140 करैक्टर लिमिट के अंदर ही हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. Facebook Hashtag
फेसबुक पर भी आप हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी टॉपिक पर पोस्ट खोजने के लिए आप फेसबुक के सर्च बार में उस पोस्ट से सम्बंधित हैशटैग को सर्च कर सकते हैं. लेकिन ट्विटर और इन्स्टाग्राम की तुलना में फेसबुक पर हैशटैग का इस्तेमाल करना कम प्रभावशाली है. फेसबुक पर हैशटैग का लाभ उठाने के लिए आपकी प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए.
4. YouTube Hashtag
आजकल हैशटैग का उपयोग ना केवल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर होता है बल्कि YouTube पर भी लोग विडियो को सर्च करने में या विडियो को वायरल करने में हैशटैग का उपयोग करते हैं.
ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे?
एक्सपर्ट के अनुसार पोस्ट में ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट जल्दी वायरल होती है. आपको बता दें ट्रेंडिंग हैशटैग ऐसे हैशटैग होते हैं जिस पर एक साथ 1 हजार या इससे अधिक लोग ट्वीट करते हैं.
ट्रेंडिंग हैशटैग पर पोस्ट करने से आपको प्रोफाइल की Reach बढती है. आप Twitter Trends से अपने देश में चल रहे आज के ट्रेंडिंग हैशटैग आसानी से find कर सकते हैं. इसके अलावा कई सारी ऐसी वेबसाइटें हैं जहाँ से आप अलग अलग देशों में चल रहे ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंड सकते हैं, जिनमें से कुछ वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –
- Trends24.in
- Top-hashtags.com
यह लेख भी पढ़ें –
- Monetize Meaning in Hindi
- Influencer Meaning in Hindi
- Blogger Meaning in Hindi
- Content Creator Meaning in Hindi
FAQ: Hashtag Kya Hota Hai
Q – हैशटैग का मतलब क्या होता है?
हैशटैग ऐसे शब्दों को कहा जाता है जिनके शुरुवात में Hash Symbol (#) का इस्तेमाल हुआ रहता है.
Q – इंस्टाग्राम पर हैशटैग कैसे लगाते हैं?
आप निम्नलिखित तीन स्टेप को फॉलो करके इन्स्टाग्राम के किसी भी पोस्ट में हैशटैग लगा सकते हैं.
1. इन्स्टाग्राम में हैशटैग लगाने के लिए सबसे पहले आप + आइकॉन पर क्लिक करके उस फोटो, विडियो को लें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
2. इसके बाद पोस्ट में अपने अनुसार फ़िल्टर जोड़ें.
3. यहाँ पर Write a Caption में आप अपनी पोस्ट से सम्बंधित टेक्स्ट और हैशटैग लिखकर पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं.
Q – हम हैशटैग का उपयोग क्यों करते हैं?
हैशटैग का उपयोग करने से हम अपनी पोस्ट को उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो उसमें रूचि रखते हैं. इससे हमारी पोस्ट वायरल होती है और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के अल्गोरिदम को पता रहता है कि हमारी पोस्ट किसी केटेगरी से सम्बंधित है, इसलिए वह हमारी पोस्ट को सही ऑडियंस तक पहुंचाता है.
निष्कर्ष: हैशटैग क्या होता है
तो दोस्तों यह थी Hashtag Kya Hota Hai, Hashtag Meaning in Hindi की पूरी जानकारी. इस लेख को पूरा पढने के बाद आप हैशटैग और इसे उपयोग करने के फायदों के बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगें. यदि आप भी सोशल मीडिया पर अपनी reach को बढ़ाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए टिप्स को फॉलो करते हुए हैशटैग का उपयोग करें.
इस आर्टिकल में इतना ही, उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. इस लेख की जानकारी को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें तथा उन्हें भी हैशटैग के बारे में सही जानकारी दें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||