दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नाम की सख्त आवश्यकता होती है. डोमेन नाम आपकी ऑनलाइन पहचान होती है जिसके द्वारा लोग आपको इन्टरनेट पर पहचानते हैं. आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको Domain Name Kaise Kharide और BigRock Se Domain Kaise Kharide के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाला हूँ.
वैसे तो डोमेन नाम खरीदना बहुत आसान है लेकिन कई सारे लोगों को जो पहली बार डोमेन नाम खरीद रहे हैं उन्हें डोमेन नाम खरीदने में बहुत समस्या आती है. अगर आप भी पहली बार कोई डोमेन खरीद रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए डोमेन खरीदने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें और इसमें बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.
YouTube Channel |
Telegram Group |
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल.
डोमेन कैसे खरीदें?
अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए या फिर ऑनलाइन अपनी उपस्थिति बनाने के लिए अच्छा डोमेन नाम खरीदना बहुत महत्वपूर्ण होता है. डोमेन नाम कोई बहुत अधिक महंगा नहीं आता है. भारतीय रुपयों के अनुसार 500 से 1000 रूपये में एक टॉप लेवल डोमेन नाम एक साल के लिए मिल जाता है.
इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइटें हैं जहाँ से आप आसानी से डोमेन नाम खरीद सकते हैं. लेख में आगे हमने आपको डोमेन नाम खरीदने की पूरी प्रोसेस बताई है लेकिन उससे पहले यह जानना भी जरुरी है कि एक अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने. तो पहले हम एक अच्छा डोमेन नाम सेलेक्ट करने की कुछ टिप्स जानते हैं.
अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें?
एक अच्छा डोमेन नाम सेलेक्ट करने के लिए नीचे बताई गयी कुछ टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं.
- अपने बिज़नस या ब्लॉग की केटेगरी के अनुसार डोमेन नाम चुनें, यानि ऐसा डोमेन नाम को स्पष्ट रूप से आपके बिज़नस को परिभाषित करता है.
- डोमेन नाम अधिक लंबा ना रखें, कम शब्दों में डोमेन नाम रखने की कोशिस करें.
- किसी Popular डोमेन की कॉपी ना करें.
- हमेशा एक Top Level डोमेन नाम खरीदें.
- ऐसा डोमेन खरीदें जो लिखने, पढने और बोलने में आसान हो.
- 3 शब्दों से अधिक नाम वाला डोमेन ना खरीदें.
BigRock से डोमेन नाम कैसे खरीदें?
BigRock ICANN के द्वारा मान्यता प्राप्त एक शीर्ष डोमेन और वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी है जो छोटे बिज़नस, पेशेवरों और इंडिविजुअल के लिए डोमेन और होस्टिंग प्रदान करवाता है.
BigRock से आप बहुत ही सस्ते दामों पर Top Level Domain या Country Code Top Level Domain खरीद सकते हैं. BigRock से डोमेन नाम खरीदने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को स्टेप वाइज फॉलो करें.
स्टेप 1 – सबसे पहले आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके BigRock की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप 2 – यहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा, इसमें आप उस डोमेन नाम को टाइप करें जिसे कि आप खरीदना चाहते हैं और फिर Search Domain के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये.
स्टेप 3 – अब आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा, इसमें जिस डोमेन नाम को आपने सर्च किया है उस डोमेन नाम के जितने भी Domain Extension उपलब्ध होंगें वह सभी आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेंगें.
स्टेप 4 – आप जिस भी डोमेन एक्सटेंशन को खरीदना चाहते हैं उसके आगे बने ADD के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – अब साइड में My Cart वाले ऑप्शन में आपको डोमेन नाम की Total Price GST के साथ Show हो जायेगी, आप CHECKOUT वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये.
स्टेप 6 – अब आपको सेलेक्ट कर लेना है कि आप कितने साल के लिए डोमेन नाम खरीदना चाहते हैं और फिर से CHECKOUT पर क्लिक करें.
स्टेप 7 – इसके बाद आपके सामने BigRock में अकाउंट बनाने के लिए आपके सामने नीचे इमेज के अनुरूप एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, आप इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही – सही दर्ज करें. इस फॉर्म में आपको बेसिक जानकारी ही पूछी जाती है, अगर आपको यह फॉर्म भरने में कोई प्रॉब्लम आती है तो निम्नलिखित तरीके से फॉर्म को भर सकते हैं –
- First Name – अपना नाम इंटर करें.
- Last Name – अपना सरनाम इंटर करें.
- Email Address – अपनी Email ID को दर्ज करें.
- Password – एक पासवर्ड सेट कर लीजिये जिसके द्वारा आप अपने BigRock अकाउंट में Login कर लीजिये.
- Contact Information – इसमें आपको अपने पूरे एड्रेस को fill करना है, जैसे कि एड्रेस, कंट्री, स्टेट, सिटी, ZIP कोड.
- Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर इंटर करें. इससे BigRock की टीम किसी भी नयी अपडेट को सीधे कॉल करके आपको बता देती है.
- GST – अगर आपके पास GST नंबर है तो अपना GST नंबर भरें अन्यथा आप इसे ऐसे ही रहने दीजिये क्योंकि – यह optional है.
फॉर्म को सही सही भर लेने के बाद आप Privacy Protaction में Yes वाले बॉक्स को टिक करके Create Account पर क्लिक कर लीजिये.
स्टेप 8 – इस स्टेप में आपको Payment करनी है. पेमेंट करने के लिए आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Paytm, UPI आदि के ऑप्शन मिल जाते हैं, आप जिस भी Method से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर PAY NOW पर क्लिक करें.
स्टेप 9 – अंत में Payment Detail भरकर पेमेंट कम्पलीट कर लेनी है. जैसे ही पेमेंट प्रोसेस कम्पलीट होगी डोमेन नाम सफलतापूर्वक आपके BigRock अकाउंट में आ जायेगा.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से BigRock से डोमेन नाम खरीद सकते हैं. डोमेन नाम खरीदने के बाद आप अपने BigRock Account में Login करके डोमेन नाम को मैनेज कर सकते हैं.
यदि आर्टिकल पढ़कर डोमेन नाम खरीदने में आपको कोई समस्या आ रही है तो नीचे विडियो को भी देख सकते हैं.
FAQ: Domain Name Kaise Kharide
Q – डोमेन नेम की कीमत कितनी होती है?
अलग अलग डोमेन नाम एक्सटेंशन वाले डोमेन नाम की कीमत अलग अलग होती है. आमतौर पर डोमेन नाम 500 से लेकर 1 हजार रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से मिल जाते हैं.
Q – डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?
Q – डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?
इन्टरनेट पर डोमेन खरीदने के लिए ढेर सारी अच्छी वेबसाइटें हैं जैसे कि Godaddy, Bigrock, Namecheap, Hostinger आदि.
Q – क्या मुझे डोमेन चाहिए?
अगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं या वेब पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डोमेन नाम की सख्त जरुरत होगी.
Q – क्या BigRock से डोमेन खरीदना सुरक्षित है?
जी हाँ, BigRock से डोमेन नाम खरीदना सुरक्षित है, यह ICANN के द्वारा मान्यता प्राप्त एक डोमेन रजिस्ट्रार हैं.
यह लेख भी पढ़ें –
- Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदें
- Hostinger Hosting Review हिंदी में
- ब्लॉग का नाम क्या रखें
- होस्टिंग खरीदने के लिए बेस्ट कंपनी
- ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म
- DNS क्या होता है
- Name Server क्या होता है
अंतिम शब्द,
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने सीखा कि Domain Name Kaise Kharide और BigRock Se Domain Kaise Kharide. आप भी इस लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से BigRock कंपनी से डोमेन नाम खरीद सकते हैं.
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप डोमेन नाम खरीदना सीख गए होंगें और अब आपको डोमेन नाम खरीदने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य ब्लॉग पर नहीं जाना पड़ेगा.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें, अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और इसी प्रकार के आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें.