Content Creator क्या होता है और कंटेंट क्रिएटर कैसे बने?

इस ऑनलाइन दुनिया में हम Content Creator शब्द को आमतौर पर सुनते हैं, आप चाहे YouTube पर कोई विडियो देखो या सोशल मीडिया को स्क्रोल करो आपको कंटेंट क्रिएटर शब्द कहीं ना कहीं सुनने को जरुर मिल जायेगा, पर क्या आप जानते हैं आखिर यह कंटेंट क्रिएटर क्या होता है, कंटेंट क्रिएटर कैसे बने और कंटेंट क्रिएटर बनकर पैसे कैसे कमाए.

यदि आप कंटेंट क्रिएटर के बारे में अब तक अंजान हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आये हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Content Creator की पूरी जानकारी देने वाले हैं.

YouTube Channel
Telegram Group

अगर कंटेंट क्रिएटर को आसान भाषा में समझें तो ऐसे व्यक्ति जो किसी भी माध्यम के द्वारा कंटेंट बनाकर पब्लिश करते हैं उसे कंटेंट क्रिएटर कहते हैं. कंटेंट क्रिएटर अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म की मदद से उपयोगी कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं.

चूँकि कंटेंट की हमेशा डिमांड रहती है इसलिए कंटेंट क्रिएटर समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. चाहे आप कोई पुस्तक पढ़ते हैं, टीवी सीरियल देखते हैं, मूवी देखते हैं या इन्टरनेट पर कोई कंटेंट कंज्यूम करते हैं वह सभी कंटेंट क्रिएटर के द्वारा ही शेयर किये गए होते हैं.

कंटेंट क्रिएटर को अच्छी प्रकार से समझने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.

कंटेंट क्रिएटर का मतलब (Content Creator Meaning in Hindi)

Content Creator का सीधा मतलब होता है किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाने वाला व्यक्ति. कंटेंट क्रिएटर को हिंदी में सामग्री निर्माता भी कहते हैं.

सोशल मीडिया, YouTube, ब्लॉग, पॉडकास्ट आदि प्लेटफ़ॉर्म पर आप जो भी कंटेंट Consume करते हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो जैसे इमेज, विडियो, ऑडियो या टेक्स्ट के फॉर्म, इन सभी कंटेंट बनाने वाले व्यक्ति को ही कंटेंट क्रिएटर कहते हैं. और उस कंटेंट को बनाने की प्रोसेस कंटेंट क्रिएशन कहलाती है.

Content Creator क्या होता है?

एक कंटेंट क्रिएटर वह व्यक्ति होता है जो किसी भी माध्यम के द्वारा इनफार्मेशन, एजुकेशन या मनोरंजन से सम्बंधित कंटेंट बनाता है. जिस व्यक्ति को किसी भी फील्ड में अच्छी नॉलेज है, या फिर जो अपने कंटेंट से दर्शकों का मनोरंजन कर सकता है, वह कंटेंट क्रिएटर बन सकता है.

कंटेंट उसे कहते हैं जिसे देखकर, सुनकर और पढ़कर हम किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करते हैं या अपना मनोरंजन करते हैं. आप सोशल मीडिया पर कोई विडियो या इमेज देखते हैं, ब्लॉग पढ़ते हैं, यूट्यूब पर विडियो देखते हैं, पॉडकास्ट सुनते हैं यह सभी कंटेंट के प्रकार ही हैं और इन कंटेंट को बनाने वाले लोगों को कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है.

कंटेंट क्रिएटर अपना ओरिजिनल कंटेंट बनाकर उसे किसी एक प्लेटफ़ॉर्म में अपलोड करते हैं और जब उनके कंटेंट को Consume करने वाले ऑडियंस बढ़ जाते हैं तो वे अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं.

कंटेंट क्रिएशन क्या होता है?

जब कोई Content Creator कंटेंट बनाता है तो उसके कंटेंट बनाने की प्रोसेस को ही कंटेंट क्रिएशन कहा जाता है. कंटेंट क्रिएशन में आपको ऐसा कंटेंट बनाना होता है जो आपके ऑडियंस के सभी सवालों का संतोषपूर्ण जवाब दे सके या आपके ऑडियंस को भरपूर मनोरंजन प्रदान कर सके.

कंटेंट क्रिएटर कौन होते हैं?

पहले के समय में कंटेंट क्रिएटर केवल अखबारों, टीवी चैनलों और मूवीज तक ही सीमित थे, लेकिन अब इन्टरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण कंटेंट क्रिएटर की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि आज कंटेंट को पब्लिश करने के अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं.

अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट पब्लिश करने वाले कंटेंट क्रिएटर को अलग अलग नामों से जाना जाता है. नीचे हमने आपको कुछ सबसे लोकप्रिय और प्रमुख कंटेंट क्रिएटर के बारे में बताया है.

ब्लॉगर (Blogger) – ऐसे कंटेंट क्रिएटर जो ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करते हैं उन्हें ब्लॉगर कहते हैं. ब्लॉगर टेक्स्ट के रूप में कंटेंट को लोगों तक पहुंचाते हैं. जैसे कि मैं ब्लॉगर हूँ और अपने ब्लॉग के द्वारा आप लोगों तक इनफार्मेशन पहुंचा रहा हूँ. इसी प्रकार से आप इन्टरनेट पर जितने भी ब्लॉग पढ़ते हैं उन सभी को ब्लॉगर कहते हैं.

यूट्यूबर (YouTuber) – जो कंटेंट क्रिएटर YouTube पर विडियो अपलोड करके लोगों तक इनफार्मेशन पहुंचाते हैं या फिर लोगों का मनोरंजन करते हैं ऐसे कंटेंट क्रिएटर को YouTuber कहा जाता है. YouTuber विडियो के रूप में कंटेंट बनाते हैं. आज के समय में बहुत अधिक संख्या में YouTuber हैं.

सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर (Social Media Influencer) – एक सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर भी कंटेंट क्रिएटर कहलाता है. आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शॉर्ट विडियो, इमेज, ग्राफ़िक आदि के रूप में जो कंटेंट देखते हैं उन कंटेंट को पब्लिश करने वाला कंटेंट क्रिएटर Social Media Influencer कहलाता है.

पॉडकास्टर (Podcaster) – ऐसे कंटेंट क्रिएटर जो इन्टरनेट पर ऑडियो फाइल के रूप में कंटेंट शेयर करते हैं उन्हें पॉडकास्टर कहते हैं. आप KukuFM, Pocket FM, Anchor.fm आदि प्लेटफ़ॉर्म पर जो ऑडियो सुनते हैं उन ऑडियो फाइल को अपलोड करने वाले क्रिएटर को पॉडकास्टर कहा जाता है.

टीवी सीरियल निर्माता, फिल्म निर्माता, अखबार लेखक, पुस्तक लेखक यह सभी कंटेंट क्रिएटर कहलाते हैं. क्योंकि यह अलग अलग माध्यमों से एजुकेशन या मनोरंजक कंटेंट शेयर करते हैं.

कंटेंट क्रिएटर कैसे बने (Content Creator Kaise Bane)?

जिस व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में नॉलेज है, या फिर जो दर्शकों का मनोरंजन कर सकता है, वह Content Creator बन सकता है. कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. हालाँकि कंटेंट क्रिएटर बनाना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति के पास नॉलेज या कुछ स्किल है वह कंटेंट क्रिएटर बन सकता है. कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

#1. Niche सेलेक्ट करें

कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए Niche चुनना बेहद आवश्यक होता है. Niche एक केटेगरी या टॉपिक होता है जिससे सम्बंधित कंटेंट आप शेयर करेंगें. आपको ऐसी निच सेलेक्ट करनी चाहिए जिसमें आपको खुद भी इंटरेस्ट हो और आपको उस निच की अच्छी नॉलेज भी हो, इससे आपको कंटेंट बनाते समय बोरियत महसूस नहीं होगी.

उदाहरण के लिए टेक्नोलॉजी, हेल्थ, फिटनेस, डिजिटल मार्केटिंग, एंटरटेनमेंट आदि सभी निच हैं.

#2. प्लेटफ़ॉर्म चुनें

जब आप Niche Decide कर लेते हैं तो उसके बाद आपको एक प्लेटफ़ॉर्म को सेलेक्ट करना पड़ता है जहाँ पर आप कंटेंट शेयर करेंगें. कंटेंट पब्लिश करने के लिए अनेक सारे प्लेटफ़ॉर्म हैं जैसे कि सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल आदि.

आप ऐसे प्लेटफ़ॉर्म में कंटेंट को पब्लिश करें जहाँ पर आपके निच की अधिक ऑडियंस होगी, तभी आप विभिन्न तरीकों से अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. उदाहरण के रूप में यदि आपकी निच गेमिंग है तो कंटेंट शेयर करने के लिए फेसबुक और YouTube आपके लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हो सकता है. इसी प्रकार से आप अपने निच के अनुसार किसी एक प्लेटफ़ॉर्म को सेलेक्ट करें.

#3. कंटेंट का फॉर्मेट सेलेक्ट करें

कंटेंट प्लेटफार्म सेलेक्ट करने के बाद कंटेंट फॉर्मेट भी सेलेक्ट करना है. जैसे कि आप YouTube पर कंटेंट शेयर करना चाहते हैं तो आपको विडियो कंटेंट बनाना पड़ेगा, इसी प्रकार से ब्लॉग के लिए टेक्स्ट कंटेंट बनाना पड़ेगा और सोशल मीडिया के लिए इमेज, ग्राफ़िक्स या विडियो कंटेंट बनाना होगा. अगर आप कंटेंट को सही फॉर्मेट में डिलीवर नहीं करेंगें तो आपके पास ऑडियंस नहीं बनेगी.

#4. उपयोगी कंटेंट बनायें

कंटेंट पब्लिश करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करने के बाद आपको उपयोगी कंटेंट बनाना शुरू करना है. उपयोगी कंटेंट का मतलब ऐसे कंटेंट से है जिससे ऑडियंस को कुछ फायदा पहुंचें, और वह आपके कंटेंट को लाइक, कमेंट और शेयर करें. जब अप उपयोगी कंटेंट शेयर करेंगें तभी लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगें और आपसे जुड़ेंगे.

#5. नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें

कंटेंट क्रिएटर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तभी उनके पास ऑडियंस बिल्ड होती है. अगर आपके काम में निरंतरता नहीं है तो आप एक कंटेंट क्रिएटर नहीं बन सकते हैं. क्योंकि ऑडियंस ऐसे क्रिएटर के कंटेंट को कंज्यूम करती है जो उन्हें रेगुलर कंटेंट प्रोवाइड करवाते हैं.

तो इन कुछ बेसिक स्टेप को फॉलो करके अपने कंटेंट क्रिएटर जर्नी की शुरुवात कर सकते हैं.

कंटेंट क्रिएटर बनकर पैसे कैसे कमाए?

एक Content Creator अपने कंटेंट को विभिन्न प्रकार से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकता है. आज की तारीख में सबसे अधिक कमाई कंटेंट क्रिएटर ही करते हैं. कंटेंट क्रिएटर बनकर पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपनी ऑडियंस बिल्ड करनी होगी तभी आप पैसे कमा सकते हैं.

जैसे कि आप ब्लॉगर हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना होगा, इसी प्रकार YouTube विडियो पर व्यूज लाने होंगें और सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने होंगें तभी आप पैसे कमा सकते हैं. कंटेंट क्रिएटर निम्नलिखित प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.

#1. Ad Network से

अधिकतर कंटेंट क्रिएटर की कमाई का सबसे प्रमुख श्रोत Ad Network होता है, क्योंकि एड् नेटवर्क के द्वारा कंटेंट क्रिएटर Consistence कमाई करते हैं. जैसे कि आप ब्लॉग लिखते हैं तो आप गूगल एडसेंस, Media.net या अन्य एड् नेटवर्क के द्वारा अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं.

इसी प्रकार से YouTube चैनल पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन दिखाकर कमाई कर सकते हैं. फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

#2. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

आप अपनी Niche से सम्बंधित एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना होता है, आपको बस अपनी निच से सम्बंधित प्रोडक्ट को अपनी ऑडियंस को Suggest करना होता है और जब भी कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

#3. स्पॉन्सरशिप के द्वारा

जब आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस बन जाती है तो बहुत सारी कंपनियां आपसे पेड प्रमोशन के लिए संपर्क करती हैं. आपको उन कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने कंटेंट के द्वारा प्रमोट करना होता है, और बदले में आप उनसे अपने अनुसार पैसे चार्ज करते हैं. कई सारे कंटेंट क्रिएटर एक स्पॉन्सरशिप का 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक चार्ज करते हैं.

#4. अपने प्रोडक्ट बेचकर

आप जिस Niche पर कंटेंट शेयर करते हैं आपकी ऑडियंस उस निच पर आपको एक्सपर्ट समझती है और खुद आपको भी उस निच की काफी नॉलेज हो जाती है. इसलिए आप अपनी निच से समबन्धित कोई भी डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बना सकते हैं और अपनी ऑडियंस को पप्रोडक्ट बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#5. अपनी सर्विस देकर

आप अपनी निच से सम्बंधित सर्वर देकर भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि माना आप डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित कंटेंट शेयर करते हैं तो SEO, पेड एडवरटाइजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि सर्विस अपनी ऑडियंस को प्रोवाइड करवा सकते हैं.

FAQ: Content Creator in Hindi

Q – कंटेंट क्रिएटर का काम क्या है?

कंटेंट क्रिएटर उपयोगी कंटेंट अपनी ऑडियंस तक पहुंचाते हैं जिससे कि उनके उद्देश्य पूरे हो सके.

Q – कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए आपके पास कुछ नॉलेज या स्किल होनी चाहिए जिससे सम्बंधित कंटेंट आप बना सकते हैं और उस कंटेंट को विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

Q – कंटेंट क्रिएटर का उदाहरण क्या है?

एक ब्लॉगर, पॉडकास्टर, YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर, ऑनलाइन प्रकाशक, पुस्तक लेखक, फिल्म निर्माता आदि सभी कंटेंट क्रिएटर कहलाते हैं.

Q – कंटेंट क्रिएटर कितने पैसे कमाते हैं?

कंटेंट क्रिएटर कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर depend करता है कि उनके कंटेंट को कन्जूम करने वाले Consumer कितने हैं. जिस क्रिएटर के पास जितने अधिक Consumer होंगें वह उतनी ही ज्यादा कमाई कर सकता है. कई क्रिएटर लाखों रूपये की कमाई हर महीने करते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Content Creator क्या होता है, कंटेंट क्रिएटर कैसे बने और कंटेंट क्रिएटर बनकर पैसे कैसे कमाए के बारे में कम्पलीट जानकारी दी है. यह आप भी इस ऑनलाइन जमाने में अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं और अपने नॉलेज को लोगों तक पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कंटेंट क्रिएटर को लेकर कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके सारे डाउट दूर करने की कोशिस करेंगें. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment