दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Facebook Se Video Download Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आज फेसबुक YouTube के बाद सबसे बड़ा विडियो प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है, फेसबुक में हमें विभिन्न प्रकार की विडियो देखने को मिलती हैं. Facebook को ब्राउज़ करते समय कई सारी विडियो हमें पसंद आ जाती है जिसे कि हम अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं.
YouTube Channel |
Telegram Group |
लेकिन फेसबुक में आपको कहीं भी विडियो को गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है इसलिए आप फेसबुक विडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. पर बहुत सारे ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट और मोबाइल ऐप मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Facebook से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करें विस्तार से.
फेसबुक से विडियो डाउनलोड कैसे करें?
फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेंगें, जिनकी मदद से आप आसानी से फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पर Facebook Video Downloader लिखकर सर्च करना होगा.
इस लेख में हमने आपको अलग – अलग प्लेटफ़ॉर्म जैसे लैपटॉप, एंड्राइड, iPhon और Jio Phone में फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है.
डेस्कटॉप में FDOWN.net वेबसाइट से FB Video डाउनलोड करें
FDOWN.net एक बेस्ट और लोकप्रिय फेसबुक विडियो डाउनलोडर है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. FDOWN.net की मदद से फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपनी फेसबुक आईडी को Login करें.
- अब उस विडियो को ओपन करें जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
- यहाँ पर आपको विडियो के सामने बने 3 डॉट पर क्लिक कर लेना है.
- अब Copy Link पर क्लिक करके विडियो की लिंक को कॉपी कर लीजिये.
- इसके बाद आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और FDOWN.net वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
- फेसबुक विडियो की जो लिंक आपने कॉपी की है उसे यहाँ पर पेस्ट करके Download पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उस विडियो की Download Link आ जायेगा, आप इस विडियो को अपने डिवाइस में Normal Quality या HD Quality में डाउनलोड कर सकते हैं.
एंड्राइड में FastVid App से फेसबुक विडियो डाउनलोड करें
FastVid फेसबुक के लिए वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान और बेस्ट वीडियो डाउनलोडर ऐप है, जिसे कि विशेष रूप से फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए बनाया गया है. आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपनी पसंदीदा फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
FastVid ऐप से आप दो तरीकों के द्वारा फेसबुक से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. पहला तरीका आप FastVid के In-built ब्राउज़र में अपनी फेसबुक ID को Login करके और दुसरा फेसबुक विडियो के URL के द्वारा. नीचे हमने आपको दोनों तरीकों के द्वारा FastVid ऐप से फेसबुक विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है.
पहला तरीका (FastVid में फेसबुक ID Login करके)
- गूगल प्ले स्टोर से FastVid ऐप को डाउनलोड करें.
- अब FastVid ऐप को ओपन करें.
- अपनी फेसबुक आईडी और पासवर्ड को इंटर करके अपने फेसबुक अकाउंट में Login करें.
- अब आप FastVid ऐप में अपनी फेसबुक Wall ब्राउज़ कर सकते हैं.
- आपको जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस विडियो को अपने मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.
दूसरा तरीका (फेसबुक से विडियो की लिंक को कॉपी करके)
- सबसे पहले आप फेसबुक ऐप या अपने वेब ब्राउज़र में फेसबुक को ओपन करके अपने फेसबुक अकाउंट में Login करें
- जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने बने 3 डॉट पर क्लिक करें.
- Copy Link पर क्लिक करके विडियो की लिंक को कॉपी कर लीजिये.
- अब FastVid App को ओपन करें, और इसमें URL को सेलेक्ट करें.
- फेसबुक विडियो की जो लिंक आपने कॉपी की है उसे यहाँ पर पेस्ट करके Download पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने उस विडियो की डाउनलोड लिंक आप जायेगी, आप Normal या HD Quality में विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप FastVid App के द्वारा फेसबुक विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
iPhone में फेसबुक से विडियो डाउनलोड कैसे करें
iPhone में फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के लिए आप FDOWN.net वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप iPhone में अपने फेसबुक अकाउंट में Login करके उस विडियो का लिंक कॉपी कर लीजिये जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इसके बाद iPhone के ब्राउज़र में FDOWN.net वेबसाइट को ओपन करें और फेसबुक विडियो के लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड पर क्लिक कर लीजिये. अब आप अपनी पसंदीदा Quality में फेसबुक विडियो को अपने iPhone की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.
Joi Phone में FB से विडियो डाउनलोड कैसे करें
Joi Phone में फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए आप savefrom.net वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. savefrom.net एक लोकप्रिय विडियो डाउनलोडर है जिसकी मदद से आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, YouTube, ट्विटर, Vimeo आदि लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
Joi Phone में savefrom.net वेबसाइट के द्वारा विडियो डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने Joi Phone में अपना फेसबुक अकाउंट Login कर लेना है.
- अब उस विडियो को ओपन करें जिसे कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
- उस विडियो की लिंक को कॉपी कर लीजिये.
- अब अपने Joi Phone के ब्राउज़र में en.savefrom.net वेबसाइट को ओपन करें.
- जिस फेसबुक विडियो की लिंक आपने कॉपी की है उसे यहाँ बॉक्स में पेस्ट करके Download पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने वह विडियो आ जायेगी, जिस Quality में आप विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके विडियो अपने Jio Phone की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ: Facebook Se Video Download Kaise Kare
Q – फेसबुक से कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
आप ऑनलाइन Facebook Video Downloader टूल जैसे कि fdown.net, saveform.net आदि के द्वारा कोई भी फेसबुक विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
Q – फेसबुक से फोन गैलरी में वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
आप फेसबुक विडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन के द्वारा फेसबुक से विडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- इन्स्टाग्राम से विडियो डाउनलोड कैसे करें
- Pinterest से विडियो डाउनलोड कैसे करें
- Pinterest पर बिज़नस अकाउंट कैसे बनायें
- फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढायें
- फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढायें
- इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढायें
- फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें
- इन्स्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें
आपने क्या सीखा
तो दोस्तों यह थी फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस. हमने इस लेख में आपको विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर फेसबुक विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बताई है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप भी फेसबुक से किसी भी विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस लेख में इतना ही, आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख Facebook Se Video Download Kaise Kare कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को साथ सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें.
लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||
Video jaldi download karke bhejo