आजकल ज़माना ऑनलाइन का है, आप ऑनलाइन लगभग अपने सभी कामों को कर सकते हैं. ऑनलाइन चीजों में सबसे अधिक लोकप्रियता शॉपिंग की है, अब लोग भीड़ भाड़ वाले मार्केट जाने के बजाय ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं. ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ पर आप नए या पुराने सामान को कम कीमतों में खरीद सकते हैं, जैसे OLX, Quikr आदि.
फेसबुक ने भी साल 2016 में अपने Marketplace को लांच किया था जहाँ पर यूजर अपने नए, पुराने प्रोडक्ट को बेच और खरीद सकते हैं. अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें Facebook Marketplace Kya Hai के बारे में जानकारी नहीं है.
YouTube Channel |
Telegram Group |
अगर आप अपना कोई भी सामान अपने लोकल एरिया में बेचना चाहते हैं फेसबुक मार्केटप्लेस आपके लिए एक परफेक्ट प्लेस है जहाँ पर आपको आसानी से ढेर सारे खरीददार मिल जायेंगें. या फिर आप कोई महंगा सामान कम प्राइस में खरीदना चाहते हैं तब भी आप फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. तो अगर आप भी फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
फेसबुक मार्केटप्लेस को अच्छे से समझने के लिए पहले हम समझते हैं मार्केटप्लेस क्या है.
- मार्केटप्लेस क्या है
- फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है (What is Facebook Marketplace)
- फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कौन कर सकता है?
- फेसबुक मार्केटप्लेस कैसे चलाएं?
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट कैसे बेचें?
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक्री कैसे बढ़ाएं
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट बेचने के फायदे
- क्या फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीदना सुरक्षित है?
- FAQ: Facebook Marketplace Kya Hai
- अंतिम शब्द,
मार्केटप्लेस क्या है
मार्केटप्लेस एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म होता है जहाँ पर Buyer और Seller मौजूद रहते हैं. इन प्लेटफ़ॉर्म पर Seller अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट करता है और buyer को अगर वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसे खरीद सकता है. फेसबुक मार्केटप्लेस भी ठीक इसी प्रकार से है, जिसमें फेसबुक यूजर अपने लोकल एरिया में प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है (What is Facebook Marketplace)
Facebook Marketplace, फेसबुक की एक ऐसी सर्विस है जहाँ पर फेसबुक यूजर प्रोडक्ट को खोज सकते हैं, प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और प्रोडक्ट बेच सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस में लोग अपने लोकल एरिया में बिक्री और शिपिंग के लिए उपलब्ध प्रोडक्ट को खोज सकते हैं, और उन्हें खरीद सकते हैं. फेसबुक ने साल 2016 में फेसबुक मार्केटप्लेस की शुरुवात की थी.
फेसबुक मार्केटप्लेस में आपको लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जैसे गाड़ियाँ, कपडे, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, खिलोने, गहने, किताबें आदि. मार्केटप्लेस के द्वारा आप अपने लोकल एरिया में किराये पर रहने के लिए कमरे भी खोज सकते हैं.
Seller फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना एक ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते हैं और फ्री में प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं. हालाँकि फेसबुक बिक्री शुल्क लेता है जो कि प्रति शिपमेंट का 5% तक हो सकता है. अगर किसी यूजर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपके messanger पर संपर्क करके प्रोडक्ट खरीद सकता है.
फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कौन कर सकता है?
फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करने के लिए यूजर को निम्नलिखित क्राइटेरिया का पालन करना होगा.
- यूजर के पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए.
- यूजर का फेसबुक अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए.
- यूजर का फेसबुक अकाउंट अच्छी स्थिति में होना चाहिए.
- यूजर उस देश से होना चाहिए जहाँ मार्केटप्लेस की सुविधा उपलब्ध है. (भारत में मार्केटप्लेस की सुविधा उलब्ध है)
अगर आप उपरोक्त बताये गए क्राइटेरिया का पालन करते हैं तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस कैसे चलाएं?
फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करना बहुत आसान है, अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है आप आप उपरोक्त क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं तो निम्नलिखित प्रकार से फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस में फेसबुक की ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड कर लीजिये.
- इसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड इंटर करके ऐप में Login करें.
- यहाँ पर आपको सबसे ऊपर में Marketplace का आइकॉन बना मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आप फेसबुक मार्केटप्लेस में इंटर हो चुके हैं, यहाँ पर आपको ढेर सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगें जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं.
- मार्केटप्लेस में आपको Categories का ऑप्शन भी मिल जाता है जहाँ से आप अपनी पसंदीदा केटेगरी का फ़िल्टर लगा सकते हैं फिर फेसबुक आपको उसी केटेगरी से सम्बंधित प्रोडक्ट दिखायेगा.
- यहाँ पर आपको सर्च आइकॉन भी मिल जाता है जहाँ से आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस पर खोज सकते हैं.
- अगर आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको Sell का ऑप्शन मिल जाता है, इस ऑप्शन के द्वारा आप फेसबुक पर प्रोडक्ट बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कर सकते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट कैसे बेचें?
यदि आपके पास कोई भी नया या पुराना आइटम है जिसे आप बेचना चाहते हैं, या गाडी है या फिर आप घर किराये पर देना चाहते हैं या फिर बेचना चाहते हैं तो उसे फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्ट करके बेच सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना बहुत ही आसान है. आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आप फेसबुक ऐप को ओपन करें और इसमें अपनी फेसबुक ID को Login करें.
2. अब Marketplace आइकॉन पर क्लिक करके फेसबुक मार्केटप्लेस पर आ जाइए.
3. यहाँ पर Sell का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
4. आप क्या बेचने के लिए लिस्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, जैसे कोई आइटम, गाडी या फिर मकान.
5. अब आपको प्रोडक्ट की सारी जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि –
- प्रोडक्ट की इमेज (अधिकतम 10 इमेज आप अपलोड कर सकते हैं)
- प्रोडक्ट का टाइटल
- प्रोडक्ट की प्राइस
- प्रोडक्ट की केटेगरी
- प्रोडक्ट की कंडीशन, यानि कि आपका प्रोडक्ट किस स्थिति में है
- और डिस्क्रिप्शन
6. नीचे आपको Advance Listing का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपनी लोकेशन सेट कर सकते हैं, टैग add कर सकते हैं, शिपिंग पर ऑफर दे सकते हैं और भी बहुत ऑप्शन आपको यहाँ पर मिलते हैं.
7. यह सब इनफार्मेशन भरकर आप सबसे ऊपर Publish कर क्लिक करें.
इतना करते ही फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो जायेगा, अब अगर किसी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपसे messanger पर मैसेज भेजकर संपर्क कर सकता है. आप चाहें तो अन्य ग्रुप में भी अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं, जिससे कि प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ेगी.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक्री कैसे बढ़ाएं
फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए आप निम्नलिखित कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- हमेशा ऐसे ही प्रोडक्ट बेचने के लिए लिस्ट करें जो फेसबुक की Commercial Policy का पालन करते हैं.
- अपने प्रोडक्ट के अनुकूल केटेगरी का चुनाव करें.
- टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग में प्रोडक्ट से सम्बंधित कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
- प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी वाले इमेज ही अपलोड करें.
- ग्राहकों से अच्छे से बात करें और उनकी हर समस्या को हल करें.
- Relevant फेसबुक ग्रुप में प्रोडक्ट को शेयर करें.
- Facebook Ads चलाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट बेचने के फायदे
फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट बेचने के आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं, इसके कुछ प्रमुख फायदों के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.
- आप बिना किसी वेबसाइट के अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं.
- फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए GST की आवश्यकता नहीं होती है.
- आप अपने किसी भी प्रकार के नए या पुराने आइटम को फेसबुक मार्केटप्लेस के द्वारा बेच सकते हैं.
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट लिस्टिंग बिल्कुल फ्री है.
- आप जो प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं उसे अपने दोस्तों के साथ या फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते हैं.
- आप Messanger पर डायरेक्ट अपने ग्राहकों से बात करके उनका विश्वास जीत सकते हैं.
- आप केवल अपने मोबाइल फोन के द्वारा फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कर सकते हैं.
- मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट यूजर की पसंद के अनुसार दिखाये जाते हैं जिससे प्रोडक्ट के बिकने की संभावना बढ़ जाती है.
क्या फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीदना सुरक्षित है?
फेसबुक मार्केटप्लेस किसी अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साईट जितना ही सुरक्षित है, लेकिन फेसबुक मार्केटप्लेस में आपके साथ स्कैम भी हो सकता है इसलिए आपको हमेशा जागरूक होकर फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीददारी करनी चाहिए. फेसबुक मार्केटप्लेस से सुरक्षित तरीके से खरीददारी करने के लिए कुछ टिप्स निम्नलिखित है.
- आप जिस विक्रेता से खरीददारी कर रहे हैं उसके बारे में अच्छे से जानें, इसके लिए आप उसकी प्रोफाइल चेक कर सकते हैं.
- विक्रेता से messanger में बात करें और प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें.
- हमेशा उन सौदों के बारे में सावधान रहें जो बहुत कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाले आइटम ऑफर कर रहे हैं. ऐसा प्रोडक्ट खरीदने से पहले आप हमेशा व्यक्तिगत रूप से मिलें और आइटम का निरीक्षण करें.
- जिससे आप खरीददारी कर रहे हैं उसे कभी भी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन नहीं दें, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट जानकारी.
- जिस व्यक्ति से आप खरीददारी कर रहे हैं यदि उसके बारे में आपको कुछ भी संदेह है तो इसकी रिपोर्ट फेसबुक को करने में कभी भी संकोच ना करें.
FAQ: Facebook Marketplace Kya Hai
Q – क्या फेसबुक और फेसबुक मार्केटप्लेस एक ही है?
जी नहीं, फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जबकि फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक के अन्दर एक सुविधा है जो यूजर को अपने लोकल एरिया में प्रोडक्ट बेचने और खरीदने की अनुमति देता है.
Q – क्या फेसबुक मार्केटप्लेस फीस लेता है?
फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट लिस्ट फ्री में कर सकते हैं लेकिन फेसबुक प्रत्येक बिक्री पर 5% शुल्क लेता है.
Q – फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करने के लिए यूजर की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
यह लेख भी पढ़ें –
- फेसबुक मार्केटिंग क्या है
- फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें
- फेसबुक पेज कैसे बनायें
- फेसबुक ग्रुप कैसे बनायें
- फेसबुक ग्रुप में मेंबर कैसे बढ़ाएं
- फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाएं
- फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमायें
अंतिम शब्द,
फेसबुक मार्केटप्लेस विक्रेता के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर वह अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके अपने बिज़नस को बढ़ा सकता है. फेसबुक पर आप किसी भी प्रकार के आइटम की लिस्टिंग कर सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करना वाकई बहुत आसान है.
तो दोस्तों यह थी फेसबुक मार्केटप्लेस की पूरी जानकारी, हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Facebook Marketplace Kya Hai को अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें.
यदि अभी भी आपके मन में फेसबुक मार्केटप्लेस को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. और अगर इस आर्टिकल से आपको फायदा मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.