Blog Ke Liye Free Image कहाँ से डाउनलोड करें – 10+ वेबसाइट

एक ब्लॉग को आकर्षक बनाने के लिए इमेज बहुत महत्वपूर्ण होती हैं इससे ब्लॉग की खूबसूरती भी बढ़ती है, और यूजर को कंटेंट समझने में भी आसानी होती है. लेकिन अधिकतर नए ब्लॉगर के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होती है कि वह अपने Blog Ke Liye Free Image कहाँ से डाउनलोड कर सकता है जिससे कि कॉपीराइट का Issue ना आये.

अगर आपके सामने भी इसी प्रकार की समस्या है तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं, क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको 10 से भी अधिक वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में ढेर सारे कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. मैं भी खुद अपने ब्लॉग के लिए यहीं से इमेज डाउनलोड करता हूँ.

YouTube Channel
Telegram Group

तो चलिए दोस्तों सीधे आते हैं अपने लेख में, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कॉपीराइट फ्री इमेज क्या है.

Copyright Free Image क्या है

“Copyright Free Image ऐसे Images होते हैं जिन पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं होता है, आप इन Images को इन्टरनेट से डाउनलोड करके अपने वेबसाइट या किसी अन्य प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं.”

सभी कॉपीराइट फ्री इमेज या विडियो Creative Commons License के अंतर्गत आते हैं, इन्हें CCO या पब्लिक डोमेन इमेज भी कहते हैं. आप इन इमेज को एडिट या बिना एडिट किये कमर्शियल या नॉन कमर्शियल उपयोग कर सकते हैं.

लेकिन इसके विपरीत कॉपीराइट मटेरियल या कॉपीराइट इमेज ऐसे इमेज को कहते हैं जिन पर किसी अन्य व्यक्ति का अधिकार होता है, और बिना उस व्यक्ति की अनुमति के उस इमेज को किसी भी प्रकार से उपयोग में नहीं लाया जा सकता है.

जैसे अगर आप कोई फोटो खींचते हैं तो उस फोटो पर आपका कॉपीराइट होता है, कोई भी व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के उस फोटो को कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के उस फोटो को इस्तेमाल करता है, तो आप उस पर कानूनी कारवाही कर सकते हैं.

इन्टरनेट पर आपको किसी भी एक टॉपिक पर ढेर सारे इमेज मिल जायेंगे, पर आप इन सब को कमर्शियल रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन सभी Images पर Copyright का अधिकार किसी अन्य के पास होता है. बिना कॉपीराइट की जानकारी देखे किसी भी इमेज का कमर्शियल इस्तेमाल करना आपको सजा भी दिलवा सकता है.

Blog पर कॉपीराइट मटेरियल का इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग पर AdSense Approval भी नहीं मिलता है और आपके ब्लॉग पर Strick भी पड़ सकती है. इसलिए ब्लॉग में हमेशा कॉपीराइट फ्री मटेरियल का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Royalty Free Image क्या हैं

Royalty Free टर्म को भी आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन ये कॉपीराइट से बिल्कुल अलग होते हैं. रॉयल्टी फ्री इमेज का इस्तेमाल आप फ्री में नहीं कर सकते हैं, इन्हें आपको एक बार खरीदना पड़ता है और फिर आप कई बार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

रॉयल्टी फ्री इमेज को खरीद लेने से इसका कॉपीराइट आपके पास नहीं आता है बल्कि इसका कॉपीराइट इमेज ओनर के पास ही रहता है, आप केवल इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक ओर जहाँ कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार से कर सकते हैं लेकिन रॉयल्टी फ्री इमेज को आप एडिट करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. और साथ में ही इमेज का इस्तेमाल करने पर आपको ओनर को क्रेडिट भी देना होता है. Royalty Free Image को आप ShutterStock, iStock जैसी वेबसाइटों से खरीद सकते हैं.

अपने ब्लॉग पर कमर्शियल यूज़ के लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए.

Blog Ke Liye Free Image Website List

अब तक आपको अच्छी प्रकार से कॉपीराइट फ्री इमेज के बारे में समझ आ गया होगा. तो चलिए अब मैं आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जहाँ से आप कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं.

1 – Pixabay

pixabay

Pixabay मेरी सबसे पसंदीदा वेबसाइट है मैं अपने ब्लॉग के लिए अधिकतर इमेज Pixabay से ही डाउनलोड करता हूँ. Pixabay में आपको लगभग हर टॉपिक पर ढेर सारे High resolution वाले कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाते हैं. जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं.

इमेज के अलावा आप Pixabay से कॉपीराइट फ्री म्यूजिक, विडियो, वेक्टर और illustrations डाउनलोड कर सकते हैं और उनको कमर्शियल यूज़ में ले सकते हैं.

2 – Unsplash

Unsplash

Pixabay के बाद दूसरा नाम आता है Unsplash का. Unsplash भी एक बहुत बढ़िया वेबसाइट है फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए. यहाँ से आप अपने ब्लॉग कंटेंट के हिसाब से अच्छे – अच्छे फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. ट्रेवल, ब्यूटी जैसे निच के लिए यह सबसे बेस्ट वेबसाइट है.

3 – Pixels

Pixels भी कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट है, यहाँ पर भी आपको हजारों सुन्दर कॉपीराइट फ्री इमेज अपने ब्लॉग कंटेंट के अनुसार मिल जायेंगे.

4 – Foodies Feed

Foodies Feed

अगर आपका ब्लॉग कुकिंग से सम्बंधित है तो Foodies Feed आपके लिए फ्री इमेज डाउनलोड करने की एक बेस्ट वेबसाइट है. इस वेबसाइट में आपको हर प्रकार के भोजन या पेय पदार्थों की इमेज मिल जायेगी. Food Blogger एक बार इस वेबसाइट को जरुर Try करें.

5 – Pic Jumbo

Pic Jumbo वेबसाइट में आपको अलग – अलग केटेगरी में ढेर सारे कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाते हैं. इस वेबसाइट के इमेज की Quality भी अच्छी होती है. Pic Jumbo वेबसाइट को साल 2013 में Viktor Hanacek नाम के फोटोग्राफर ने बनाया था.

6 – Designers Pics

Designers Pic वेबसाइट से आप फ्री में High Quality इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग या अन्य प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करने पर आपको किसी प्रकार का Attribution नहीं देना पड़ता है.

7 – Stock Snap

कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए Stock Snap एक लोकप्रिय वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर प्रतिदिन लगभग 1000 से भी अधिक इमेज अपलोड की जाती है.

8 – Split Shire

Split Shire से आप कॉपीराइट फ्री इमेज और विडियो डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें सभी इमेज High resolution की होती है. इस वेबसाइट को Daniel Nanescu नाम के वेब डिज़ाइनर से बनाया है.

9 – Needpix

Needpix पर आप अलग – अलग केटेगरी के अनेक सारे कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं, इस वेबसाइट में आपको सुन्दर और आकर्षक इमेज मिलेंगी.

10 – Morgue File

Morgue File एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति इमेज को अपलोड कर सकता है ताकि दुसरे लोग उसका फ्री में इस्तेमाल कर सकें. इस वेबसाइट में 3 लाख से भी अधिक फ्री इमेज मौजूद हैं जिन्हें आप अपने ब्लॉग या किसी अन्य कामों के लिए कमर्शियल यूज़ में ले सकते हैं.

अगर आपको इन 10 वेबसाइट में भी अपने मतलब की इमेज नहीं मिलती है तो कुछ और वेबसाइट हैं जहाँ से आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते हैं, जिनकी लिस्ट मैंने नीचे आपको दी है.

  1. Freerang Stock
  2. Max Pixel
  3. Gratisography
  4. Stokpic
  5. Stocksy
  6. Freepik

ऊपर बताये गए सभी वेबसाइटों से आप अपने ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं और बिना संकोच के अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह लेख भी आपको पसंद आ सकते हैं –

अंतिम शब्द

आप अपने ब्लॉग पर हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का ही इस्तेमाल करें, इन Images का इस्तेमाल करने से आपको कभी भी कोई समस्या नहीं आएगी. आप चाहें तो रॉयल्टी फ्री इमेज को खरीदकर भी अपने ब्लॉग या किसी अन्य प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको काफी सारी Restriction भी होती हैं.

इस लेख में इतना ही. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप भी अपने Blog Ke Liye Free Image डाउनलोड कर सकते हैं. आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

2 thoughts on “Blog Ke Liye Free Image कहाँ से डाउनलोड करें – 10+ वेबसाइट”

  1. देवेंद्र जी नमस्कार, आपके लेख काफी अच्छे, रोचक और जानकारियों से भरपूर हैं। मैं जानना चाहता हूं कि आपने Copyright Free Images पाने के लिए जो websites बताए हैं, उनमें से कई में मैने अपने लेख के लिए Images Search करने की कोशिश की, लेकिन मुझे Images मिला नहीं। Pixabay में images के ऊपर watermarks लगे रहते हैं। ऐसे में Free Images पाने के लिए क्या करें।
    संजय दुबे

    Reply
    • आप iStock वाले इमेज डाउनलोड ना करें, वहाँ नीचे पर कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाते हैं

      Reply

Leave a Comment