यदि आप इन्टरनेट पर खोज रहे हैं कि Google Account Kaise Banaye, गूगल खाता कैसे बनायें तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर पर आये हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको गूगल अकाउंट बनाने की कम्पलीट प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं.
जैसे जैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल बढ़ा गूगल ने भी अपने काफी सारे बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विस को लांच किया, जो यूजर के लिए काफी फायदेमंद हैं. गूगल के ये प्रोडक्ट और सर्विस यूजर के इन्टरनेट एक्सेस को आसान बना देते हैं. गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको जरुरत पड़ती है एक Google Account की. बिना गूगल अकाउंट के आप गूगल की अधिक सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
बहुत सारे लोगों को जिन्होनें इन्टरनेट का इस्तेमाल हाल में ही करना शुरू किया है उन्हें गूगल अकाउंट कैसे बनायें के बारे में जानकारी नहीं होती है, और उनका गूगल अकाउंट ना होने के कारण वह गूगल की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद कोई भी यूजर आसानी से गूगल अकाउंट बना सकता है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
गूगल अकाउंट क्या है (What is Google Account)
Google Account एक प्रकार का यूजर अकाउंट होता है जिसके द्वारा यूजर गूगल के प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है, जैसे कि Gmail, Play Store, Google Photo, YouTube, Google Drive, Blogger आदि.
जैसे कि किसी भी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करने के लिए एक अकाउंट की जरुरत होती है, उसी प्रकार गूगल की सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए Google Account की जरुरत पड़ती है.
आपको बता दें गूगल अकाउंट को Gmail ID भी कहते हैं, दरसल जब आप गूगल अकाउंट बनाते हैं तो आप अपनी Gmail ID भी बनाते हैं, और इसी Gmail ID का इस्तेमाल करके आप गूगल की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल अकाउंट बनाना काफी आसान है आप केवल 5 मिनटों में अपना गूगल अकाउंट बना सकते हैं, गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है, आप फ्री में गूगल अकाउंट बना सकते हैं.
गूगल अकाउंट बनाने के फायदे (Benefit of Google Account)
Google Account बनाने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं, नीचे हमने आपको गूगल अकाउंट बनाने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बताया है –
- गूगल अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल की फ्री मेल सर्विस Gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- गूगल अकाउंट के द्वारा आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और YouTube पर अपना चैनल बना सकते हैं.
- Google Drive का इस्तेमाल करके अपने सभी फाइलों को ऑनलाइन क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं.
- अपने एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर के द्वारा किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप कहीं से भी किसी भी डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट को Login करके अपनी क्लाउड में स्टोर फाइलों को एक्सेस कर सकते हैं.
- गूगल अकाउंट के द्वारा आप गूगल के सभी प्रोडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप बिल्कुल फ्री में गूगल अकाउंट बना सकते हैं.
- गूगल अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप कुछ ही स्टेप में आसानी से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.
गूगल अकाउंट कैसे बनायें (Google Account Kaise Banaye)
आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि गूगल अकाउंट क्या है, चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपना एक गूगल अकाउंट बना सकते हैं. Google Account बनाने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे स्टेपवाइज आपको बताई है.
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें, और फिर इसमें किसी भी वेबपेज को ओपन करें.
स्टेप 2 – वेबपेज के सबसे ऊपर आपको Sign In का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर क्लिक कर सकते हैं, या फिर गूगल अकाउंट बनाने के लिए Direct इस लिंक Create Google Account को ओपन कर सकते हैं.
स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप फॉर्म ओपन हो जायेगा, आप इस फॉर्म में पूछी गयी सभी इनफार्मेशन को सही सही fill कर लीजिये.
अगर आपने अभी अभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया है तो आप निम्नलिखित प्रकार से इस फॉर्म को भर सकते हैं –
- First Name – अपना नाम इंटर करें.
- Last Name – अपना सरनेम इंटर करें.
- Username – यूजरनाम को आप बड़ी सावधानी से fill करें, क्योंकि यही आपकी Gmail ID का यूजरनाम भी बनता है. यूजरनाम यूनिक होता है, इसका मतलब कि जो यूजरनेम किसी यूजर ने पहले बना लिया है उस यूजरनेम को आप दुबारा नहीं बना सकते हैं. आप अपने नाम, सरनेम, जम्न्तिथि आदि के संयोजन से एक अच्छा Username चुन सकते हैं.
- Password – अपने गूगल अकाउंट में Login करने के लिए आपको एक Strong Password बना लेना है, Confirm वाले बॉक्स में आप अपने पासवर्ड को दुबारा इंटर करें.
यह सारी Detail fill कर लेने के बाद आपको Next पर क्लिक कर लेना है.
स्टेप 4 – इसके बाद आपके सामने दुबारा एक फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको अपनी अन्य इनफार्मेशन भरनी हैं, जैसे अपना मोबाइल नंबर, जन्म्थिति और Gender. यह सभी इनफार्मेशन भरकर आप Next पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – आपको अपने गूगल अकाउंट को Verify करने के लिए अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और फिर Continue के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप इस OTP को इंटर करके Verify कर लीजिये.
स्टेप 7 – यदि आप चाहते हैं कि आपका यह मोबाइल नंबर आपके अन्य गूगल सर्विस में भी इस्तेमाल हो तो आप Yes पर क्लिक कर लीजिये नहीं तो आप इसे Skip कर सकते हैं.
स्टेप 8 – अब आपके सामने गूगल अकाउंट इस्तेमाल करने की सभी Terms and Condition ओपन हो जायेंगीं. आप इसे पढ़ भी सकते हैं, और फिर आप I Agree पर क्लिक करके गूगल की सभी Terms and Condition को accept कर लीजिये.
स्टेप 9 – बस इतना करते ही आपका गूगल अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा, और आप अपने Inbox में पहुँच जायेंगें. इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा गूगल की सभी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
FAQ: Google Account Kaise Banaye
Q – मैं कितने गूगल अकाउंट रख सकता है?
एक यूजर अनलिमिटेड गूगल अकाउंट बना सकता है, इसकी कोई लिमिट नहीं है. लेकिन Google आपको फ़ोन नंबर के माध्यम से अकाउंट की authenticity को Verify करने के लिए कहता है.और एक नंबर को लिमिटेड अकाउंट से जोड़ा जा सकता है.
Q – क्या गूगल अकाउंट फ्री में बना सकते हैं?
जीं हाँ, आप बिल्कुल फ्री में गूगल अकाउंट बना सकते हैं. गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी प्रकार का पेमेंट नहीं करना होता है.
Q – गूगल अकाउंट बनाने का फायदा क्या है?
गूगल अकाउंट के द्वारा आप गूगल के प्रोडक्ट और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Q – क्या मैं एक ही मोबाइल नंबर से दो जीमेल अकाउंट बना सकता हूं?
जी हाँ आप एक ही मोबाइल नंबर से दो Gmail Account बना सकते हैं. एक मोबाइल नंबर से Gmail Account बनाने की अधिकतम संख्या 4 है.
यह लेख भी पढ़ें –
- गूगल का मालिक कौन है
- फेसबुक पेज कैसे बनायें
- इन्स्टाग्राम पेज कैसे बनायें
- Pinterest अकाउंट कैसे बनायें
- किसी भी इमेज का बैकग्राउंड कैसे हटायें
- Amazon Seller कैसे बनें
- गूगल से पैसे कैसे कमायें
अंतिम शब्द,
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको गूगल अकाउंट क्या है, गूगल अकाउंट में फायदे और Google Account Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप गूगल अकाउंट बनाना सीख गए होंगें.
यदि अभी भी आपको गूगल अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगें. और अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.