Google Feature Snippet Kya Hai, और अपने कंटेंट को इसमें कैसे लायें?

Google Feature Snippet Kya Hai: – दोस्तों जब भी आप गूगल पर कोई Query सर्च करते होंगें तो आपने सबसे टॉप पर एक Answer Box देखा होगा जिसमें आपके सवाल का संक्षिप्त जवाब होता है, और यह रिजल्ट पूरे पेज में बहुत ही यूनिक तरीके से दिखाई देता है, इसी Answer Box को ही Feature Snippet कहते हैं.

अगर आपके कोई ब्लॉग पोस्ट इस सेक्शन में आ गया तो आपकी चांदी ही चांदी, क्योंकि यह गूगल में जीरो पोजीशन होती है जो कि सबसे टॉप पर यूजर को दिखाई देती है. इसलिए इसमें आने वाले ब्लॉग को बहुत अधिक ट्रैफिक मिलता है.

YouTube Channel
Telegram Group

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Feature Snippet क्या है, इसके प्रकार तथा अपने कंटेंट को Feature Snippet में कैसे लायें की पूरी जानकारी देने वाले हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप भी अपने कंटेंट को Feature Snippet के लिए ऑप्टिमाइज़ कर पायेंगें.

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल.

Google Feature Snippet क्या है?

Feature Snippet विस्तारित सर्च रिजल्ट है जो गूगल सर्च रिजल्ट पेज के टॉप पर दिखाई देते हैं, जिसे कि 0 पोजीशन के रूप में जाना जाता है, यह किसी खोजकर्ता की Query का तुरंत जवाब देते हैं. Feature Snippet को गूगल ने साल 2014 में Introduce किया था.

आप Feature Snippet को एक Answer Box की तरह समझ सकते हैं जिसमें यूजर द्वारा सर्च की गयी Query का सीधा जवाब होता है. Feature Snippet को गूगल ऑर्गनिक सर्च रिजल्ट के सबसे ऊपर दिखाता है. यह टेक्स्ट, लिस्ट, टेबल या विडियो के फॉर्म में हो सकता है, आमतौर पर यह informational सर्च क्वेरी में दिखाई देते हैं.

Feature Snippet में दिखाई देने वाली जानकारी गूगल इन्टरनेट में मौजूद वेबपेजों से ही दिखाता है जो कि गूगल में Index रहते हैं. Feature Snippet में उस वेबपेज का कंटेंट होता है जिसमें यूजर की Query के सबसे सटीक जवाब होता है.

मानक एक – दो मेटा डिस्क्रिप्शन लाइन के बजाय Feature Snippet में अधिक Content होता है, जिससे यूजर को अपनी Query का तुरंत जवाब सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) पर ही मिल जाता है. गूगल सभी भाषाओं की सर्च Query पर Feature Snippet दिखाता है.

Feature Snippet के प्रकार

अलग – अलग Search Query के आधार पर Feature Snippet भी अलग – अलग प्रकार के होते हैं. आप मुख्य रूप से चार प्रकार के Feature Snippet गूगल रिजल्ट पेज पर देखेंगें.

  • Paragraph
  • List
  • Table
  • Video

चलिए अब इन चारों को एक – एक कर समझते हैं.

#1. Paragraph Feature Snippet

Paragraph Feature Snippet में रिजल्ट हमेशा एक पैराग्राफ के रूप में आता है. इस Snippet में रिजल्ट Definition या Answer के रूप में दिखाई देते हैं.

Paragraph Feature Snippet में रिजल्ट कुछ इस प्रकार से दिखाई देते हैं (नीचे चित्र देखें).

Paragraph Feature Snippet

#2. – List Feature Snippet

List Feature Snippet में रिजल्ट एक लिस्ट या बुलेट पॉइंट के रूप में दिखाई देते हैं. आमतौर पर यह list अधूरी होती है जिसे पूरा देखने के लिए यूजर को वेबसाइट पर क्लिक करना होता है. इस प्रकार के Snippet में CTR बहुत अधिक होता है.

आप नीचे इमेज में List Feature Snippet का उदाहरण देख सकते हैं.

List Feature Snippet

#3. Table Feature Snippet

Table Feature Snippet में रिजल्ट टेबल के फॉर्म में दिखाई देते हैं. इसका उदाहरण आप नीचे इमेज में देख सकते हैं.

Table Feature Snippet

#4. Video Feature Snippet

Video Feature Snippet में गूगल YouTube की विडियो यूजर की Query के जवाब में रिजल्ट पेज पर दिखाता है. यूजर की कोई ऐसी Query जिसे वह पढ़कर नहीं बल्कि देखकर समझ सकता है तो ऐसी Query के जवाब में गूगल Video दिखाता है.

अपने कंटेंट को Feature Snippet में कैसे लायें?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि Google Feature Snippet Kya Hai, चलिए अब जानते हैं आखिर आप अपने कंटेंट को Feature Snippet में कैसे ला सकते हैं.

ऐसा कोई टूल या प्लगइन मौजूद नहीं है जो आपके कंटेंट को Feature Snippet में ला सकता है. गूगल अपने Automatic System के द्वारा किसी भी कंटेंट को Feature Snippet में दिखाता है. हालाँकि आप अपने कंटेंट को Feature Snippet के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

अपने कंटेंट को Google Feature Snippet में लाने के लिए आप निम्नलिखित तरीके से अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

1) सही तरीके से Keyword का उपयोग करें

वेबपेज को Feature Snippet के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए वेबपेज में Targeted Keyword का उपयोग करना बहुत जरुरी है. जो भी कीवर्ड आपने find किया है जिसे आप चाहते हैं कि गूगल उसे Feature Snippet पर दिखाये तो आपको उस कीवर्ड का इस्तेमाल पूरे आर्टिकल में सही तरीके से करना है.

इसके लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं – Keyword Placement कैसे करें.

2) हैडिंग टैग का इस्तेमाल करें

हैडिंग टैग का उपयोग कंटेंट में अलग – अलग सेक्शन को Separate करने के लिए किया जाता है, और ये बड़े फॉण्ट के रूप में दिखाई देते हैं. आप अपने कंटेंट में हैडिंग टैग का इस्तेमाल जरुर करें. और साथ ही कोशिस करें कि हैडिंग टैग खासकर कि H2 में फोकस कीवर्ड को Question के रूप में लिखें.

इससे Targeted कीवर्ड पर कंटेट के Feature Snippet में आने की संभावना बढ़ जाती है.

3) कंटेंट सेक्शन को संक्षिप्त रखें

Feature Snippet का मुख्य उद्देश्य यूजर की Query का तुरंत सटीक Answer देना होता है. आप अपने कंटेंट सेक्शन को हमेशा संक्षिप्त रखें ताकि Google आपके कंटेंट को आसानी से दिखा सके.

Semrush के विश्लेषण के अनुसार Feature Snippet में कंटेंट की सामान्य length 40 से 50 शब्दों की है. इसलिए कोशिस करें कि प्रत्येक Content Section को 40 से 50 शब्दों में ही लिखें.

4) Schema Data का इस्तेमाल  करें

Schema Data या Structure Data वेबपेज का एक माइक्रो डेटा होता है जो सर्च इंजन बोट्स को वेबपेज में दी गयी इनफार्मेशन को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है.

कंटेंट को Feature Snippet में लाने के लिए आपको अपने वेबपेज से Relevant Schema Data का इस्तेमाल करना चाहिए. Schema Data के इस्तेमाल से वेबपेज में Feature Snippet में आने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.

5) Feature Snippet के अनुसार Content Format बनाये

कंटेंट को Feature Snippet में लाने के लिए आपको उसी अनुसार से अपना कंटेंट भी बनाना होगा.

  • यदि आप Paragraph Snippet के लिए कंटेट को ऑप्टिमाइज़ कर रहे हैं तो आपको हैडिंग टैग प्रश्न के रूप में लिखकर सटीक और Clear उत्तर देना है.
  • List Snippet के लिए आप हैडर को प्रश्न के रूप में लिखकर उत्तर को बुलेट पॉइंट के रूप में लिस्ट करें.
  • Table Snippet के लिए आप कीवर्ड को हैडिंग के रूप में लिखकर एक टेबल बनायें.

6) High Quality इमेज और विडियो का इस्तेमाल करें

बहुत सारे लोग देखकर सीखते हैं, इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाली विडियो और इमेज को कंटेंट में add करने से Feature Snippet में रैंक करने में मदद मिलती है. आपने देखा ही होगा Feature Snippet में इमेज भी शामिल होते हैं.

अगर आपका ब्लॉग से Related YouTube चैनल है तो आप कंटेट से Relevant विडियो वेबपेज में add कर सकते हैं.

7) कंटेंट में FAQ का इस्तेमाल करें

गूगल में कोई भी Query सर्च करने पर पहले या दुसरे रिजल्ट के बाद People Also Ask का सेक्शन होता है जिसमें लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल होते हैं. आप कोशिस करें कि जितना हो सके उतना “People Also Ask” का जवाब दें.

इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में Improve होती है और ब्लॉग पोस्ट के Feature Snippet में आने की संभावना बढ़ जाती है, और साथ ही यह आपके कंटेंट को Valuble बनाता है.

तो दोस्तों ये थे वह कुछ तरीके जिनके द्वारा आप अपने कंटेंट को Feature Snippet के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

Feature Snippet के फायदे

Feature Snippet में कंटेंट के आने से अनेक सारे फायदे वेबमास्टर को मिलते हैं जैसे कि –

  • चूँकि Feature Snippet रिजल्ट सबसे गूगल सर्च रिजल्ट पेज में टॉप पर यूजर को एक यूनिक तरीके से दिखाई देते हैं, इसलिए इससे ब्लॉग का CTR Increase होता है.
  • यदि आपका कोई कंटेंट जीरो पोजीशन पर आता है तो इससे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है. और ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ने से आपकी कमाई भी Increase होती है.
  • Feature Snippet में ब्लॉग पोस्ट आने से आपके ब्लॉग की Authority भी बढती है.
  • यूजर के नजरिये में ब्लॉग की Value बढती है.

FAQ: Google Feature Snippet Kya Hai

Q – Feature Snippet क्या होता है?

Feature Snippet ऑर्गनिक सर्च रिजल्ट होते हैं जो खोजकर्ता को रिजल्ट पेज पर सबसे शीर्ष पर दिखाई देते हैं और सर्च Query का तुरंत जवाब देते हैं. इसमें अन्य रिजल्ट की तुलना में अधिक इनफार्मेशन होती है.

Q – गूगल Feature Snippet में कौन से कंटेंट दिखाता है?

Feature Snippet में जो कंटेंट गूगल यूजर को दिखाता है वह इन्टरनेट की सबसे भरोसेमंद वेबसाइटों जैसे विकिपीडिया, से ही लिए जाते हैं. गूगल स्वचालित रूप से वेबसाइट में से यूजर की Query के Relevant पैराग्राफ, बुलेट पॉइंट या table को Feature Snippet में दिखाता है.

Q – Feature Snippet की शुरुवात कब हुई थी?

गूगल ने साल 2014 में Feature Snippet की शुरुवात की थी.

Q – क्या हम किसी टूल के द्वारा अपने कंटेंट को Feature Snippet में दिखा सकते हैं?

जी नहीं ऐसा कोई टूल नहीं है जिसके द्वारा आप अपने कंटेंट को Feature Snippet में ला सकते हैं. गूगल अपने Automatic System के द्वारा वेबसाइटों से Relevant कंटेंट Feature Snippet में दिखाता है.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

उम्मीद करते हैं दोस्तों आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आप लोग अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें कि Google Feature Snippet Kya Hai तथा अपने आर्टिकल को Feature Snippet में कैसे लायें.

यदि आपके मन में अभी भी Feature Snippet से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी से कुछ सीखने को मिला तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Categories SEO

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment