ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें (Blog Ke Liye Article Kaise Likhe)

Blog Ke Liye Article Kaise Likhe: अधिकतर नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के SEO में, Theme डिजाइन करने में या अन्य किसी कामों में बहुत अधिक समय लगाते हैं. क्योकि उन्हें लगता है अच्छा SEO करने से, अच्छा डिजाईन बनाने से ही एक ब्लॉग सफल होता है, और अधिकतर ब्लॉगर यहीं पर सबसे बड़ी गलती करते हैं.

ब्लॉग के लिए SEO भी जरुरी है लेकिन उससे भी पहले एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है ब्लॉग का कंटेंट. आपने कंटेंट का SEO तो बहुत अच्छे से कर लिया पर अगर पढने वाले को मजा ही न आये तो शायद ही वह आपके ब्लॉग पर दुबारा लौट कर आएगा.

YouTube Channel
Telegram Group

जब मैंने ब्लॉग शुरू किया तो मुझे भी यही लगता था कि SEO करने से ही Blogging में सफलता प्राप्त कर सकते हैं पर आगे चलकर चीजें सीखता रहा और पता चला कि एक अच्छा ब्लॉगर अपना कंटेंट बनाने में सबसे अधिक समय लगाता है और फिर शेष समय अन्य कामों में. Google का भी कहना है “Content is King”.

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखेंइस आर्टिकल को पढने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतर कंटेंट बना सकते हो और अपने पाठकों का भरोसा जीत सकते हो.

आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा मैंने इसमें आपको स्टेप वाइज 10 ऐसी टिप्स बताई हैं जिनकी मदद से आपको कंटेंट बनाने में सहायता मिलेगी. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?

मैंने अपना ऑनलाइन करियर कंटेंट राइटिंग से ही शुरू किया था, और कई ब्लॉग के लिए मैं आर्टिकल लिख चुका हूँ. इसलिए मैंने कोशिस की है कि आपको सबसे बेहतर टिप्स दे सकूँ. इस लेख में बताये गए सभी टिप्स को मैं खुद भी फॉलो करता हूँ.

एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए 10 सबसे बेस्ट टिप्स निम्नलिखित है-

1 – लिखने से पहले रिसर्च करें

सर्वप्रथम आप किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले कंटेंट रिसर्च कर लीजिये. जिस भी टॉपिक पर आप अपना आर्टिकल लिख रहें उससे सम्बंधित 5 से 10 टॉप ब्लॉग को पढ़ें और उन ब्लॉग से प्राप्त सभी इनफार्मेशन आप नोट कर लीजिये. आप जिनती गहराई से रिसर्च करेंगे, उतनी अधिक इनफार्मेशन आप इकठ्ठा कर सकते हैं. इसलिए अपने 2 से 3 घंटे कंटेंट रिसर्च के लिए दें.

2 – नयी इनफार्मेशन लिखें 

रिसर्च के दौरान कुछ जरुरी और नयी इनफार्मेशन को लेना न भूलें, जिससे कि आपके पाठक को कुछ नया सीखने को भी मिलेगा. आप ही खुद पाठक के द्रष्टिकोण से सोचिये आपको किस ब्लॉग को पढने में मजा आएगा, जहाँ पर कुछ नयी इनफार्मेशन हो या जहाँ पर ऐसी इनफार्मेशन हो जिसके बारे में आप पहले से जानते हों? सभी का जवाब होगा कि जहाँ नयी इनफार्मेशन हो.

इसलिए कुछ नयी इनफार्मेशन को आर्टिकल में लिखने से पाठकों को लगता है कि इस ब्लॉग में कुछ सीखने को मिलता हैं और वह बार – बार आपके ब्लॉग में आना पसंद करेंगे. जैसे अगर आप इन्टरनेट पर अपना आर्टिकल लिख रहे हो तो उसमे ऐड कर सकते हो – इन्टरनेट पर पहली वेबसाइट 1991 में बनी.

3 – पाठकों को सही इनफार्मेशन दें 

अपने पाठकों का भरोसा जीतने के लिए आर्टिकल लेखन में यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है. अपने आर्टिकल में कोई भी गलत जानकारी न दें. एक भी गलत जानकारी देने से पाठकों का आप पर से भरोसा उठ जायेगा और फिर वह कभी भी आपके ब्लॉग में आना पसंद नहीं करेगा.

4 – लिखने से पहले ब्लूप्रिंट बना ले 

ऊपर बताये गए तीन स्टेप में आपने आर्टिकल के लिए पूरी रिसर्च कर ली है तो, रिसर्च करने के बाद आपको आर्टिकल का Blueprint बना लेना है. ब्लूप्रिंट का मतलब होता है कि आपको अपने आर्टिकल में किन – किन चीजों के बारे में लिखना है उसकी सारी लिस्ट बना लें.

ब्लूप्रिंट बनाने से आपको यह फायदा मिलेगा कि लिखते समय ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और आप बहुत कम समय में एक बेहतर आर्टिकल तैयार कर सकते हैं.

5 – एक कम्पलीट आर्टिकल लिखें 

एक कम्पलीट आर्टिकल उसे कहते हैं, जिसमे पूरी इनफार्मेशन होती है. आधी अधूरी जानकारी किसी भी पाठक को पसंद नहीं आती है एक कम्पलीट आर्टिकल लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  •  हमेशा कोशिस यह करनी चाहिए कि आपके सबसे कमजोर पाठक को भी आपका आर्टिकल समझ में आना चाहिए.
  • अपने आर्टिकल में अधिक से अधिक प्रश्नों का जवाब लिखना चाहिए. प्रश्नों को ढूढने के लिए आप Quora, गूगल सर्च जैसे प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग कर सकते हो.
  • आपका आर्टिकल यूनिक होना चाहिए, अगर आप अन्य लोगों के आर्टिकल को कॉपी – पेस्ट करके लिखते हैं तो आपके पाठक यह समझ जाते हैं.

6 – पहले पैराग्राफ को बेहतर लिखें 

अपने पहले पैराग्राफ को बेहतर बनायें. क्योंकि जब भी यूजर ब्लॉग पर आता है तो पहला पैराग्राफ ही तय करता है कि वह पूरे आर्टिकल को पढ़ेगा कि नहीं, इसलिए पहला पैराग्राफ बहुत महत्वपूर्ण होता है. अपने पहले पैराग्राफ को लिखते समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  • पहले पैराग्राफ में Suspense बनाकर रखिये – मैंने अधिकतर ब्लॉग में देखा है लोग अपने पहले पैराग्राफ में अपने आर्टिकल के बारे में खुल कर बता दे देतें हैं जो कि बिलकुल भी सही नहीं हैं, अगर पाठक को अपने सवालों का जवाब पहले पैराग्राफ में मिल जाते हैं तो वह कभी भी पुरे आर्टिकल को नहीं पढ़ेगा. इसलिए पहले पैराग्राफ में सस्पेंस बनाकर रखना जरुरी है.
  • प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग करें  पहले पैराग्राफ में हमेशा प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग करें जैसे कि क्या आप जानते हैं ,क्या आपको पता है. प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग करने से पाठक के मन में उत्तर जानने की इच्छा होती है और वह पुरे आर्टिकल को पढता है. आपने भी अधिकतर अच्छे ब्लॉग में देखा होगा कि पहले पैराग्राफ में हमेशा प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग करते हैं.
  • पाठकों के फायदे की बात करें – आप अपने पहले पैराग्राफ में पाठकों को बता सकते हैं कि इस पूरे आर्टिकल को पढने से उनको क्या फायदा मिलेगा.

7 – पाठकों का उत्साह बनाये रखें 

आर्टिकल लिखते समय एक ही बात को बार – बार न दोहराएँ , इससे पाठक बोर हो जायेंगे. पाठकों का उत्साह बनाये रखने के लिए सबसे जरुरी टिप्स यह है –

>> अपने आर्टिकल को ऐसा बनाओ कि पाठकों को लगे कि वह पढ़ नहीं रहे बल्कि बात कर रहे हैं. आपने ही खुद महसूस किया होगा कि यूट्यूब पर विडियो देखने में किसी ब्लॉग को पढने के मुकाबले ज्यादा मजा आता है क्योकि यूट्यूब में क्रिएटर बात करते हैं.

>> अपने आर्टिकल को कहानी की तरह लिखो. यह हमारा बचपन से स्वभाव रहा है कि किताबी ज्ञान हमें ज्यादा समय तक याद नहीं रहता है और कोई कहानी हमें कई सालों तक याद रहती है. अपने आर्टिकल को जितना हो सके कहानी की तरह बताओ अगर कोई वास्तविक जीवन का उदाहरण दे सकते हो वह आपके आर्टिकल को और बेहतर बनाएगा.

>> अपने आर्टिकल में पाठकों को भी शामिल करो. एक उच्च स्तर का लेखक हमेशा अपने आर्टिकल में पाठकों को भी शामिल करता हैं , जिससे पाठक कभी भी आर्टिकल को बीच में छोड़ कर नहीं जा सकते. पाठकों को अपने आर्टिकल में शामिल करने के लिए आप कुछ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं. जैसे – आप सोचिये अगर ये न हुआ होता तो क्या होता, आपको क्या लगा कि क्या हुवा होगा आदि.

8 – छोटे पैराग्राफ लिखें

पैराग्राफ छोटे – छोटे होने चाहिए, यह दिखने में भी बेहतर होता है और पढने में भी. इसके अलावा साइक्लोजीकल फैक्ट भी है , अगर पैराग्राफ बड़े होंगे तो पाठक को आर्टिकल देखकर ही पढने का मन नहीं करेगा और वह बिना पढ़े ब्लॉग से वापस चला जायेगा. इसलिए हमेशा पैराग्राफ को छोटा लिखें.

9 – बुलेट या नंबर का प्रयोग करें

आर्टिकल को आकर्षक बनाने के लिए आप जरुरी चीजों को बुलेट या नंबर के रूप में बता सकते हैं. बुलेट का प्रयोग करने से पाठक आर्टिकल पढने में बोर नहीं होता है और वह पढने का आनंद लेता है. बुलेट और नंबर का प्रयोग वही पर करना चाहिए जहाँ पर आपके पास एक टॉपिक के लिए अलग – अलग Point हों, जैसे फायदे, नुकसान, विशेषतायें, उपयोग आदि.

10 – आसान शब्दों का प्रयोग करें 

आर्टिकल में हमेशा आसान से आसान शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. बहुत से आर्टिकल में मैंने देखा है कि ब्लॉगर ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो समझ से परे होते हैं आपने भी जरुर ऐसे ब्लॉग पढ़ें होंगे जिसके कुछ शब्द या ब्लॉग की भाषा आपको समझ में नहीं आई होगी.

अब आप ही बताएं क्या आप उस ब्लॉग में वापस जाना चाहोगे? आपका भी जवाब होगा नहीं.

जहाँ पर पाठक को समझ में आया ही नहीं भला वह वहां क्यों जाना चाहेगा. इसलिए आपको आर्टिकल में आसान भाषा, आसान शब्दों का प्रयोग करना चाहिए.

तो दोस्तों यह थे वह सभी 10 टिप्स जिनको फॉलो करते हुए आप एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें –

अंतिम शब्द: Blog Ke Liye Article Kaise Likhe

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें (Blog Ke Liye Article Kaise Likhe). आप भी लेख में बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करके एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं, और अपने पाठकों का भरोसा जीत सकते हैं.

इस लेख में इतना ही उम्मीद करता हूँ यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. आप अपनी राय और प्रश्न हमें कमेंट बॉक्स में बता सजते हैं. और अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

Hey Friends, I am Devendra Rawat. I am Blogger|| Hinditechdr.com Blog बनाने का मेरा यही मकसद है कि Hindi Readers को Blogging, SEO, Internet आदि की सटीक जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करा सकूँ. मेरे Blog पर आने के लिए धन्यवाद ||

7 thoughts on “ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें (Blog Ke Liye Article Kaise Likhe)”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने ।
    मेरा एक प्रश्न है की मैं भी ब्लॉग बनाना चाहता हूँ कोशिश करूंगा बनाने की अगर नहीं बना तो क्या आप मदद कर सकेंगे ब्लाॅग बनाने में ?
    एक प्रश्न ओर ब्लाॅग फ्री वाला सही है क्या पैसे कमाने के लिए ?

    Reply

Leave a Comment