गूगल ने CEO सुन्दर पिचाई ने ब्लॉग पोस्ट के जरिये गूगल की नयी AI Chatbot सर्विस Google Bard को रिलीज़ करने की घोषणा की और 10 मई 2023 को गूगल ने Bard AI को दुनिया के 180 देशों में अधिकारिक रूप से लांच किया. दरसल गूगल ने Open AI के द्वारा बनाये गए चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने के लिए Bard को रिलीज़ किया है.
इस ब्लॉग पोस्ट में हम Google Bard Kya Hai, गूगल बार्ड की विशेषतायें, गूगल बार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं तथा Google Bard और ChatGPT में क्या अंतर है जैसे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानेंगें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
अगर आप भी Google Bard का उपयोग करके अपने सवालों का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं Google Bard के बारे में विस्तार से.
गूगल बार्ड क्या है (What is Google Bard)
Google Bard, गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित Chatbot है जो इन्टरनेट पर उपलब्ध इनफार्मेशन के जरिये उपयोगकर्ताओं के सवालों का जवाब देता है. Bard गूगल की LaMDA (Language Model for Dialogue Applications) मॉडल तकनीक पर आधारित है.
10 मई 2023 को गूगल ने बार्ड को 180 देशों और क्षेत्रों में लांच किया, जिसमें भारत भी शामिल है. आप भारत में भी गूगल बार्ड का इस्तेमाल करके अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं. Google Bard से आप टेक्स्ट, इमेज और voice के जरिये सवाल पूछ सकते हैं.
हालाँकि Google Bard AI को LaMDA मॉडल का उपयोग करके बनाया गया था लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया है जिस कारण इसमें रीजनिंग स्किल, एडवांस्ड मैथ्स, कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा बेहतर हो गयी हैं.
कई एक्सपर्ट का कहना यह भी है कि गूगल आगे चलकर जटिल Query का जवाब देने के लिए बार्ड को सर्च इंजन में integrate करेगा, हालाँकि गूगल ने अभी तक इस बात की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
LaMDA क्या है?
LaMDA गूगल के द्वारा लांच किया गया एक लैंग्वेज आधारित एप्लीकेशन है जिसके पास ह्यूमन के voice को सुनकर उसके अनुसार जवाब देने की क्षमता है. LaMDA अलग अलग भाषाओं में यूजर की Query को समझकर उसके अनुसार जवाब देता है. मूल रूप से LaMDA को गूगल ने मूल रूप से 2020 में विकसित करके लांच किया. इसी विकसित मॉडल तकनीक पर Google Bard को भी बनाया गया है.
गूगल बार्ड की विशेषतायें (Feature of Google Bard in Hindi)
Bard AI की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं जो इसे एक बेहतरीन AI Chatbot बनाती हैं,
- गूगल बार्ड यूजर के सवालों का जवाब देने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है और इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अप टू डेट जवाब देता है.
- PaLM 2 में switch करने के कारण इसकी मैथ्स, कोडिंग कैपेसिटी पहले से एडवांस हो चुकी हैं.
- Bard AI रियल टाइम इनफार्मेशन दे सकता है.
- Bard AI, उपयोगकर्ताओं के द्वारा पूछे गए सवालों और उनके जवाब को save करके रखता है.
- गूगल Bard AI से आप टेक्स्ट, इमेज और वोइस के द्वारा अपने सवाल पूछ सकते हैं.
- अभी के टाइम में आप बार्ड का उपयोग 3 भाषाओं में कर सकते हैं जिसमें इंग्लिश, जापानीस और कोरियन शामिल हैं.
- आप डार्क मोड पर भी Bard का उपयोग कर सकते हैं.
गूगल बार्ड का उपयोग कैसे करें (How to Use Google Bard)
Google Bard का उपयोग करना बहुत आसान है, गूगल बार्ड का उपयोग करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए फिर आप निम्नलिखित तरीके से बार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें वर्तमान समय में Bard का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे बार्ड का उपयोग नहीं कर पायेंगें.
#1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Google Bard की ऑफिसियल वेबसाइट bard.google.com को ओपन करें.
#2. इसके बाद आप राइट साइड सबसे ऊपर Sign In पर क्लिक करके अपनी Gmail ID के द्वारा Google Bard में Sign In कर लीजिये.
#3 अब आपको यहाँ पर आपको Try Bard पर क्लिक करना है.
#4. अब Google Bard की टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर I Agree पर क्लिक करें.
#5. इतना करते ही आप Google Bard के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें और यहाँ पर उपलब्ध चैट बॉक्स में आप बार्ड से अपने सवाल पूछ सकते हैं.
#6. Bard डैशबोर्ड के साइड में आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलते हैं –
- Reset Chat – यहाँ से आप अपनी करंट चैट को Reset कर सकते हैं.
- Bard Activity – आपने गूगल बार्ड पर जितनी भी एक्टिविटी की है वह सभी यहाँ से देख सकते हैं.
- FAQ – यहाँ से बार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- Update – बार्ड की जितनी भी अपडेट आई हैं उनको यहाँ पर देख सकते हैं.
- Help – अगर आपको बार्ड का उपयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो यहाँ से समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप Google Bard का उपयोग करके अपने सवालों का जवाब ढूंड सकते हैं.
Google Bard और ChatGPT में अंतर
जैसा कि मैंने आपको शुरुवात में बताया गूगल ने Bard को ChatGPT को टक्कर देने के लिए रिलीज़ किया है, इसलिए इन दोनों में बहुत अधिक समानता है, साथ ही इनमें थोडा बहुत अंतर भी हैं.
एक तरह जहाँ ChatGPT धीरे धीरे अपने feature को अपडेट कर रहा है वहीँ दूसरी ओर गूगल ने पूरे feature के साथ Bard को रिलीज़ किया है.
जब ChatGPT को लांच किया गया तो शुरुवात में कई कयास लगाए जा रहे थे कि यह गूगल सर्च को खत्म कर देगा, लेकिन कुछ ऐसा होते नजर नहीं आया. गूगल को आप इन्टरनेट का राजा समझ सकते हैं, गूगल की सबसे बड़ी खासियत है वह इन्टरनेट के कोने से किसी भी इनफार्मेशन को खोज सकता है, इसलिए फिलहाल आने वाले कई वर्षों तक इन्टरनेट से गूगल को हटाने के कोई आसार नजर नहीं आते हैं.
चलिए अब आते हैं अपने पॉइंट पर और जानते हैं Google Bard और ChatGPT में क्या अंतर हैं.
Google Bard | ChatGPT |
---|---|
Bard इन्टरनेट पर मौजूद डेटा के अनुसार सटीक जानकारी यूजर को देता है. | ChatGPT केवल उन्हीं सवालों का जवाब देता है जो इसमें फीड की गयी हैं. |
Bard यूजर को लेटेस्ट जानकारी दे सकता है. | ChatGPT केवल साल 2021 तक की ही इनफार्मेशन यूजर को दे सकता है. |
Bard AI यूजर को इन्टरनेट की मदद से रियल टाइम इनफार्मेशन प्रदान करा सकता है. | ChatGPT यूजर को रियल टाइम इनफार्मेशन नहीं दे सकता है. |
Bard को गूगल ने लांच किया है. | ChatGPT को OpenAI कंपनी लांच किया. |
यह भी पढ़ें –
- Google Trends क्या है
- गूगल का मालिक कौन है
- Google BERT क्या है
- Google Algorithm क्या है
- Google Discover क्या है
निष्कर्ष: Google Bard Kya Hai हिंदी में
तो दोस्तों यह थी Google Bard की पूरी जानकारी, इस आर्टिकल में हमने आपको Google Bard की A 2 Z सारी जानकारी देने का प्रयास किया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google Bard Kya Hai को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और अगर अभी भी आपके मन में गूगल बार्ड से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बतायें. साथ ही यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.